चाणक्य नीति


HINDI 👇🏻

Best Quotes in Hindi.बेस्ट कोट्स हिन्दी में, जो आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे....☆

अगर आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब आप दुनिया में कोई भी काम कर सकते हो,और कुछ भी हासील कर सकते हो friends ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत और आपका धैर्य है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए और कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है. लेकिन friends आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है.

Friends कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है, किसी ऐसे व्यक्ति या कोई हमें motivate करे जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से भर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को हासिल करने के लिए जुट जाएं.

इसी क्रम में आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट हिंदी क़ोट्स [Best Hindi Quotes] ले कर आयी हूँ आप इन कोट्स को हिन्दी में पढ़कर निश्चित रूप से खुद को प्रेरित महसूस करेंगे. ये सभी बेस्ट हिंदी क़ोट्स हम आपके लिए ही खास चुनकर लाये है, आशा करती हूँ कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद करोगे...
मेरी इस पोस्ट में आपको बेहतरीन नये और लेटेस्ट सफल जीवन के लिए अनमोल वचन के कोट्स मिलेंगे जिनको आप पढ़कर खुद को उत्साहित कर सकते हो ..☆

Quotes in Hindi
कर्म करते रहिये नदी की तरह मंजिल अपने आप मिल जायेगी ..!!

All types quotes in hindi written by kiran ( kpk )


चाणक्य के सुविचार ...


1. जैसी अच्छी सुगंध वाला एक ही फूल पूरे बाग में खुशबू बिखेर देता है,
 ठीक उसी प्रकार एक  संस्कारवान पुत्र पूरे वंश का नाम रोशन कर देता है, इसलिए अघिक बुद्धिहीन पुत्रों की बजाए एक ही बुद्धिमान पुत्र होना अच्छा होता है। 

2.  जिस प्रकार जलता हुआ वृक्ष एक सूखा पेड़ सारे जंगल में आग लगाकर हजारों वृक्षों को राख के ढेर में बदल देता है,ठीक इसी प्रकार एक बुद्धिहीन बिगड़ा हुआ चरित्रहीन बेटा पूरे परिवार को कलंकित कर देता है। 

3   जैसे दूध ना देने वाली गाय से कुछ लाभ नहीं ,ठीक ऐसे ही बुद्धिहीन संतान से भी कोई लाभ नहीं

4.  जो मां बाप की सेवा ना करें  भले ही औलाद ज्ञानी हो तो ऐसी औलाद से अच्छा है इन्सान बे औलाद ही रह जाये। 

5.  साधना का फल प्राप्त करना चाहते हो आपको ये काम अकेले में करना होगा एकांत में शांत मन का होना और आत्मा का परमात्मा से मेल तो केवल एकान्त में होते हैं।
ध्यान ही सबसे बड़ी शक्ति है ।

6  जो व्यक्ति सच्चा होता है वह कभी मधुर भाषी नहीं होते , वह बात मुंह पर कहते हैं, वो कभी किसी को धोखा नहीं  देते, ऐसे ही प्राणी सुख को प्राप्त करते हैं ,क्योंकि वह कभी किसी का बुरा नहीं करते...बेशक जुबान के कडवे होते है ...!!

7.  जो लोग घर से बहुत दूर प्रदेश में चले जाते हैं वहां पर उनका कोई ना भी हो तो उनकी अच्छी ग्रहण की हुई शिक्षा उनके साथ सच्चे साथी की तरह होती है....!!

 8. जब परिवार में लड़ाई झगड़े तथा बंटवारे होने के कारण एक-एक करके सब लोग साथ छोड़ जाते हैं, तो ऐसे समय पर केवल पत्नी ही आप का साथ देती है...!

9.  जैसे सागर में यदि बादल बरसेंगे तो उनको क्या लाभ होगा, जिसका पेट पहले से ही भरा हो उसे भोजन करवाना व्यर्थ है ,जिसके पास पहले से ही धन भरा पड़ा हो उसको कोई उपहार देने का कोई लाभ नहीं ..!!

10. वर्षा की जरूरत सुखे खेतों को होती है ,भोजन का आनंद तो कोई भूखा व्यक्ति ही ले सकता है, इसलिए दान का पुण्य उसी समय मिलेगा जब आप किसी निर्धन को देंगे ..!

11. सबसे पवित्र पानी वही होता है जो बादलों से बरसता है सबसे बड़ी सेवा बुर्जगो की है इसे बड़ा कोई काम   नहीं अन्न से बढ़कर कोई दूसरा खाद्य पदार्थ का दान नही ..!! 

12.  जिन लोगों के पास धन होता है उसके मित्रों की संख्या अपने आप बढ़ती रहती है ,जो सगे संबंधी उससे दूर का ही रिश्ता रखते हैं वो भी अपने प्यार को जताने के लिए चले आते हैं,
धन है तो रिश्तेदार है वरना निर्धन तो सगी बहन का है रिश्ता दुर का लगता है

13.  मृत्यु अटल है जो मनुष्य के जन्म के साथ ही लिख दी गई है इसे टाला नहीं जा सकता इसे मनुष्य तो क्या रोकेगा  इसे देवता भी नहीं रोक सकते...!

14. जो मां अपने संतान को बुरे कर्मों से नहीं रोकती वो माँ अपनी औलाद की सबसे बड़ी शत्रु मानी जाती है...!!

सफलता के लिए कुछ शब्द 
सुना है शब्दों में बहुत ताकत होती है अगर आप अच्छा सोचोगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा.और अगर आप बुरा सोचोगे तो आपके साथ बुरा ही होगा.अच्छे लोगों के साथ रहने से हमारे पास था आसपास positive vibrastion बनी रहती हैं. असल में हमारे पास दो तरह की किरणें होती हैं एक सकारात्मक और दूसरे नकारात्मक जो आगे चलकर हमारी नजरिये और हमारे व्यवहार को निर्मा करती हैं ।हम जैसा सोचते हैं वैसे ही बन जाते हैं, इसलिए कहा जाता है हमेशा अच्छे विचार सोच और अच्छे किताबें ही पढ़ो। वही हमारा आचरण तय करेंगे।
हमारे विचारों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता इसलिए हमेंयह तय करना होता कि हमें कैसे सकारात्मक लोगों के आस पास रहना है। यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करते हैं हम अपने दिमाग में कौन सा बीज बोना चाहते हैं। अपनी समझदारी से हम बुरे समय को भी अच्छे समय बदल सकते हैं। अगर आपको भी जीवन में सफल होना है तो हमेशा सकारात्मक सोच बनाओ।
हम आपके साथ कुछ महान लोगों द्वारा सकारात्मक सुविचार और अनुभव जुड़े शेयर करने जा रहे हैं यह पढ़कर आपको यकीनन लाभ मिलेगा और अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ