दिल् के अल्फ़ाज़ all types quotes love, betrayal and truelove in hindi

दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕 

ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका पयार और आपका दर्द कम मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.

दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना
अब मैं किसी काम का नहीं.

वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 

  सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं. 
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...


मेरे अल्फ़ाज़ का यह विशाल संग्रह आप को बेहद पसंद आएगा जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
दिल पर लाज़वाब शायरियां जो आप को बेहद पसंद आएगी, आप इसे फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...

Love and betrayal quotes with image


1. एक चांद आसमान में जिसको मैं छू नहीं सकता, एक चांद जमीन पर जो मुझे छूने नहीं देता...!!

2. मेरी रूह की तलब हो तुम दुनिया की इस भीड़ में  सबसे अलग हो तुम..!! 

3. मेरा दिल जिस पर फिदा है वही शख्स किसी और पर फिदा है..!!

4.  क्या मिला तुझे यूं ठुकारकर तू भी चैन से नहीं सो पाएगी किसी और की बाहों में जाकर ..!!

5. तुम्हें कैसे समझाऊं इश्क क्या होता है जिनके सीने में दिल नहीं होता वह कहां समझते दर्द क्या होता है..!!

 6. भूल शायद बहुत बड़ी कर ली जिसके सीने में दिल ही नहीं था 
उसी से मोहब्बत करने की गलती 
कर ली...!!

7.  आज भी हम तेरा इंतजार करते हैं हर रोज रात को दिया जला कर सोते हैं ...!!

8. इश्क़ किया है ,साहब कोई चोरी नहीं लोगों से छुपाने की मेरी आदत नहीं ...!!

9. शायरी पढ़ कर ऐसा लगता है प्यार कम लोगों को नसीब हुआ है ,बेवफाई ज्यादा मिली है...!!

10.  मेरे इश्क का बदला उसने कुछ इस तरह लिया कागज पर नाम लिखा और उसे जला दिया..!!

11.  मेरे इश्क ने मुझे कुछ इस तरह बर्बाद किया  ना अपना बनाया ना किसी और का ना होने दिया...!!

12.  मैंने अपने इश्क को कुछ यूं जग जाहिर कर दिया पूरे शहर की दीवारों पर अपने महबूब का नाम लिख दिया ...!!



13. तू मेरी मोहब्बत थी पर मेरी पहुँच से बहुत दूर थी मुझ पर तेरा सुरूर था लेकिन तेरा मेरी किस्मत में ना होना शायद खुदा को मंजूर नहीं था...!!

14.  प्यार में ताकत होती है दुनिया को झुकाने की वरना क्या जरूरत थी मजनू को लैला के लिए डंडे खाने की ...!!

15. बहुत कोशिश की दिल बहलाने की पर जो एहसास तुझे छूने से था किसी और मे मिला ही नहीं...!!

16.  इश्क़ कमबख्त ऐसी बीमारी है जिसकी अभी तो कोई दवा नहीं ...!!

17. कोई तुम्हें चांद कहे तो मंजूर है मुझे ,लेकिन कोई और रात भर देखे तुझे यह बर्दाश्त नहीं मुझे...!! 

18. चांद देखता हूं तो तेरा अक्स दिखता है,अब तू ही बता तुझे कैसे भुला सकता हूं मैं ..!!

19. कैसे खुश रहते हो यह राज बता दे या तो झूठ बोलना सिखा दिया फिर मुस्कुराना सिखा दे...!!

20.  प्यार सबको अजमाता है, साहब 16000 रानियां पाने के बाद भी बंसी वाला राधा के लिए तड़पता रहा...!!

मेरी Post दिल के अल्फ़ाज़ ...
उम्मीद करती हूँ ,आप को अच्छे लगे हों। आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
अगर मेरी  post में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी...
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share करे। 🙏🙏 
Please like and subscribe my post.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ