दिल के अल्फ़ाज़ ...motivational and sad quotes in hindi


मेरे दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से..उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने चाहने वालों और friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कही कोई कमी लगती हो. प्लीज comment में जरूर लिखें .
All types quotes in hindi love, betrayal and motivational quotes with image 
Quotes 1

दोस्ती के बाद इश्क हो सकता है
पर इशक के बाद दोस्ती नही 
इशक मे दर्द बहुत होता है, 
 लेकिन दोस्ती में नहीं..!!

Quotes 2
जाने वो कौन सी कलम से मुकद्दर लिख देता है सांसे गिनती  कि और ख्वाहिशे  बे हिसाब लिख देता है..!!

Quotes 3

 नादानी में हम सब कुछ दे बैठे, उसे जरूरत  खिलौने की थी और हम अपना सब कुछ गंवा बैठे...!! 

Quotes 4

जिंदगी में धन चाहे थोड़ा कमा लेना लेकिन दुआएं जरूर कमाना क्योंकि धन यही रह जाएगा सिर्फ दुआएं ही साथ जाएंगी..!!

Quotes 5

काटो जैसी किस्मत लिए क्यो फूलों जैसा दोस्त मिला शायद कुछ कमियां मेरे में थी जो फुल मेरे नसीब में नहीं था..!!
Quotes 6

कभी लोगों के आगे मत रोना, रोना है तो भगवान के आगे रोए क्योंकि लोग रोने वालों को मजाक करते है भगवान रोने वालों की दिल की सुनते हैं...!!

Quotes 7

एक प्यारी सी सोच किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो, क्योंकि किसी से ने कहा है कि जो लोग फूल बेचते हैं,उनके हाथो में खुश्बू अक्सर रह जाती है..!!

Quotes 8
 मन में कोई उलझन हो तो को निर्णय लेना मुश्किल लग रहा हो तो रोज सुबह शांति से बैठकर परमात्मा को बताइए जैसे औरो से राय मांगते हो परमात्मा से कहो बताइए मेरे लिए क्या सही है और कया गलत है..!!

Quotes 9
रिश्ते कभी मीठी आवाज या सुंदर चेहरे से नहीं टिकते ,रिश्ते सुंदर दिल और और कभी ना टूटने वाले विश्वास से बनते हैं ..!!
Quotes 10
परिस्थिति जब बदली ना जा सके  तब अपने मन की स्थिति बदल लीजिए सब कुछ अपने आप बदल जाएगा..!!
Quotes 11
जिंदगी का तजुर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है कि छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आ जाता है और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर अपनी औकात दिखा जाता है..!!

Quotes 12
कभी किसी को कम मत समझो एक बुदं दही की दुध से भरे पितले को दही में बदलने की ताकत रखती है ..!!


All types quotes in hindi 

अगर आपके अन्दर जुनून, लगन और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब आप दुनिया में कोई भी काम कर सकते हो,और कुछ भी हासील करके अपनी किस्मत चमका सकते हो .
friends ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे जरूरी है आपकी मेहनत और आपका धैर्य है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए और कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है. लेकिन friends आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है.
Friends कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है, किसी ऐसे व्यक्ति या कोई हमें motivate करे जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से भर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को हासिल करने के लिए जुट जाएं.

आज हम आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित करने के लिए आपके लिए बेस्ट हिंदी क़ोट्स [Best Hindi Quotes] ले कर आये है आप इन कोट्स को हिन्दी में पढ़कर निश्चित रूप से खुद को प्रेरित महसूस करेंगे. ये सभी बेस्ट हिंदी क़ोट्स हम आपके लिए ही खास चुनकर लाये है, आशा करती हूँ कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद करोगे...
मेरी इस पोस्ट में आपको बेहतरीन नये और लेटेस्ट सफल जीवन के लिए अनमोल वचन के कोट्स मिलेंगे जिनको आप पढ़कर खुद को उत्साहित कर सकते हो ..☆

Quotes in Hindi
Inspirational quotes in hindi written by kiran ( kpk )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ