Motivational quotes 👇🏻
सुना है शब्दों में बहुत ताकत होती है अगर आप अच्छा सोचोगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा.और अगर आप बुरा सोचोगे तो आपके साथ बुरा ही होगा.अच्छे लोगों के साथ रहने से हमारे पास था आसपास positive vibrastion बनी रहती हैं. असल में हमारे पास दो तरह की किरणें होती हैं एक सकारात्मक और दूसरे नकारात्मक जो आगे चलकर हमारी नजरिये और हमारे व्यवहार को निर्मा करती हैं ।हम जैसा सोचते हैं वैसे ही बन जाते हैं, इसलिए कहा जाता है हमेशा अच्छे विचार सोच और अच्छे किताबें ही पढ़ो। वही हमारा आचरण तय करेंगे।
हमारे विचारों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता इसलिए हमेंयह तय करना होता कि हमें कैसे सकारात्मक लोगों के आस पास रहना है। यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करते हैं हम अपने दिमाग में कौन सा बीज बोना चाहते हैं। अपनी समझदारी से हम बुरे समय को भी अच्छे समय बदल सकते हैं। अगर आपको भी जीवन में सफल होना है तो हमेशा सकारात्मक सोच बनाओ।
हम आपके साथ कुछ महान लोगों द्वारा सकारात्मक सुविचार और अनुभव जुड़े शेयर करने जा रहे हैं यह पढ़कर आपको यकीनन लाभ मिलेगा और अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
Motivational and inspirational quotes in hindi
Quotes 1
क्या खुब कहा है किसी ने गंदगी देखने वालो की नजरों मे होती है वरना कूड़ा उठाने वालों को तो उसमे रोज़ी रोटी दिखती है.
Quotes. 2
शिकायत खुदा से नहीं, साहब अपनों से थी जरा सी आँखे क्या बंद हुई कब्र खोदने लगे .
quotes 3
नफरत में क्या रखा हैं मोहब्बत से जीना सीखो . . . क्योकि ये दुनियाँ ना तो हमारा घर हैं और ना ही आप का ठिकाना.
Quotes 4
जिन्दगी मे मानव कितने भी प्रयास कर ले अंधेरे में छाया, बुढ़ापे में काया और अंत समय मे माया किसी का साथ नहीं देती ..!!
Quotes 5
गुनाह करके कहां जाऔगे ये जमी भी उसकी है ये आसमां भी उसका है.
Quotes 6
बिंदी एक रुपये में आती है ,और फिर भी माथे पर सजाई जाती है , पायल की किंमत हजारों रुपये होती है फिर भी पैर में पहनी जाती है , इन्सान अपने कर्म से सम्मान पाता है ,धन और दौलत से नहीं !
Quotes 7
मंजिल उन्हीं को मिलती जिनके सपनों में ताकत होती और अपने काम करना का जुनून होता है पँखों से कुछ नही होता है ,पंख तो पक्षियों के पास भी होते हैं .
Quotes 8
दोस्त और रिश्ते ऐसे बनायें जो दिल की बात ऐसे समझ ले ,जैसे डॉक्टर की लिखी हुई दवाई को मेडिकल स्टोर वाला समझ लेता है .
Quotes 9
जीवन में सफल होने के लिए पाँच शब्दों को कहना बंद कर दो मुझसे नहीं होगा... मेरी तो किस्मत खराब है... मेरे पास टाइम नहीं है.... मेरा मुड नही...... लोग क्या सोचेगे.....!! . .
Quotes 10
दो बातें हमेशा याद रखना सुख में बिना बुलाये जाना नहीं और दुःख किसी निमन्त्रण का इन्तजार करना नही..!!
Quotes 11
सपनों की कोई कीमत नही होती जिंदगी हर पल उदास नही होती खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त कभी कभी वह भी मिल जाता है । जिसकी हमें उम्मीद नही होती.
Quotes 12
कई बार हमारी सोच और सपने छोटे होते हैं हम खुदा के दरबार में चम्मच लेकर खडे रहते है और वो लुटिया भरकर देने चाहता है.
Quotes 13
समय जब किसी का बुरा आता है तो शेर का शिकार कुत्ते भी कर लेते है.
Quotes 14
कभी किसी छोटे को कमजोर मत समझना क्योकि छोटी सी दीमक बड़े बड़े घरों को खा जाती है .
पूरी आशा है कि आपको हमारा यह Post Articles बेस्ट कोट्स हिंदी में Hindi Motivational Quotes, अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छा लगा होगा. अगर आपको कोई कमी लगीं हो तो अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
पूरी आशा है कि आपको हमारा यह Post Articles बेस्ट कोट्स हिंदी में Hindi Motivational Quotes, अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छा लगा होगा. आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. कैसा लगा
दिल के अल्फ़ाज़.... प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस को Facebook, Google+ और अपने Friends के साथ Share करे
0 टिप्पणियाँ