love, heartbroken and motivational quotes in hindi

दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕 

ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका पयार और आपका दर्द कम मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.

दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना
अब मैं किसी काम का नहीं.

वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 

  सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं. 
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...


मेरे अल्फ़ाज़ का यह विशाल संग्रह आप को बेहद पसंद आएगा जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
दिल पर लाज़वाब शायरियां जो आप को बेहद पसंद आएगी, आप इसे फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...

Love and betrayal quotes with image


1.कुछ ना कुछ खामियां सब में होती हैं ,लेकिन दूसरों में ज्यादा नजर आती हैं

2. अकेले हो तो अपने आप पर काबू रखो और जब सबके साथ  बैठे हो तो जुबान पर काबू रखो..!!

3. हर बार आपकी बात करते हैं, हर पल आपको महसूस करते हैं, इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे जितनी बार हम आपको पाने के लिए खुदा से फरियाद करते हैं..!!


4. जिनको दिल से चाहा था वही फासले बनाते गए हम तो तो पास आने की कोशिश में थे जाने क्यों वह दूरियां बढ़ाते चले गए हमें भी बहुत शोंक था  इश्क के दरिया में तैरने का लेकिन एक खूबसूरत सी लहर ने ऐसा डुबोया कि अभी तक किनारा नहीं मिला..!!


5.  एक अच्छा इंसान अपनी वाणी और कर्मों से पहचाना जाता है ,वरना अच्छी बातें तो किताबों और दीवारों पर भी लिखी होती हैं..!! 

6. जीवन के इस रेस में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन पढ़ना पड़ता है रोज अपनी लड़ाई अपनो से लड़ कर खुद ही महाभारत लड़ना पड़ता है ...!!

7. आज फिर जिंदगी महंगी और दौलत सस्ती हो गई, आसमान में उड़ने वाली बड़ी-बड़ी हस्तियां घरो में कैद हो गई 

8. ढूंढ लेना मेरे शब्दों की बारिश में सरेआम जो तेरा नाम लिख दिया तो आप बदनाम हो जाओगे..!!

 9. हर एक इंसान दो कहानियां होती है ,एक वो जो सबको सुनाता है,दूसरी वो जो सबसे छुपाता है...!!



10. सड़क और शिक्षक दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहां हैं वहीं पर रहते हैं मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं...!!

 11.तुम्हें क्या पता हमारी सांसो में किस तरह बसते हो तुम,  खुदा से डरते हैं वरना कह देते खुदा हो तुम..!!

12. ना मैं मंदिर में हूं ना मस्जिद में जहां तुम गुनाह करते हो मैं वहां भी हूं...!!

13. जिस तरह थोड़ी सी दवा अति भयंकर रोगों को शांत कर देती है,
 उसी तरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुति बहुत से कष्टों और दुखों का नाश कर देती है..!! 

14. बिना मेहनत के जिंदगी में कुछ नहीं मिलता साहब कुदरत पक्षियों को खाना जरूर देता है मगर घोसंलो में नहीं...!!

15. जो लोग आपस की गुप्त बातें दूसरों को बता देते है, वो दीमक के घर में रहने वाले सांप की तरह नष्ट हो जाते है..!! (चाणक्य नीति)

मेरी Post दिल के अल्फ़ाज़ ... 
उम्मीद करती हूँ अनमोल और सुंदर विचार बहुत ही अच्छे लगे होंगे
आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
अगर मेरे  post में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी...
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share करना ना भूलिए 🙏🙏 

All types quotes in hindi
dil ke alfaaz... love,motivational ,betrayal and sad quotes in hindi motivational story in hindi 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ