अग्रेंजी मिडीयम ट्रेलर: कोमोडी ड्रामा में इमोशन का तडका,
बहुत खुबसूरत है इंरफान की ये फिल्म
करीना कपूर सलमान खान और राधिका मदान की अंग्रेजी मीडियम फिर ट्रेलर रिलीज हो गया है ।
इस फिल्म में कॉमेडी और फैमिली का इमोशन ड्रामा दोनों को देखा जा सकता है ।
इस फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया है
ये फिल्म 20 मार्च दो हजार 2020 को रिलीज हो रही है।
इससे पहले इरफान खान की हिंदी मीडियम फिल्म हम सबने बहुत ज्यादा पसंद किया था। जो 2017 में आई थी ।
इरफान खान एक बार फिर दर्शकों को अपने स्टाइल में अग्रेंजी भाषा का ज्ञान देने आए हैं ।
जी हाँ इरफान खान की अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को इस तरह से बनाया गया है ,कि हर वर्ग का व्यक्ति देख सकता है।
इस फिल्म की कहानी मिडल कलास फैमिली के सिंगल फादर जिनकी बेटी विदेश में पढ़ने का ख्वाब देखती है। इसके चारो तरफ घूमती हैं।
बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए उसके पिता इरफान क्या-क्या करेंगे यहीं फिल्म में देखने वाली बात है।
फिल्म में बाप बेटी के बीच की स्ट्रांग बॉन्डिग दिखाया गया है ।
इसके अलावा बेटी के लिए बाप का स्ट्रगल को भी दिखाया गया है ।
कुल मिलाकर आप यह कह सकते हैं कि इस फिल्म में ड्रामा इमोशन के साथ आम लोगों की कहानी भी दिखाई गई है।
इस फिल्म में इरफान खान ने राधिका मदान के पिता का रोल निभाया है ।
इससे पहले इरफान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें voice-over के नाम का वीडियो काफी वायरल हुआ था।
इरफान खान की एकटिंग बहुत जबरदस्त होती है ,कयोंकि उन्होंने दिल्ली के ड्रामा स्कुल से एकटिंग की पढ़ाई की हुई है ।
यह फिल्म अंग्रेजी मीडियम हम सबके लिए बहुत खास है।इस फिल्म में कॉमेडी का तडका बहुत जबरदस्त है।
आप सबसे रिक्वेस्ट करती है हम लोग इस फिल्म को उतना ही प्यार दे जितना पहले वाली हिंदी मीडियम को दिया था
फिल्म के कुछ डायलॉग
जब सच में जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमा जाती है, तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
मेरे शरीर के भीतर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं उनसे वार्तालाप चल रही हैं देखते हैं ऊंट किस करवट में बैठता है।
यह फिल्म आपको कभी हंसाऐगी और कभी रुलाएगी इस फिल्म के ट्रेलर को इंजॉय करिए। फिल्म देख कर आइए और फिल्म का इंतजार करिए इस फिल्म में इरफान खान, करीना कपूर लीड रोल में हैं,इनके अलावा राधिका मदान उनकी बेटी के रोल में हैं ।
दीपक डोबरियाल, किकू शारदा और डिंपल कपाड़िया भी हैं
13 मार्च को सिनेमाघरों में जाइए और अंग्रेजी मीडियम फिल्म देखकर अंग्रेजी बोलना सिखीये और इन्जाय करिये ।
0 टिप्पणियाँ