उन्होंने छात्रों को बताया कि कुछ ही घंटों में तितली अपने खोल से बाहर निकलने की कोशिश करेगी,और उन्होंने बच्चों को आगाह किया कि वह खोल से बाहर निकलने में तितली की मदद ना करें इतना कहकर वह क्लास से बाहर चले गए। छात्र इंतजार करते रहे तितली खोल से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगी छात्रों को उस पर दया आ गई अपने अध्यापक की सलाह ना मानकर बच्चों ने खोल से बाहर निकलने की कोशिश करी कर रही कैटरपिलर की मदद करने का फैसला कर लिया। अब बच्चों ने खोल को तोड़ दिया जिसकी वजह से तितली को बाहर निकलने के लिए और मेहनत नहीं करनी पड़ी, लेकिन वह थोड़ी देर बाद ही मर गई।
कुछ देर बाद जब टीचर क्लास में वापस आया तो सारी घटना मालूम हुई तब उन्होंने बच्चों को बताया कि खोल से बाहर आने के लिए तितली को जो संघर्ष करना पड़ता है, उसी की वजह से उसके पंखों को मजबूती और शक्ति मिलती है यही प्रकृति का नियम है। अब तुमने तितली को मदद करके संघर्ष करने का मौका ही नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि वह बहुत जल्दी मर गई ।
अध्यापक ने बच्चों को समझाए यही बात आपकी जिंदगी पर भी लागू होती है ।जिंदगी में कभी कोई कीमती चीज संघर्ष के बिना नहीं मिलती ।
कुछ मां बाप अपने बच्चों को शक्तिहीन बना देते है,और वह अपने बच्चों को शक्तिशाली बनने के लिए संघर्ष करने का मौका ही नहीं देते। कई बार माँ बाप का जयादा लाड़ पयार बच्चों को बिगाड़ देता है।अति हर चीज़ की बुरी होती है ,बच्चो को जरूरते भी लिमीट में ही पुरी करनी चाहिए। तभी कहा जाता है कि माँ बाप में से एक का कठोर होना बहुत जरूरी है ,बच्चों के लिए अगर उनको हर चीज टाइम पर उपलब्ध होती रहेगी तो फिर उन्हें संघर्ष का कैसे पता चलेगा। अगर जीवन में उनको थोड़ा सब्र करना और संघर्ष करना सिखाएंगे तो तभी उनको मेहनत करके कुछ सीख पाएंगे कि कैसे कुछ कमा कर खाया जाता है।
इतिहास बताता है कि बड़े-बड़े योद्धा को भी हर चीज से पहले हताश देने वाली विधाओं का सामना करना पड़ता था ।उन्हें जीत इसलिए नहीं मिली कि उन्होंने असफलताओं से मायूस नहीं हुए बल्कि असफलताओं से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
तभी कहीं जाकर वो बड़े योद्धा बने हैं ।हमारी जिंदगी में हमारा इम्तिहान लेने के लिए जिंदगी में कभी जीत की खुशियां आती है तो कभी गम मिलते हैं।
यह हम पर निर्भर करता है कि उनका सामना कैसे करें। जीत कोशिश किए बिना नहीं मिलती संघर्ष का नाम है जिंदगी है कुछ खोकर ही कुछ पाया जाता है।
Moral of story
मुश्किलो का नाम ही जिंदगी है, कुछ खोकर ही कुछ पाया जाता है।
0 टिप्पणियाँ