1. मैंने किसी सन्त से पुछा समाज में इज्जत किसकी होती हैं
सन्त हसँकर कर बोला ये कलयुग का दौर है बच्चा यहाँ इज्जत पैसे की होती है 🤔🤔
2 .बात बड़ो के आदर सत्कार की होती है जो इन्सान सुन सकता है
वो सुना भी सकता है ...!!
3 सिर्फ जिन्दा रहने को जिन्दगी नही कहते कुछ अच्छे कर्म और और दुसरो की उम्मीद पर खरा उतरना ही असली जिन्दगी है वरना सासें तो पशुओं की भी चलती है...
4. किसी का अचछा हो या बुरा तुम्हरा क्या जाता वक़्त वक़्त की बात है वक़्त सबका आता है ..!!
5. लोगों ने सिखाया था वक़्त सबका बदलता है ,अब वक़्त ने सिखा दिया लोग भी बदलते हैं ..!!
6. केवल शिक्षा ही इन्सान के पास ऐसी पूंजी है वक़्त अच्छा हो या बुरा हो वो कभी साथ नहीं छोड़ती .
7. कुछ लोग दिल के इतने करीब होते कुछ रिशता भी ना होते हुए भी अच्छे लगते है जिनके बिना जिंदगी तो क्या एक दिन भी काटना मुश्किल लगता है..
8.:फेसबुक भी क्या चीज बनाईं गैरो से दोस्ती और अपनों से दूरी बनाई .
9. पत्थर एक बार मन्दिर जाता है और भगवान् बन जाता है और इन्सान हररोज मन्दिर जाता फिर भी पत्थर बन जाता है .
10. कभी किसी की आत्मा मत दुखाऔ ,क्योंकि तुम्हारे मांफी माँग लेने के बाद भी उसके अन्दर एक जख्म रह जायेगा जैसे कील ठोकने के बाद दिवार में निशान रह जाता है..!!
11. सत्य की हमेशा इच्छा होती है वो सबके सामने आये और झुठ हमेशा डर कर छिप कर रहना चाहता है।
12. कभी किसी का बुरा मत सोचो ना कभी किसी का बुरा मत करो जो आप सोचेगे और करेंगे वही आपको भगवान् वापिस देगा इसलिए हमेशा अच्छा सोचो अच्छा करो...!!
13. ना भूतकाल की सोचो ना भविष्य की सोचो जो चल रहा है बस उसकी सोचो बाकी सब भगवान् पर छोड़ो ..!
14. जिन्दगी में कोई दोस्त और रिश्तेदार आपको ना कोई आपका पेपर लेता ना कोई नम्बर देता लेकिन फिर भी अगर आपको दस लोग भी पसंद करते हैं तो आप जिन्दगी के इम्तिहान में पास हो गये..!
15. अगर कोई इन्सान अपनी पत्नी की इज़्ज़त करता है तो वो उसका गुलाम नहीं बल्कि वो एक अच्छे इन्सान की औलाद है ,क्योंकी उसने अपने बाप को माँ की इज़्ज़त करते देखा है...!
16. अनजाने में हुई किसी गलती को शायद खुदा माफ कर दे लेकिन सोच समझकर किये गये बुरे कर्मों की खुदा के दरबार में कोई मांफी नही है
17. कुछ पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है जैसे कुम्हार ने मिट्टी को मथकर घड़ा बनाया, तब जाकर कहीं शीतल जल प्राप्त हुआ है.
मेरे दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने
Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने पयार और friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज comment में जरूर लिखें .
0 टिप्पणियाँ