Tittle- father day special quotes in hindi-
Faters day दुनिया में जून के महीने हर साल सेकंड संडे को मनाया जाता है. यह दिन पापा के सम्मान और प्यार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत 19 जून 1910 से सबसे पहले हुई थी. लेकिन इसको मान्यता 1972 में मिली थी.इस विशेष दिन पर बच्चे अपने पापा को गिफ्ट देते हैं और साथ में टाइम स्पेंड करते हैं. Fathers day पहले 19 जून 1910 में वाशिंगटन में मनाया गया था. इसके पीछे सुनहरा डोड की एक रोचक कहानी है.जब वह बहुत छोटी थी तब उनकी मां का देहांत हो गया था. पापा ने विलियम स्मार्ट ने सनोरा डोड के जीवन में मां की कमी महसूस नहीं होने दी ,और उसने अपनी बेटी को एक मां और बाप दोनों का प्यार दिया. 1909 में स्पोकाने की चर्च में मदर्स डे पर उपदेश दिया गया था. जिसके बाद डोड़ को लगा कि इसी तरह क्यों नहीं पापा का father day भी मनाया जाना चाहिए. डोड ने Father day को लेकर उसने अपने विचार चर्च के पादरी और डॉक्टर कोनराड ब्लूहा की मदद से इस विचार को सपोकाने YMCA और मीनिस्टीरिय अलायनस नेती को सोंप दिये डोड़ के इस विचार को समर्थन किया और 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया.
FATHER DAY लोग अपने पापा के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाता है .इस दिन बच्चे अपने पापा के प्रति प्यार प्रकट करते हैं, और उन्हें उपहार और BEST WISHES भेजते हैं .जीवन में पापा का योगदान के प्रति आभार प्रकट करना ही पापा दिवस मनाने का मूलभूत आधार है .प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में पापा का एक अलग ही महत्वपूर्ण स्थान है. पापा द्वारा प्रदान किए गए जीवन मूल्य जीवन भर साथ रहते हैं.लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने पापा के लिए कुछ उपहार खरीदकर उन्हें गिफ्ट करते हैं.
डिजिटल युग में पिता दिवस मनाना और भी आसान बना दिया.आजकल हम सब इंटरनेट की दुनिया में जी रहे हैं .मोबाइल फोन, कंप्यूटर और सोशल मीडिया पर सब त्यौहारों को msg भेजकर बहुत आसानी दुर बैठे अपनो के साथ festival मनाये जाते है. इसी तरह father day भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने पापा को संदेश भेजकर इसका celebrate किया जाता है आजकल बच्चे अपने बचपन की तस्वीरें साझा करते हैं पापा के साथ.खुशी मे बिताए गए कुछ पल याद करके इस तरह की ऑनलाइन पिता दिवस मनाया जाता है.आजकल लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं जिसके कारण पापा या बच्चे कहीं दूर भी हो तब भी अपने पापा को प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं .इस साल लोग डाउन के चलते शायद बहुत कम ही लोग बाहर कोई सेलिब्रेशन करें पर अपने पापा को हम फोन से मैसेज करके घर पर भी fathers day मना सकते हैं.आप अपने पापा को कितना प्यार करते हैं यह बताने के लिए अगर आप शायरी और best quotes की तलाश कर रहे हैं तो fathers day पर शायरी और पर आपके लिए बहुत सारी best quotes है जो आप अपने पापा और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं. ज्यादातर बच्चे अपनी मां के साथ ज्यादा लगाव होता है. पिता के प्रति हमारे मन में कठोर और सखत मिजाज की भावना बनी होती है .जिस तरह से नारियल बाहर से सख्त और अंदर से मुलायम होते हैं, उसी तरह पापा भी अंदर से मां के जैसे ही ममता से भरे होते हैं. हर पिता चाहता है कि उसके बच्चे जीवन में उसका नाम रोशन करें और तरक्की करें. इसके लिए पिता को कई बार कठोर होना पड़ता है. लेकिन पिता अन्दर से सख्त नहीं होते बल्कि उनके डांट मे आपके लिए प्यार छुपा होते हैं .पिता के अंदर भी अपने बच्चों के लिए असीम प्यार छुपा होता है जिसको वह जताते काम है. जिसका हम सब अंदाजा नहीं लगा सकते. ऐसे पिता के प्रति क्या हमारा फर्ज नहीं बनता कि हम उनके लिए कुछ खास करें अगर आप भी अपने पिता से प्यार करते हैं तो उन्हें खास महसूस कराना चाहते हैं तो देर किस बात कि यहां हम आपके साथ कुछ शेयर कर रहे हैं फादर डे पर best wishes or शायरी सोशल मीडिया स्टेटस और साथ में हैप्पी फादर डे की कुछ शुभकामनाएं इन खूबसूरत शब्दों को आप अपने पिता के साथ शेयर करें और उनको यह अहसास कराएं कि आप उनके लिए कितने खास हो. पिता का प्यार और त्याग इस दुनिया में सबसे अनमोल है जितना प्यार एक मां अपने बच्चे से करती है उतना ही पिता भी अपने बच्चों से करते हैं. वो निस्वार्थ भावना की मूर्ति है. वो लोग नसीब वाले होते है, जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है हर जिद पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
FATHER DAY लोग अपने पापा के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाता है .इस दिन बच्चे अपने पापा के प्रति प्यार प्रकट करते हैं, और उन्हें उपहार और BEST WISHES भेजते हैं .जीवन में पापा का योगदान के प्रति आभार प्रकट करना ही पापा दिवस मनाने का मूलभूत आधार है .प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में पापा का एक अलग ही महत्वपूर्ण स्थान है. पापा द्वारा प्रदान किए गए जीवन मूल्य जीवन भर साथ रहते हैं.लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने पापा के लिए कुछ उपहार खरीदकर उन्हें गिफ्ट करते हैं.
डिजिटल युग में पिता दिवस मनाना और भी आसान बना दिया.आजकल हम सब इंटरनेट की दुनिया में जी रहे हैं .मोबाइल फोन, कंप्यूटर और सोशल मीडिया पर सब त्यौहारों को msg भेजकर बहुत आसानी दुर बैठे अपनो के साथ festival मनाये जाते है. इसी तरह father day भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने पापा को संदेश भेजकर इसका celebrate किया जाता है आजकल बच्चे अपने बचपन की तस्वीरें साझा करते हैं पापा के साथ.खुशी मे बिताए गए कुछ पल याद करके इस तरह की ऑनलाइन पिता दिवस मनाया जाता है.आजकल लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं जिसके कारण पापा या बच्चे कहीं दूर भी हो तब भी अपने पापा को प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं .इस साल लोग डाउन के चलते शायद बहुत कम ही लोग बाहर कोई सेलिब्रेशन करें पर अपने पापा को हम फोन से मैसेज करके घर पर भी fathers day मना सकते हैं.आप अपने पापा को कितना प्यार करते हैं यह बताने के लिए अगर आप शायरी और best quotes की तलाश कर रहे हैं तो fathers day पर शायरी और पर आपके लिए बहुत सारी best quotes है जो आप अपने पापा और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं. ज्यादातर बच्चे अपनी मां के साथ ज्यादा लगाव होता है. पिता के प्रति हमारे मन में कठोर और सखत मिजाज की भावना बनी होती है .जिस तरह से नारियल बाहर से सख्त और अंदर से मुलायम होते हैं, उसी तरह पापा भी अंदर से मां के जैसे ही ममता से भरे होते हैं. हर पिता चाहता है कि उसके बच्चे जीवन में उसका नाम रोशन करें और तरक्की करें. इसके लिए पिता को कई बार कठोर होना पड़ता है. लेकिन पिता अन्दर से सख्त नहीं होते बल्कि उनके डांट मे आपके लिए प्यार छुपा होते हैं .पिता के अंदर भी अपने बच्चों के लिए असीम प्यार छुपा होता है जिसको वह जताते काम है. जिसका हम सब अंदाजा नहीं लगा सकते. ऐसे पिता के प्रति क्या हमारा फर्ज नहीं बनता कि हम उनके लिए कुछ खास करें अगर आप भी अपने पिता से प्यार करते हैं तो उन्हें खास महसूस कराना चाहते हैं तो देर किस बात कि यहां हम आपके साथ कुछ शेयर कर रहे हैं फादर डे पर best wishes or शायरी सोशल मीडिया स्टेटस और साथ में हैप्पी फादर डे की कुछ शुभकामनाएं इन खूबसूरत शब्दों को आप अपने पिता के साथ शेयर करें और उनको यह अहसास कराएं कि आप उनके लिए कितने खास हो. पिता का प्यार और त्याग इस दुनिया में सबसे अनमोल है जितना प्यार एक मां अपने बच्चे से करती है उतना ही पिता भी अपने बच्चों से करते हैं. वो निस्वार्थ भावना की मूर्ति है. वो लोग नसीब वाले होते है, जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है हर जिद पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
Special for father day best quotes and wishes with images .
कभी गरजता , कभी बरसता , इस नादान परिंदे का अम्बर है !! स्वाद है खारा लफ़्ज़ों का मगर , पिता अनमोल मोतियों का समंदर है ..!
Quotes 1
quotes 6
घर की हर दीवार में शामिल है उनकी रौनक है,उनसे घर की शान है वो मेरी पहचान है..!!
quotes 7
मेरे पापा उम्र में बड़े हो गए पर
उनके अंदर का बच्चा आज भी जिंदा है.....!!
quotes 8
दुनिया का दस्तूर है और सब रिश्ते मजबूर हैं पर एक मां बाप हैं जो हमसे दूर होकर भी हमारे दिल के बहुत करीब हैं....!!
Quotes 9
मेरे पापा है कुछ खास बात है, वो मेरी गुड़ियों से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना मेरे से..!!
Quotes 11
पापा की सूरज की तरह होते है ,जो सुर्य की तरह गर्म तो है, लेकिन अगर जिन्दगी में ना हो तो अंधेरा छा जाता है ..!!
Quotes 13
मेरी तकदीर कुछ खास है,क्योंकि मेरे पास माँ बाप दोनों हरदम साथ हैं....!!
Quotes 14
बेमतलब सी दुनिया में जब मन भर जाता है ,यूं तो बहुत दूर चले गए वह हमसे पर अगर आंखें बंद करूं तो हमेशा साथ खड़े पाते हैं...!!
Quotes 15
पापा किसी खुदा से कम नहीं क्योंकि वो मेरी आंखों में कभी आंसू आने देते नहीं..!!
Quotes 18
आज तक मेरी फरमाइशे कम नहीं होती ,अगर हाथ तंग हो तब भी मेरे पापा की कभी आंखें नम नहीं होती..!!
किसी लड़के के बुलाने पर तुम यूं ही मत चले जाना ,एक बार अपने पापा की इज्जत की भी सोच लेना...!!
Quotes 23
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते पापा ,मैंने पापा से अमीर इंसान कोई दुनिया में नहीं देखा.....!!
Quotes 25
बिना बताए हर बात मान जाते हैं ,पापा अगर मैं हार भी जाऊँ तो गले लगाकर आगे बढने की ताकत फिर से भर देते हैं...!!
Quotes 26
शतरंज की हर बाजी हार कर वो हर बार मुस्कुराया, बड़ा होकर समझ में आया उसने मुझे जताने के लिए कितनी बार खुद को हराया..!!.
Quotes 30
बेमतलब से संसार में वो हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की पापा मेरी पहली पहचान है ..!!
Quotes 31
पापा हर फर्ज निभाते हैं, जीवन भर कर्ज चुकाते हैं बच्चों की खुशियों के लिए अपने सुख दुख भूल जाते हैं..!!
Quotes 32
पंछी तो नहीं हूं, पर उड़ती जरूर हूं, मेरे पापा मेरे ख्वाब पूरा करने के लिए मेरे लिए कुदरत का दुसरा नूर है....!!
Quotes 33
मुझे सुला दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में मैंने देखा है ऐसा फरिश्ता अपनी जिंदगी में पापा के रूप में ....!!
Quotes 34
हर लड़की अपने पति के लिए रानी हो सकती है, लेकिन वह अपने पापा के लिए हमेशा राजकुमारी ही रहती है...!!
Quotes 38
कोई मुझे उतना बेहतर नहीं बना सकता जितना आप बना सकते हो कोई मुझ पर इतना विश्वास नहीं कर सकता जितना आप मुझ पर करते हो...!!
Quotes 39
मां से बड़ा कोई टीचर नहीं ,और पिता से बड़ा कोई रक्षक नहीं..!!
Quotes 40
इस दुनिया में कोई भी लड़का लड़की से इतना प्यार नहीं कर सकता , जितना एक पापा अपनी बेटी से प्यार करता है.....!!
धरती सा दर्द दिया और आसमान की ऊंचाई,खुदा ने ये तस्वीर अपने हाथों से बनाई,हर दुख वो बच्चों का खुद ले लेते हैं वो खुदा की जीवित प्रतिमा है,जिसे हम सब पिता कहते हैं....!!
Quotes 2
अपनी आवाज उस शख्स के आगे कभी ऊँची ना करें जिसने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी हो तुम्हें कुछ बनाने के लिए..!!
Quotes 3
मांग ली मन्नत खुदा से ,फिर यही जहान मिले फिर से यही मााँ और बाप का साथ मिले..!!
मांग ली मन्नत खुदा से ,फिर यही जहान मिले फिर से यही मााँ और बाप का साथ मिले..!!
Quotes. 4
पापा का प्यार हर किसी को नसीब नहीं होता किस्मत वाले होते हैं लोग जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है....!!
पापा का प्यार हर किसी को नसीब नहीं होता किस्मत वाले होते हैं लोग जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है....!!
quotes 6
घर की हर दीवार में शामिल है उनकी रौनक है,उनसे घर की शान है वो मेरी पहचान है..!!
quotes 7
मेरे पापा उम्र में बड़े हो गए पर
उनके अंदर का बच्चा आज भी जिंदा है.....!!
quotes 8
दुनिया का दस्तूर है और सब रिश्ते मजबूर हैं पर एक मां बाप हैं जो हमसे दूर होकर भी हमारे दिल के बहुत करीब हैं....!!
Quotes 9
मेरे पापा है कुछ खास बात है, वो मेरी गुड़ियों से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना मेरे से..!!
Quotes 11
पापा की सूरज की तरह होते है ,जो सुर्य की तरह गर्म तो है, लेकिन अगर जिन्दगी में ना हो तो अंधेरा छा जाता है ..!!
कभी नरम, कभी गर्म, वो कोई और नहीं वो मेरी जान मेरे पापा है..!!
Quotes 13
मेरी तकदीर कुछ खास है,क्योंकि मेरे पास माँ बाप दोनों हरदम साथ हैं....!!
Quotes 14
बेमतलब सी दुनिया में जब मन भर जाता है ,यूं तो बहुत दूर चले गए वह हमसे पर अगर आंखें बंद करूं तो हमेशा साथ खड़े पाते हैं...!!
Quotes 15
पापा किसी खुदा से कम नहीं क्योंकि वो मेरी आंखों में कभी आंसू आने देते नहीं..!!
ऐ खुदा एक रोटी चाहे कम दे देना पर मेरे पापा को लंबी उम्र जरूर देना..!!
Quotes 17
नसीब वाले हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है, कसम खुदा की वो मेरे लिए हर खुशी खरीद लाते है.....!!
Quotes 17
नसीब वाले हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है, कसम खुदा की वो मेरे लिए हर खुशी खरीद लाते है.....!!
Quotes 18
आज तक मेरी फरमाइशे कम नहीं होती ,अगर हाथ तंग हो तब भी मेरे पापा की कभी आंखें नम नहीं होती..!!
लोग कहते हैं पैसे से हर चीज खरीद सकते हैं, अगर दम है तो बाजार से मां-बाप खरीद कर दिखाओ...!!
पापा की अगर कोई जान भी मांगे वो भी दे देते हैं, पर अगर बेटी करे बगावत, वो जीते जी मर जाते हैं…...!!
किसी लड़के के बुलाने पर तुम यूं ही मत चले जाना ,एक बार अपने पापा की इज्जत की भी सोच लेना...!!
Quotes 23
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते पापा ,मैंने पापा से अमीर इंसान कोई दुनिया में नहीं देखा.....!!
Quotes 24
मेरा संसार मेरा जहान हो ,मेरे लिए आप ही सबसे महान हो,अगर मेरी मां मेरी जमीन है तो आप पूरा आसमान हो..!!
मेरा संसार मेरा जहान हो ,मेरे लिए आप ही सबसे महान हो,अगर मेरी मां मेरी जमीन है तो आप पूरा आसमान हो..!!
Quotes 25
बिना बताए हर बात मान जाते हैं ,पापा अगर मैं हार भी जाऊँ तो गले लगाकर आगे बढने की ताकत फिर से भर देते हैं...!!
Quotes 26
शतरंज की हर बाजी हार कर वो हर बार मुस्कुराया, बड़ा होकर समझ में आया उसने मुझे जताने के लिए कितनी बार खुद को हराया..!!.
दुनिया में केवल एक इंसान ऐसा होता है जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो.और वो है पापा..!!
पिता हमेशा कड़वे नीम की तरह होता हैं, भले ही उनके शब्द कड़वे है पर छाया हमेशा ठंडी देते है..!!
Quotes 30
बेमतलब से संसार में वो हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की पापा मेरी पहली पहचान है ..!!
Quotes 31
पापा हर फर्ज निभाते हैं, जीवन भर कर्ज चुकाते हैं बच्चों की खुशियों के लिए अपने सुख दुख भूल जाते हैं..!!
Quotes 32
पंछी तो नहीं हूं, पर उड़ती जरूर हूं, मेरे पापा मेरे ख्वाब पूरा करने के लिए मेरे लिए कुदरत का दुसरा नूर है....!!
Quotes 33
मुझे सुला दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में मैंने देखा है ऐसा फरिश्ता अपनी जिंदगी में पापा के रूप में ....!!
Quotes 34
हर लड़की अपने पति के लिए रानी हो सकती है, लेकिन वह अपने पापा के लिए हमेशा राजकुमारी ही रहती है...!!
मैं एक पूर्ण पुत्र नहीं हो सकता लेकिन आप पूर्ण पिता हो,मैं गलतियां कर सकता हूं ,लेकिन आप उनको सुधार सकते हो.....!!
Quotes 36
मैंने सुपर हीरो फिल्मों में देखे हैं ,पर मेरे पास एक असली हीरो है ,वो मेरे पापा....!!
Quotes 36
मैंने सुपर हीरो फिल्मों में देखे हैं ,पर मेरे पास एक असली हीरो है ,वो मेरे पापा....!!
Quotes 37
भगवान ने मुझे बड़ा अच्छा उपहार दिया जो मेरे पापा के रूप में एक अच्छा दोस्त दिया...!!
भगवान ने मुझे बड़ा अच्छा उपहार दिया जो मेरे पापा के रूप में एक अच्छा दोस्त दिया...!!
Quotes 38
कोई मुझे उतना बेहतर नहीं बना सकता जितना आप बना सकते हो कोई मुझ पर इतना विश्वास नहीं कर सकता जितना आप मुझ पर करते हो...!!
Quotes 39
मां से बड़ा कोई टीचर नहीं ,और पिता से बड़ा कोई रक्षक नहीं..!!
Quotes 40
इस दुनिया में कोई भी लड़का लड़की से इतना प्यार नहीं कर सकता , जितना एक पापा अपनी बेटी से प्यार करता है.....!!
41. सारी दुनिया का प्यार एक तरफ और मेरे पापा का पयार एक तरफ...!!
42. पापा दुनिया में उस बरगद के पेड़ की तरह है जो अपने बच्चों पर कभी धुप नहीं पढ़ने देता...!!
43. पापा दुनिया का एक ऐसा इंसान है, जो अपने बच्चों की तरक्की अपने से भी ज्यादा चाहता है...!!
Papa hindi poetry....
हर मुश्किल का समाधान है,पापा
मेरी हर ख्वाहिश को पूरा करते पापा
जब मैं रूठ जाऊं प्यार से मना लेते पापा......
मेरी हर उलझन की ताकत है,पापा.
मेरे रंग रूप में बसते हैं,पापा.
धूप ,छांव,सुख-दुख सब सह लेते पापा.......
मेरी हर इच्छा को पापा करते पूरी
पापा के बिना मेरी दुनिया है,अधूरी
मेरे लिए जी जान से बढ़कर है,पापा ।
मेरे सिर पर आसमान की तरह है पापा......
पापा है तो जान है,
ये कुदरत का दिया हुआ एक अनोखा वरदान है.... !!
हर मुश्किल का समाधान है,पापा
मेरी हर ख्वाहिश को पूरा करते पापा
जब मैं रूठ जाऊं प्यार से मना लेते पापा......
मेरी हर उलझन की ताकत है,पापा.
मेरे रंग रूप में बसते हैं,पापा.
धूप ,छांव,सुख-दुख सब सह लेते पापा.......
मेरी हर इच्छा को पापा करते पूरी
पापा के बिना मेरी दुनिया है,अधूरी
मेरे लिए जी जान से बढ़कर है,पापा ।
मेरे सिर पर आसमान की तरह है पापा......
पापा है तो जान है,
ये कुदरत का दिया हुआ एक अनोखा वरदान है.... !!
Happy father's day everyone
Last alfaaz-
अगर यह अल्फाज आपको पसंद आए हो, और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप ये QUOTES OR BEST WISHESअपनी Facebook और ,WhatsApp और friendsके साथ जरूर शेयर करें.प्लीज कमेंट बॉक्स comment जरूर लिखें.
0 टिप्पणियाँ