love, breakup and sad quotes || मोहब्बत शायरी || true love quotes ||

Tittle-दिल के अल्फाज
 प्यार अनमोल होता है। जिसकी कोई कीमत नहीं होती। प्यार कभी जात पात नहीं देखता। यह कहीं भी कभी भी किसी को भी हो सकता है, इसकी कोई वजह नहीं होती है, यह बेवजह हो जाता है। जिसने इश्क किया उसको अपने इश्क में ही परमात्मा नजर आता है, क्योंकि यह सिर्फ  प्यार करने वाले ही समझ सकता है।और कोई नहीं समझ सकता,  इस बात को। प्यार कि कोई सीमा नहीं होती दो प्यार करने वाले हर सीमा और हर हद को पार कर जाते हैं।
 आज मैं आपके साथ ऐसी कुछ quotes लेकर आई हूं तो सिर्फ प्यार करने वालों के लिए ही बने हैं।

Love and sad quotes in hindi 

* मैं खुशनसीब हूं, वो मुझे खोने से डरता है।

* सब कुछ मिल गया तुमसे प्यार करके बस कुछ रह गया तो वह तुम थे

* अगर मोहब्बत किसी से बेहिसाब हो जाए तो समझ जाना कि वो किस्मत में नहीं है। 

* उम्मीद कम हो गई तुमसे पर मोहब्बत नहीं। 

* वह मेरी हर दुआ में शामिल था जो किसी और को बिन मांगे मिल गया। 

* क्यों ना शक करूं तेरे वजूद पर ऐ खुदा, इतनी दुआओं के बाद भी एक शख्स को तू मेरा ना कर सका।

* किताबों की कहानी नहीं एहसासों की रवानी हो तुम,
  मेरे जीवन ,का वो किस्सा हो तुम जो कभी खत्म ही नहीं होता।

* मेरा और उसका रिश्ता कुछ इस तरह खत्म हो गया वजह पूछने का मौका ही नहीं मिला बस समय गुजरता गया और हम अजनबी होते गए।

* इश्क में वह ताकत होती है जो इंसान को इंतजार करना सिखा देता है।

* दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं थोड़ी सी सच्चाई क्या कह दो आजकल अपने ही रूठ जाते हैं।

* वह मेरा था ,मेरा रहेगा, यह मेरा वहम था...!!
 
* इश्क तो हर किसी का इम्तिहान लेता हो फिर चाहे राधा हो या मीरा। 

* कभी-कभी कुछ रिश्ते कच्चे धागे की तरह इतने कमजोर हो जाते हैं कि पूरी उम्र गांठ बांधने में ही गुजर जाती है।


* बदनाम करते हैं लोग मुझे जिसके नाम से कसम खुदा की जी भर के कभी उसको देखा भी नहीं। 

* अच्छा है कि रिश्तो का कोई कब्रिस्तान नहीं होता वरना जमीन कम पड़ जाती। 

* पल दो पल आकर मेरे संग बिताना तुम, हो सके तो इस बरसात में मेरे शहर में ठहर जाना तुम।
*अगर अपनो को खोने का
 डर ना होता ना भगवान् होते ना पुजा होता। 

* इसी तरह में तन्हा रह गई हूं शायद मुलाकातों के फुर्सत नहीं।


* बादशाह तो वक़्त होता है इंसान तो यूं ही गलतफहमी में जीता है।



* ना रिश्ता खून का, न जात पात का ,फिर भी जिंदगी भर वो दोस्त ही होता है।

कलयुग के इस दौर में आप वफ़ा ढूंढ रहे हो, शीशे जहर से भरी हुई है और आप शहद समझ रहे हो..!!



तेरे हर ऐब और खामियां के साथ कुबूल हो तुम, बस इतनी सी ख्वाहिश है कि दुनिया के सामने मेरी इज्जत रखना तुम...!!




* औकात नहीं थी जमाने में हमारी कीमत लगा सके कमबख्त इश्क में क्या गिरे मुफ़्त में नीलाम हो गए।

* तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते हैं, तो खुद ही बता तेरे जैसा कोई और है क्या।

* उनकी मोहब्बत ने हमें कुछ इस तरह बर्बाद किया ना अपना बनाया ना किसी और का होने दिया।

* मोहब्बत करना बहुत आसान है पर उसको भुला पाना और भी मुश्किल है 


* तुम पानी पर इश्क लिखकर भूल गए और हम आज भी आंखों में समंदर भर कर बैठे हैं।

Last alfaaz- 
 उम्मीद करती हूँ अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छे लगा होंगे आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये। 
प्लीज  मेरे इन अलफाजो 
 अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ