Tittle-
All types motivationall and inspirational quotes in hindi
सुना है शब्दों में बहुत ताकत होती है अगर आप अच्छा सोचोगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा.और अगर आप बुरा सोचोगे तो आपके साथ बुरा ही होगा.अच्छे लोगों के साथ रहने से हमारे पास था आसपास positive vibrastion बनी रहती हैं. असल में हमारे पास दो तरह की किरणें होती हैं एक सकारात्मक और दूसरे नकारात्मक जो आगे चलकर हमारी नजरिये और हमारे व्यवहार को निर्मा करती हैं ।हम जैसा सोचते हैं वैसे ही बन जाते हैं, इसलिए कहा जाता है हमेशा अच्छे विचार सोच और अच्छे किताबें ही पढ़ो। वही हमारा आचरण तय करेंगे।
हमारे विचारों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता इसलिए हमेंयह तय करना होता कि हमें कैसे सकारात्मक लोगों के आस पास रहना है। यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करते हैं हम अपने दिमाग में कौन सा बीज बोना चाहते हैं। अपनी समझदारी से हम बुरे समय को भी अच्छे समय बदल सकते हैं। अगर आपको भी जीवन में सफल होना है तो हमेशा सकारात्मक सोच बनाओ।
हम आपके साथ कुछ महान लोगों द्वारा सकारात्मक सुविचार और अनुभव जुड़े शेयर करने जा रहे हैं यह पढ़कर आपको यकीनन लाभ मिलेगा और अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रेरणा
हम आपके साथ कुछ महान लोगों द्वारा सकारात्मक सुविचार और अनुभव जुड़े शेयर करने जा रहे हैं यह पढ़कर आपको यकीनन लाभ मिलेगा और अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रेरणा
Quotes 1
औरत खुदा की बनाई हुई
सृष्टि की सुंदर रचना है..!!
Quotes 2
मैं तेरी किताब का वह पन्ना हूं ,
जो तुमने कभी पढ़ा ही नहीं है...!!
Quotes 3
औरत सुंदर हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर वह वाणी से सुंदर हो तो पूरा घर सवर्ग बन जाता है...!!
Quotes .4
लोग कहते हैं वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा कभी किसी को कुछ नहीं मिलता लेकिन हमारे पास ना वक्त है
ना किस्मत है...!!
Quotes .5
लव स्टोरी सिर्फ फिल्मों में अच्छी लगती है एक बार सच्चा प्यार करके देखो रात आधी रात को भी सच्ची मोहब्बत जब याद आती है तो नींद टुट जाती हैं...!!
Quotes. 6
कोशिश करो जिस चीज के लिए आप तरसे हो कोई आपकी वजह से उस चीज के लिए कोई ना तरसे चाहे फिर वह पैसा हो या फिर प्रेम हो..!!
Quotes .7
सुखे पत्तों जैसी तकदीर है मेरी किसी ने उठाया भी तो जलाने के लिए..!!
Quotes 8
हंसना तो हमें भी आता था लेकिन अब किसी ने रोना सिखा दिया,
बोलने में तो हम भी माहिर थे
लेकिन अब किसी ने चुप रहना सिखा दिया..!!
Quotes 9
माना कि हमने लोगों के मुकाबले में कुछ पाया नहीं मैंने लेकिन कुछ पाने के लिए किसी और का कुछ छीना भी नहीं ..!!
Quotes 10
जीते थे हम भी कभी शान से
महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से मगर फिर गुजरे ऐसे मुकाम से नफरत सी हो गई मोहब्बत के नाम से..!!
Quotes 11
माली अपने पौधों की देखभाल पूरे साल करता लेकिन फल सिर्फ मौसम के अनुसार आते है ... इसलिए अपना काम धैर्यपूर्वक करते रहे समय आने पर फल जरूर मिलेगा .
Quotes
अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देख कर क्या पता तू दे रहा है या पिछले जन्म का कोई करज चुका रहा है।
Quotes
रोग और शत्रु को छोटा मत समझो
वैध और वकील से कभी झूठ मत बोलो
वृद्ध विधवा और किसी गरीब का अपमान मत करो
किसी की जरूरत के समय उसे वादा करके धोखा मत दो
Quotes
वैध और वकील से कभी झूठ मत बोलो
वृद्ध विधवा और किसी गरीब का अपमान मत करो
किसी की जरूरत के समय उसे वादा करके धोखा मत दो
Quotes
जो दिखता है सब कुछ वैसा नहीं सब का सफर एक जैसा नहीं , ना तोल तु एक तराजू में सबको सब के लिए कामयाबी सिर्फ पैसा नहीं
Quotes
याद रखिए अपमान का बदला लड़ाई करके नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल बन कर लिया जाता है
Quotes
रामायण के में कि दो व्यक्ति एक विभीषण और एक केकई विभीषण रावण के राज में रहता था फिर भी नहीं बिगड़ा और कैकेई राम के राज में रहती थी फिर भी नहीं सुधरी कहने का भाव है जो ससकार और सोच केवल मनुष्य की सोच और स्वभाव पर निर्भर करता है।
Quotes
याद रखिए अपमान का बदला लड़ाई करके नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल बन कर लिया जाता है
Quotes
रामायण के में कि दो व्यक्ति एक विभीषण और एक केकई विभीषण रावण के राज में रहता था फिर भी नहीं बिगड़ा और कैकेई राम के राज में रहती थी फिर भी नहीं सुधरी कहने का भाव है जो ससकार और सोच केवल मनुष्य की सोच और स्वभाव पर निर्भर करता है।
Quotes
मुश्किलें भी रुई के भरे थैले की तरह होते हैं देखते रहोगे तो बहुत बड़ी लगेगी अगर उठा लोगे तो बहुत एकदम हल्की हो जाएंगे
Quotes
जिस तरह इंसान अपनी पीठ नहीं देख सकता उसी तरह हम अपने अंदर मौजूद कमियों को नहीं देख सकते
Quotes
समय कभी भी गहावी नहीं मांगता वह तो सिधी सजा सुनाता है।
Quotes
किसी की मदद करने के लिए धन कि नहीं अच्छे मन की जरूरत होती है।
Quotes
जिस तरह इंसान अपनी पीठ नहीं देख सकता उसी तरह हम अपने अंदर मौजूद कमियों को नहीं देख सकते
Quotes
समय कभी भी गहावी नहीं मांगता वह तो सिधी सजा सुनाता है।
Quotes
किसी की मदद करने के लिए धन कि नहीं अच्छे मन की जरूरत होती है।
Quotes
मौसम और इंसान कब बदल जाए इन दोनों का कोई भरोसा नहीं
मौसम और इंसान कब बदल जाए इन दोनों का कोई भरोसा नहीं
सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता बल्कि किसी के साथ अपनेपन का नाटक करना भी सबसे बड़ा धोखा होता है
Quotes
रिश्ता चाहे कोई भी हो लेकिन मन से होना चाहिए मतलब से नहीं
Quotes
Quotes
जिंदगी का एक बात हमेशा याद रखना पहचान सबसे रखना लेकिन भरोसा सिर्फ खुद और भगवान पर रखना
Quotes
Quotes
ऊपरवाला मौज में आए तो सरताज बना देता है और अगर वो नजरें फेर ले तो हमें रोटी के लिए भी मोहताज बना देता है
Quotes
परमात्मा कहते हैं तो सोने से पहले सबको माफ कर दे मैं उठने से पहले तुझे माफ कर दूंगा Quotes
Quotes
गैर कौन थे, अपने कौन थे हम ये समझ ना पाये ,
जिधर भी देखा;
चेहरे बदलते नजर आए
Quotes
इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बन जाता है और दूसरों की गलती पर सीधा जज बन जाता है
Quotes
बड़े नादान है हम जब दुख आता है तो अटक जाते हैं ,और जब सुख आता है तो भटक जाते हैं
इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बन जाता है और दूसरों की गलती पर सीधा जज बन जाता है
Quotes
बड़े नादान है हम जब दुख आता है तो अटक जाते हैं ,और जब सुख आता है तो भटक जाते हैं
Quotes
वक्त ने इम्तिहान लिया है , लेकिन कमजोर नहीं हूं मैं ,हालातों से हार जाऊं ऐसे इंसान नहीं हूं मै।
Quotes
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं इंसान की असलियत तो सिर्फ
वक्त बताता है
वक्त बताता है
Quotes
वाणी में भी बहुत ताकत होती है कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठी बोलने वालों की मिर्ची भी बिक जाती है
Quotes
Quotes
जलील ना किया करो किसी फकीर को ए दोस्त
वो भीख लेने ही नही
वो तुम्हें मुफ्त में
दुआएं भी दे जाते हैं।
Quotes
खुद को इतना जिद्दी बना लो कि मुश्किले शर्मिंदा हो जाये
वो भीख लेने ही नही
वो तुम्हें मुफ्त में
दुआएं भी दे जाते हैं।
Quotes
खुद को इतना जिद्दी बना लो कि मुश्किले शर्मिंदा हो जाये
Quotes
जिंदगी के रंगमंच पर अपना किरदार इतने अच्छे से निभाओ कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें।
जिंदगी के रंगमंच पर अपना किरदार इतने अच्छे से निभाओ कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें।
Quotes
जिंदगी का आखिरी ठिकाना ईश्वर का घर है, अब कुछ नेकी कर ले इनसान क्योंकि किसी के घर खाली हाथ नहीं
जिंदगी का आखिरी ठिकाना ईश्वर का घर है, अब कुछ नेकी कर ले इनसान क्योंकि किसी के घर खाली हाथ नहीं
Last alfaaz-
उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने
Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज comment में जरूर लिखें .
0 टिप्पणियाँ