दिल के अल्फ़ाज़ ... love, betrayal and motivational quotes in


सुना है शब्दों में बहुत ताकत होती है अगर आप अच्छा सोचोगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा.और अगर आप बुरा सोचोगे तो आपके साथ बुरा ही होगा.अच्छे लोगों के साथ रहने से हमारे पास था आसपास positive vibrastion बनी रहती हैं. असल में हमारे पास दो तरह की किरणें होती हैं एक सकारात्मक और दूसरे नकारात्मक जो आगे चलकर हमारी नजरिये और हमारे व्यवहार को निर्मा करती हैं ।हम जैसा सोचते हैं वैसे ही बन जाते हैं, इसलिए कहा जाता है हमेशा अच्छे विचार सोच और अच्छे किताबें ही पढ़ो। वही हमारा आचरण तय करेंगे।
हमारे विचारों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता इसलिए हमेंयह तय करना होता कि हमें कैसे सकारात्मक लोगों के आस पास रहना है। यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करते हैं हम अपने दिमाग में कौन सा बीज बोना चाहते हैं। अपनी समझदारी से हम बुरे समय को भी अच्छे समय बदल सकते हैं। अगर आपको भी जीवन में सफल होना है तो हमेशा सकारात्मक सोच बनाओ।
हम आपके साथ कुछ महान लोगों द्वारा सकारात्मक सुविचार और अनुभव जुड़े शेयर करने जा रहे हैं यह पढ़कर आपको यकीनन लाभ मिलेगा और अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। 




Dil k  alfaaz 


1. बंजर जमीन भी हरी भरी हो जाती है जब मुसीबत में कोई अपना साथ खड़ा हो..!!

2. इश्क और इबादत दोनों दिल से होते हैं लेकिन सफल तब होते है जब रूह से होते है....!!

3. किसमत उनकी चमका करती है जो दूसरों को दोष ना देकर कर्मो की चक्की चलाते हैं ...!!

4. लोग कहते है सब कुछ किस्मत का लिखा हुआ ही मिलता है ,पर कुछ लोगों को खुदा से जबरदस्ती किस्मत को लिखवाते देखा है ।

5. भगवान् कृष्ण कहते है,खुशी में ज्यादा इतराऔ मत और दुख में घबराऔ मत..!!

6. श्रीराम इसलिए जीत गये थे भाई साथ था और रावण इसलिए हार गया था ,कयोंकि भाई साथ नहीं था हमेशा परिवार के साथ जुड़े रहिये..!!

7. बहु और बेटी दोनों एक जैसी होती है ,बस फर्क सिर्फ इतना है बेटी की गलती लोग नजरअन्दाज कर देते है,और की बहु गलतियों को लोग अख़बार छाप देते है ...!!


8. जिस प्रकार पेड़ पौधो पर फल, फुल और पत्ते समय के अनुसार
आते जाते रहते हैं इसी तरह इन्सान के जीवन में भी सुख और दुःख आते रहते है..!!

9.लोगों ने धर्म के अनुसार मन्दिर, मसजिद और गुरद्वारा बना लिए काश एक मन्दिर परमात्मा का बनाया होता..!! 

10. मैं जज़्बात जाहिर नही करता पर दुनिया में माँ बाप से ज्यादा कोई प्यार करने वाला नहीं मिलता..!!

11. कई बार बिना गलती के भी हम अपनी गलती मान लेते हैं ,क्योंकि डर लगता है कहीं अपने रूठ ना जाये..!!

12. अगर सच को सही वक्त पर बताया ना जाए सच झूठ लगने लग जाता है..!!

13. सच्चाई के पीछे कोई नहीं जाता, बुराई के पीछे हर कोई चलता है, शराब बेचने वाला कहीं नहीं जाता और दूध बेचने वाला हर रोज घर घर जाता है..!! 


14. इंसान केवल एक ही कारण से अकेला हो जाता है जब अपनों को छोड़कर गैरों से  सलाह लेने लग जाता है..!!

15.रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं है,दोस्तों ,अपनी इच्छाओंको भी मारना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए..!!


16. बात तो  प्यार और लगाव की होोती है जनाब,  वरना मैसेज दो हर रोज कंपनी वाले भी करते हैं..!!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी यह Post दिल के अल्फ़ाज़ ... 
Motivational and life inspiring Quotes in hindi उम्मीद करती हूँ अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छे लगे हो 
आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर करे. 
अगर मेरे Quotes में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी... 
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share करे .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ