1: मंदिर में जाकर इंसान को भगवान नहीं मिलता बल्कि पत्थर को इसलिए पूजता है ,क्योंकि इंसान को इंसान में विश्वास के लायक कोई इंसान नहीं मिलता
2 शाखें रही तो फल ,फूल और पत्ते भी आएंगे यह दिन अगर बुरे हैं, तो अच्छे दिन भी आएंगे ।
3 अगर दुनिया में रिश्ता निभाना है तो इन दो आंखों की तरह निभाओ
जो साथ सोती हैं ,तो साथ जागती हैं साथ हंसती ,और साथ रोती हैं
और फिर एक दिन साथ ही हमेशा के लिए बंद हो जाती हैं ।
4 कलयुग का दौर है साहब, औरतों की इज्जत कैसे बढ़ सकती है, जहां मर्दों के झगड़ों में गालियां माँ, बहन को दी जाती हैं...!!
5 कुछ दौर ही ऐसा है ,साहब,
डिजिटल की दुनिया में अजब कहानी है, सुख हो या दुख ऑनलाइन छापते हैं ।
लोग दर्द की गहराई को अब लाइक में नापते हैं ...!!
6 मां की दुआ में बहुत ताकत होती है नजर नहीं आती मगर बुरे वक्त को नामुमकिन को मुमकिन बना देती है..!!
7 कितना बेबस हो जाता है,
इंसान जब किसी को खो नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता...!!
8 सजा यह है कि मै बंजर जमीन हूं , और कसुर ये है कि बारिश से
इश्क हो गया है....!!
9 भरी महफिल में वो गले मिले और धीरे से कह गए यह दुनिया की रसम है ,इसे मोहब्बत ना समझ लेना
10 इंसान को थोड़ा मस्ती में रहना चाहिए ,सीरियस लोग तो हॉस्पिटल में भी मिलते हैं, जिसकी मस्ती जिंदा उसकी हस्ती जिंदा ...!!
11. वो बुलाता है...
मगर जाने का नहीं ...
इस इश्क के चक्कर में पडकर... मां-बाप की इज़्ज़त को उछालना का नहीं...!!
12. डिजिटल दुनिया में बहुतों को DP से इश्क करते देखा
असलियत सामने आते ही चोरो की तरह भागते देखा...!!
मेरी Post दिल के अल्फ़ाज़ ...
उम्मीद करती हूँ अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छे लगे होंगे
आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
अगर मेरे post में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी...
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share करना ना भूलिए 🙏🙏
Thankyou for reading my in hindi quotes dil ke alfaaz... love,motivational ,betrayal and sad quotes in hindi motivational story in hindi
0 टिप्पणियाँ