घड़ा दिखने में कितना भी सुन्दर क्यों ना हो, अगर वो सही तरह से पका ना हो वो कभी भी पानी ठडा रखने के काबिल नहीं बनता. इस तरह मकान में इमारतें चाहें जितनी ऊँची हों लेकिन मकान का भविष्य और मकान की मजबूती उसकी नींव पर निर्भर करती है.नींव बनने और घड़ा बनाने में सबसे ज्यादा समय और मेहनत लगती है. एक बार अगर नींव मजबूत बन जाये तो फिर कितनी भी ऊँची मंजिलें बना दो लेकिन अगर नींव मजबूत ना हो तो हल्की आंधी भी मकान गिरा देती है .तो दोस्तों ठीक वैसा ही यह बात हमारे जीवन मे भी लागू होती है. मकान है आपका कैरियर और आपका जीवन नीव है.अगर आपके विचार अच्छे हैं, अपने स्कूल समय में अच्छी पढाई की है और खुद को अनुभव कीधार से तराशा है तो आपकी जिंदगी भी एक शानदार इमारत की तरह है जिसे कोई तूफान भी हिला नहीं सकता .आप चाहे कोई भी कैरियर चुन लीजिये लेकिन अगर आपकी नींव मजबूत नहीं है तो आप सफल नहीं हो सकेंगो.कोई भी व्यक्ति रातों रात टाटा, बिड़ला नहीं बनता, सबको पहले अपनी नींव मजबूत करनी पड़ती है.अपनी नींव को मजबूत बनाने के लिए आपको हो सकता है कई साल लग जायें लोग कुछ बनने से पहले सालों तक कठिन मेहनत करते हैं लेकिन एक बार अगर नींव मजबूत हो गयी तो फिर आपको कोई रोकने वाला नहीं है.आप चाहें कोई भी कैरियर चुन लीजिये, सबसे पहले उसके बारे में जानिए,पढाई कीजिए ताकि आपकी नींव मजबूत हो फिर देखिये बहुत जल्दी आपका नाम सबसे सफल लोगों में लिया जायेगा.
All types quotes in hindi
With image
Quotes 1
अनुभव कहता है, ना पैसा बड़ा ना दोस्ती बड़ी, ना प्यार बडा जिसके साथ में भी निभ जाए वही रिश्ता बड़ा ..!!Quotes 2.
भिंड से बढ़कर कुछ करने की कोशिश करिए भीढ हिम्मत दे सकती है ,पर पहचान छीन लेती है ..!!
Quotes 3
गिरते हुए पत्ते और फूल सबसे अच्छा सबक है इंसान के लिए जब आप बोझ बन जाओगे तब आपको अपने ही गिरा देंगे...!!
Quotes 4
जहां कदर नहीं वहां जाना नहीं ,जो सुनता नहीं उसे सुनाना नहीं जो पचता नहीं वह खाना नहीं ,जो सच पर भी रूठे उसे मनाना नहीं ..!!
Quotes 6
इन्सान की सोच और नियत अच्छी होनी चाहिये बातें तो कोई भी अच्छी कर लेता है ....!!
Quotes 8
Quotes 8
.काम वही करो जिसकी आत्मा गवाही दे वो काम कभी जिसकी लोग गवाही दे
Quotes. 9
अनुभव कहता है, ना पैसा बड़ा,
ना दोस्ती बडी ,ना प्यार बडा जिसके साथ निभ जाये वही रिश्ता बडा
Quotes 10
भिड़ से हटकर कुछ करने की कोशिश करिए ,भीड़ हिम्मत दे सकती पर पहचान छीन लेती है...!!
Quotes 11
ना दोस्ती बडी ,ना प्यार बडा जिसके साथ निभ जाये वही रिश्ता बडा
Quotes 10
भिड़ से हटकर कुछ करने की कोशिश करिए ,भीड़ हिम्मत दे सकती पर पहचान छीन लेती है...!!
Quotes 11
भरोसा भगवान पर रखो लोगों पर नही जो वो कर सकता है वो लोग कभी नही कर सकते हैं
Quotes 12
Quotes 12
गिरते हुए फुल और पत्ते सबसे अच्छा सबक है ,इन्सान के लिए
जब आप बोझ बन जाओगे
तो आपको अपने ही गिरा देंगे..!!
Quotes 13
जब आप बोझ बन जाओगे
तो आपको अपने ही गिरा देंगे..!!
Quotes 13
जहाँ कदर नही वहां जाना नही
जो सुनता नही उसे समझाना नहीं
जो पचता नहीं वो खाना नहीं
जो सच पर भी रूठे
उसे मनाना नही ...!!
जो सुनता नही उसे समझाना नहीं
जो पचता नहीं वो खाना नहीं
जो सच पर भी रूठे
उसे मनाना नही ...!!
Quotes 14
अपनी किस्मत खुद लिखनी होगी यह कोई चिट्ठी नही
जो आप दुसरो से लिखवा लेंगे...!!
जो आप दुसरो से लिखवा लेंगे...!!
Quotes 15
रिश्ते तो फुलो की तरह होते है जो सींचता रहेगा खिलते रहेंगे, वरना गमले की तरह सुख जायेंगे
Quotes 16
लक्ष्य हर काम का सही होना चाहिए कयोंकि काम तो दीमक भी करती है पर वह निर्माण का नही सिर्फ विनाश करती है..!!
Last thoughts
पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी यह Post बेस्ट कोट्स हिंदी में....
Hindi Motivational Quotes, अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छा लगा होगा.मुझे
आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
अगर मेरे Quotes में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी...
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share जरूर करें
Hindi Motivational Quotes, अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छा लगा होगा.मुझे
आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
अगर मेरे Quotes में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी...
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share जरूर करें
0 टिप्पणियाँ