छोटी सी गलती हमारी जिंदगी को बर्बाद कर सकती है। इसी तरह कोई भी छोटा सा नकारात्मक विचार हमें कई दिनों तक परेशान कर सकता है। और एक छोटा सा अच्छा विचार हमारे निराशा को पल भर में दूर कर सकता है। इसी तरह से नेगेटिव लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए और positive ही लोगों को साथ रहना चाहिए ।अगर हमारे पास कोई भी धन दौलत ना और हमारे आसपास पोस्टिव लोग हैं तो हमारा आधा दुख दुर हो जाता है अच्छी सोच वाले लोग कभी भी कोई गलत बात नहीं करते ,और नेगेटिव सोच वाले लोग हमेशा दूसरों को डीमोटिवेट करते हैं। जब भी हम अपनी जिंदगी में परेशान होते हैं तो सकारात्मक सोच ही हमें आगे ले जाती है। जब हम कोई इस तरह का प्रेरणादायक लेख पढ़ते तो हमारा आत्मविश्वास और बढ़ जाता है, और निराशा दूर हो जाती है। इसलिए महान पुरुषों के सुविचार पढ़कर हम अपने अन्दर एक नई ऊर्जा भर सकते हैं, और हमारा उत्साह बढ़ सकता है। ऐसे ही विचार में आपके साथ लेकर आ रहे हो जिनको पढकर आप भी अपनी जिंदगी बदल सकते हैं ।हमेशा कोशिश करें सुविचार पढे और उन पर अमल भी करें। अच्छे विचार पढ़ने से हमारे दिमाग मे अच्छी ऊर्जा भर जाती है।अगर अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो हमेशा पोजिटिव सोच रखो ।
जैसा आप सोचोगे वैसा ही आप बन जाओगे यह एक बहुत बड़ा विज्ञान है। ब्रह्मांड में हमारे लिए वही तैयार कर रखा होता है ,जो हम सोचते हैं अगर हम गलत सोचेंगे तो गलत मिलेगा। अगर हम अच्छा सोचेंगे तो हमें अच्छा ही मिलेगा।
जैसा आप सोचोगे वैसा ही आप बन जाओगे यह एक बहुत बड़ा विज्ञान है। ब्रह्मांड में हमारे लिए वही तैयार कर रखा होता है ,जो हम सोचते हैं अगर हम गलत सोचेंगे तो गलत मिलेगा। अगर हम अच्छा सोचेंगे तो हमें अच्छा ही मिलेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Quotes 1
जिंदगी में सफल होने के लिए अच्छी किस्मत का होना भी जरूरी है, वरना मेहनत तो रिक्शा चलाने वाला भी सारा दिन करता है ...!!
Quotes 2
हर व्यक्ति का बुलंदियों को छूने के एक ख्वाब होता है ,लेकिन बुलंदियों को छूने के बाद पैर जमीन पर टिके रहें ,यही इंसान के चरित्र की असली ठहराव है।
Quotes 3
अगर किसी अच्छे इंसान से गलती हो जाए तो माफ कर दो क्योंकि सोना अगर कीचड़ में गिर जाए तब भी उसकी कीमत कम नहीं होती..!!
Quotes 4.
आसमान छूने की चाहत रखने वाले कभी पंख ना होने के बहाने नहीं करते..!!
Quotes 5
क्या लिखूं किताब में ,ना तुम मिले ना कहानी शुरू हुई...!!
Quotes 6
मै तेरे लिए वो किताब हूं जिसको तुमने पढ़ना तो शुरू किया पर कभी पूरा नहीं पढ़ा...!!
हम बेवजह नहीं बरसते ,जब गुस्सा आता है तब बहुत बरसते हैं...!!
Quotes 7
रूठ जाने के बाद गलती चाहे किसी की भी हो बात शुरू वही करता है जो बेपनाह मोहब्बत करता है...!!
Quotes 8
जागो उठो और तब तक ना रुको जब तक अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाएं..!!
Quotes. 9
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.
Quotes. 10
जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती ना की हो उसमें कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की है...!!
Quotes 11
भगवान ने इंसान को अपना जैसा बनाया है लेकिन दुर्भाग्य से इंसान ने भगवान को अपने जैसा बना डाला..!!
Quotes 12
काम वह करो जिसके लिए दिल और दिमाग दोनों गवाही देते हो...!!
Quotes 13
बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो, आगे सोचो विचारों पर किसी का कोई अधिकार नहीं..!!
Quotes 14
क्रोध एक अग्निकुंड है जो मनुष्य उसको वश में कर सकता है वह इस को बुझा भी सकता है, जो मनुष्य अग्नि को वश में नहीं कर सकता वह अपने आप को जला लेगा...!!
Quotes 15
वह सबसे बड़ा नास्तिक है, जो अपने आप में विश्वास नहीं रखता।
दिल के अल्फ़ाज़ ...
Motivational quotes in hindi उम्मीद करती हूँ अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छे लगा होंगे
आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
अगर मेरे Quotes में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी...
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share करे
0 टिप्पणियाँ