होली शायरी

Happy holi

हैप्पी होली फ्रेंड्स, रंगों का त्योहार होली की 2020 की आप सब को बहुत-बहुत बधाई दोस्तों.
Happy Holi 2020 Wishes images Quotes in Hindi
दोस्तों इस साल होली 9 मार्च और 10 मार्च को मनाई जाएगी. दोस्तों होली का त्योहार भारत में सबसे अधिक मनाए जाने वाले त्योहारों में आता है, हिन्दु धर्म के लोग इस त्योहार को एक साथ ख़ुशी और उल्लास के साथ मानते है, इस होली हम आपके लिए लाये है
Happy Holi की Wishes Images Sms Greeting Quotes in Hindi जिन्हें आप Facebook, Whatsapp पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे, और होली के खुशियों आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों मे फैला दे.
Happy Holi Wishes Images Sms Quotes in Hindi
[Happy holi all my friends]


Holi quotes

1. गम आपके सारे होली दहन के साथ जल जाए
रंगों के साथ खुशियां आपके घर आए...


2. रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो ,बस एक खास बात हो,
होली वाले दिन तुम मेरे
दिल के पास हो...!!

3 .रंग लगाना तो एक बहाना है
हमें तो तुम्हे गले लगाना है...


4.अजीब फितरत है लोगों की
हर रोज रंग बदल रहे है,
और होली वाले दिन रंग
लगवाने से डर रहे है...!


5. गोकुल की खुशबू , मथुरा का हार वृंदावन के फूल, बरसाने की बहार राधा का प्यार ,काहना का इंतजार मुबारक हो आप सबको
मेरी तरफ होली का त्यौहार


6. राधा कृष्ण का उत्सव होगा
फागुन का महीना होगा
रंग बिरंगा दिन होगा
रंगों के बहाने प्यार करने वालो
का मिलन होगा

7. होली आई खुशियों के दिन लाई 
गांव शहर में मस्ती छाई
अपने साथ भांग की खुमारी लाई शिकवे शिकायतो को दूर करने आई
ऐसी मस्ती होली की सब पर छाई
मेरी तरफ से आप सबको होली की बधाई

8. ना गुलाब दे, ना हार दे 
बस इस होली पर अपने रंग में रंग दे बस यही ख्वाब पूरा कर दे
मुझे अपने रंग में रंग दे
अपनी मोहब्बत से नवाज दे
इस होली पर लाल गुलाल से मेरी माँग भर दे ..
मेरा अधूरा ख्वाब पुरा कर दे..!!


9. होली के साथ आपके सारे
गम जल जाए ,मेरे कान्हा के आशीर्वाद से आपका
जीवन खुशियों से भर जाए



10. भूल जाओ सारे गम होली खेलो
सबके संग , मन में कोई मैल
ना रहे ऐसा लगा दो सबको रंग...


11. रंग लगाना तो बस एक बहाना है दूरियां तो रिश्तो को ही मिटाना है यह तो एक अफसाना है
होली तो एक बहाना है
दिल की चाहत तो हररोज
तेरे संग होली मनाना है


12. होली आई खुशियों की झोली भर लाई रंगों के साथ अपनों को लाई
शिकवे शिकायत दुर करवाने आई
कुछ मस्तानों की टोली लाई
कुछ मस्ती कुछ धमाल होगा
सबके हाथों और गालों लाल रंग होगा,लड़कों के दिल में कुछ कुछ होगा
कुछ कुवारें अपनी राधा के लिए बेचैन होंगे
हाथों में रंग लिये ,आखों को इन्तजार अपनी राधा का होगा
होली पर मिलन उसका होगा
जिस पर कृष्णा का आशीर्वाद होगा
 

13. मौसम ने लीअंगड़ाई ,
कुछ फूलों की हुई विदाई
कहीं राग है,कहीं फाग है ,
चौराहे पर होली दहन की आग है
कहीं हंसी ठिठोली है
कहीं चेहरा पर रंगोली है
कहीं मस्तानों के झुंड है
कहीं शराबियों की टोली है
इसी मस्ती का नाम होली है

Holi quotes


14. राधा का चुनरी और कान्हा की पिचकारी ,प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात पात
ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली !!


Holi quotes

15. ऐसे मनाये होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
मौका है रूठे हुए को गले मिलाने का,
गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार कर लो सबको जी भरकर पयार...
!!


16. वो क्या दिन थे, जब हम साथ में तुम रूठा करते थे हम मनाया करते थे,
तुम फिर अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे, और हम उस पर लाल हरा रंग लगाया करते थे...



17. गुल ने गुलशन को गुलफाम भेजा है, चाँद, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है.
होली के दिन दिल खिल जाते हैं,
रंगों में रंग मिल जाते हैं, शिक़वे शिकायत भूल कर दोस्तों दुश्मन भी गले मिल जाते है














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ