छोटी सी गलती हमारी जिंदगी को बर्बाद कर सकती है। इसी तरह कोई भी छोटा सा नकारात्मक विचार हमें कई दिनों तक परेशान कर सकता है। और एक छोटा सा अच्छा विचार हमारे निराशा को पल भर में दूर कर सकता है। इसी तरह से नेगेटिव लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए और positive ही लोगों को साथ रहना चाहिए ।अगर हमारे पास कोई भी धन दौलत ना और हमारे आसपास पोस्टिव लोग हैं तो हमारा आधा दुख दुर हो जाता है अच्छी सोच वाले लोग कभी भी कोई गलत बात नहीं करते ,और नेगेटिव सोच वाले लोग हमेशा दूसरों को डीमोटिवेट करते हैं। जब भी हम अपनी जिंदगी में परेशान होते हैं तो सकारात्मक सोच ही हमें आगे ले जाती है। जब हम कोई इस तरह का प्रेरणादायक लेख पढ़ते तो हमारा आत्मविश्वास और बढ़ जाता है, और निराशा दूर हो जाती है। इसलिए महान पुरुषों के सुविचार पढ़कर हम अपने अन्दर एक नई ऊर्जा भर सकते हैं, और हमारा उत्साह बढ़ सकता है। ऐसे ही विचार में आपके साथ लेकर आ रहे हो जिनको पढकर आप भी अपनी जिंदगी बदल सकते हैं ।हमेशा कोशिश करें सुविचार पढे और उन पर अमल भी करें। अच्छे विचार पढ़ने से हमारे दिमाग मे अच्छी ऊर्जा भर जाती है।अगर अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो हमेशा पोजिटिव सोच रखो ।
जैसा आप सोचोगे वैसा ही आप बन जाओगे यह एक बहुत बड़ा विज्ञान है। ब्रह्मांड में हमारे लिए वही तैयार कर रखा होता है ,जो हम सोचते हैं अगर हम गलत सोचेंगे तो गलत मिलेगा। अगर हम अच्छा सोचेंगे तो हमें अच्छा ही मिलेगा।
All types quotes motivational and life chaining in hindi
Quotes 1
अपनी अपनी किस्मत की बात है एक अखबार का टुकड़ा शयाम तक रद्दी के हवाले हो जाता है,और एक सौ का नोट बेशक़ मैला भी हो जाये तब भी हाथों में ही रहता है.
2.इन्सान सोचता है कि अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर दिखाऊँ और पैसा कहता है मै तब आऊं जब तू कर कुछ कर दिखाये ..!!
3.
जिंदगी में अगर कुछ सीखना है तो दिये से सिखीये जो गरीब और अमीर
दोनों को ही बराबर रोशनी देता है ..।
4.खुदा तेरे रहमत भी बड़ी अजीब है जो 100 किलों अनाज का बोरा उठा
सकता है वह उसे खरीद नही सकता
और जो खरीद सकता है वह उसे उठा नही सकता..।
................................................
5.भगवान् का गणित सबसे अच्छा है
दुनिया में सबको खाली हाथ भेजा है और खाली हाथ वापिस बुलाया है...
6.खुदा तेरी लीला समझ में ना आई कुछ लोग जीते जी मर जाते है
और कुछ मरकर हमेशा के अमर हो जाते है ...।
7. खुदा ना अमीर का है ना गरीब का है
जिसने रूह से पुकारा वो उसका है
8. कभी किसी को छोटा या कमजोर मत समझो एक छोटी सी सुई दो को जोड़कर एक कर सकती है और कैंची बड़ी होते हुए भी एक को दो हिस्सों में बाँट देतीं हैं ..!
9. कभी भी लोगों की परवाह मत करना जो दिल मे आये वो करना
लोगों का काम ही यही है कामयाब वालों से जलना और नाकामयाबी का मज़ाक उडाना
10 .अगर खुश रहना चाहते हो
सुनों सबकी लेकिन करों अपने मन की
11.ना किसी ताकतवर से डरो ना किसी पावरफुल से डरो
जब भी डरो ऊपरवाले की मार से डरो...
12. अगर जिन्दगी में सफल होना चाहते हो दिल से नही दिमाग़ से काम लेना और पैसों को दिमाग में नही ज़ेब में रखना ...!
13 .गाय, कन्या, साधु और
ब्राहमण को कभी मत दुतकारिये क्योकी अगर इनकी आशीर्वाद मे ताकत उससे ज्यादा बददुआ में है ।
14 .अपने रिशतो को बनाये रखने के लिए कभी गूँगा तो कभी बहरा होना पडता जैसे सूरज चाँद के लिए ढल जाता है
15. पहले शादी में घर की औरतें ख़ाना बनाती थी और बाहर की औरतें नाचती थी और अब खाना बाहर की औरतें बनाती और घरवाली औरतें नाचती है...
16 . पहले लोगों के पास घड़ी नही थी पर टाईम था पर अब लोगों के पास घड़ी है पर टाईम नही है...!
17. पहले लोग खाना घर खातें थे और पुजा करने बाहर जाते थे और अब लोग खाना बाहर खाते हैं और मन्दिर घर में है..!
18. जिन्दगी में कभी अपनी निंदा सुनकर परेशान ना हो कयोंकि लोगों ने मर्यादा पुरषोत्तम राम को नहीं बख्शा था ..।
19. दुनिया में सारे प्राणी पेट के लिए जीते हैं, केवल इन्सान ही धन के लिए जीता है
20.दुनिया का दस्तूर है जब बच्चा पैदा होता है वो रोता है ,और जब वो दुनिया से जाता है अपनों को रूला कर जाता है ..!
21 .ऐ इन्सान तुझे किस बात का घमंड ,जब तु पैदा हुआ तब किसी और ने नहलाया और जब दुनिया से गया तब भी तू खुद नही नहा पाया...
[..............................................]
पूरी आशा है कि आपको हमारा यह Articles बेस्ट कोट्स हिंदी में Hindi Motivational Quotes, अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छा लगा होगा. आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये. कैसा लगा Quotes in Hindi प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस को Facebook, Google+ और अपने Friends के साथ Share करना ना भूलिएगा ।
0 टिप्पणियाँ