दिल के अल्फ़ाज़ ...motivational, love and betrayal quotes in hindi

सफलता की राह दिखाते हैं कुछ हिन्दी सुविचार 
घड़ा दिखने में कितना भी सुन्दर क्यों ना हो, अगर वो सही तरह से पका ना हो वो कभी भी पानी ठडा रखने के काबिल नहीं बनता. इस तरह मकान में इमारतें चाहें जितनी ऊँची हों लेकिन मकान का भविष्य और मकान की मजबूती उसकी नींव पर निर्भर करती है.नींव बनने और घड़ा बनाने में सबसे ज्यादा समय और मेहनत लगती है. एक बार अगर नींव मजबूत बन जाये तो फिर कितनी भी ऊँची मंजिलें बना दो लेकिन अगर नींव मजबूत ना हो तो हल्की आंधी भी मकान गिरा देती है .तो दोस्तों ठीक वैसा ही यह बात हमारे जीवन मे भी लागू होती है. मकान है आपका कैरियर और आपका जीवन नीव है. अगर आपने विचार अच्छे हैं, अपने स्कूल समय में अच्छी पढाई की है और खुद को अनुभव की धार से तराशा है तो आपकी जिंदगी भी एक शानदार इमारत की तरह है जिसे कोई तूफान भी हिला नहीं सकता आप चाहे कोई भी कैरियर चुन लीजिये लेकिन अगर आपकी नींव मजबूत नहीं है तो आप सफल नहीं हो सकेंगो.
कोई भी व्यक्ति रातों रात टाटा, बिड़ला नहीं बनता, सबको पहले अपनी नींव मजबूत करनी पड़ती है.अपनी नींव को मजबूत बनाने के लिए आपको हो सकता है कई साल लग जायें लोग IAS बनने से पहले सालों तक कठिन मेहनत करते हैं लेकिन एकबार अगर नींव मजबूत हो गयी तो फिर आपको कोई रोकने वाला नहीं है.आप चाहें कोई भी कैरियर चुन लीजिये, सबसे पहले उसके बारे में जानिए, पढाई कीजिए ताकि आपकी नींव मजबूत हो फिर देखिये बहुत जल्दी आपका नाम सबसे सफल लोगों में लिया जायेगा.
सफलता आपकी राह दिखाते हैं कुछ सुुविचार।

Quotes 1
जिंदगी भी दिये की तरह है जब तक तेल है जल रहा है, तेल खत्म तो खेल खत्म...!!

Quotes 2
कभी किसी की आत्मा मत दुखाऔ ,क्योंकि तुम्हारे मांफी माँग लेने के बाद भी उसके अन्दर एक जख्म रह जायेगा जैसे कील ठोकने के बाद दिवार में निशान रह जाता है 


Quotes 3
जिन्दगी में कोई दोस्त और रिश्तेदार आपको ना कोई आपका पेपर लेता ना कोई नम्बर देता लेकिन फिर भी अगर आपको दस लोग भी पसंद करते हैं तो आप जिन्दगी के इम्तिहान में पास हो गये..!!



Quotes4
.स्त्री की माँग का सिन्दूर सुहागन होने की निशानी है 
लेकिन सच्चे प्रेम की नही...! 

Quotes 5
• सत्य की हमेशा इच्छा होती है वो सबके सामने आये और झुठ हमेशा डर कर छिप कर रहना चाहता है।

Quotes 6
कभी किसी का बुरा मत सोचो ना कभी किसी का बुरा मत करो जो आप सोचेगे और करेंगे वही आपको भगवान् वापिस देगा इसलिए हमेशा अच्छा सोचो अच्छा करो...!!

Quotes 7
ना भूतकाल की सोचो ना भविष्य की सोचो जो चल रहा है बस उसकी सोचो बाकी सब भगवान् पर छोड़ो ..!

Quotes 8
 जिन्दगी में कोई दोस्त और रिश्तेदार आपको ना कोई आपका पेपर लेता ना कोई नम्बर देता लेकिन फिर भी अगर आपको दस लोग भी पसंद करते हैं तो आप जिन्दगी के इम्तिहान में पास हो .

Quotes 9
अगर कोई इन्सान अपनी पत्नी की इज़्ज़त करता है तो वो उसका गुलाम नहीं बल्कि वो एक अच्छे इन्सान की औलाद है ,क्योंकी उसने अपने बाप को माँ की इज़्ज़त करते देखा है...!

Quotes10 
अनजाने में हुई किसी गलती को शायद खुदा माफ कर दे लेकिन सोच समझकर किये गये बुरे कर्मों की खुदा के दरबार में कोई मांफी नही है

Quotes11
कुछ पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है जैसे कुम्हार ने मिट्टी को मथकर घड़ा बनाया, तब जाकर कहीं शीतल जल प्राप्त हुआ है 

Quotes 12
हो सकता है आप के पास गेहूं का भंडार हो लेकिन कभी उससे पेट की भूख नही मिटती उसको आटा बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर उसकी रोटी बनती है यही बात हमारे जीवन पर लागू होती ,कुछ बनने के लिए कर्मो की चक्की चलानी ही पडती है ...!!


Quotes 13

Quotes 14

Quotes 15
Quotes 16
Quotes 17
 मेरे दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने पयार और friends के साथ जरूर शेयर करें.


,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ