Love and heartbroken quotes in hindi

दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕 

ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका पयार और आपका दर्द कम मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.

दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना
अब मैं किसी काम का नहीं.

वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 

  सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं. 
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...


मेरे अल्फ़ाज़ का यह विशाल संग्रह आप को बेहद पसंद आएगा जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
दिल पर लाज़वाब शायरियां जो आप को बेहद पसंद आएगी, आप इसे फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...

Love and betrayal quotes with image




1. प्यार की कुछ ऐसी शर्ते रखी जाएं प्यार में धोखा देने वालों को
सारी उम्र कुंवारा रखा जाए...!!


2. मैं हंसती रही दूसरों को दिखाने के लिए मेरे अंदर जख्म इतने थे
लेकिन कभी किसी को दिखाये नही..!!



3. चुप हूँ पत्थर मत समझना
औरत हूँ, लेकिन कमजोर मत समझना ..!!


4. अजीब सी फितरत है खुदा तेरे इंसान की हर किसी को पता है खाली हाथ जाना है,
लेकिन फिर भी इंसान ही इन्सान को लूटने में लगा है...!!

5.  हम तेरे प्यार में कुछ ऐसे बदनाम
हो गए ,तेरी गलियों के नाम हमारे नाम हो गए ..


6. कुछ खामियां भी जरूरी थी वरना हम तो इशक को खुदा मान बैठे थे


7. काश तेरा इश्क कोरोना वायरस जैसा होता ,हमें तुमसे दूर जाने का एक भी दुख ना होता...!!

8. पलकों के किनारे हमने कभी भिगोय नहीं ,वो समझते रहे हम कभी रोए नहीं, वो पूछते हो तुम ख्वाबों में किसे याद करते हो ,हम उन्हें कैसे बताएं कि हम उनकी याद में बरसों से सोए नहीं..!!



9. हम तेरी मोहब्बत में कुछ इस तरह बदनाम हो गए अब हम तेरे नाम से जाने गए..!!

10. किसी को आप जबरदस्ती बंधन में बांध सकते हो लेकिन सच्चा प्यार हासील नही कर सकते ..!!


11. खुदा के दरबार में जब तेरे मेरे इश्क की गवाही होगी मेरा इश्क सच्चा तु झूठी साबित होगी..!!

12. या खुदा वो कोई कातिल नहीं थी लेकिन फिर भी वो मेरी जान ले गई


13. कुछ इस तरह मेरे इश्क ने
आखिरी सांस ली मैंने पलट कर देखा,तो उसने मुझे आवाज ना दी..!!


 14. दुआ है रब से हर किसी को उसका प्यार मिले पर एक दुआ ये भी है रब से सच्चा प्यार करने वालों को कोई अलग ना करे ..!!


15. प्यार करने वाला कोई मिला नहीं तो कोई बात नहीं ,लेकिन किसी को जबरदस्ती हासिल करना नहीं...!!


16. बड़ी ही पागलपन सी फरमाइश है, मेरे दिल की फिर से मोहब्बत करनी है, ये ख़्वाहिश है मेरे दिल की





मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी यह Post दिल के अल्फ़ाज़ ... 
उम्मीद करती हूँ अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छे लगे होंगे
आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
अगर मेरे  post में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी...
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share करना ना भूलिए  
Thankyou for reading my in hindi quotes dil ke alfaaz... love,motivational ,betrayal and sad quotes in hindi motivational story in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ