दिल के अल्फ़ाज़ .. love, betrayal and sad quotes in hindi by kiran ..☆☆

दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕 

ये प्यार बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .
मेरे अल्फ़ाज़ो से आपका प्यार का दर्द कम हो .मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता मोहब्बत से होता हैं.जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं .उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो .दिल बच्चा सा हो जाता हैं.और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे मेरी मोहब्बत और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है.अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं. उसके बिना अब मैं किसी काम का नहीं.
वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल अक्सर शायर बन जाते है. ना उन्हें भूख लगती हैं ना प्यास, ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में नींद आती.
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं. 
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...
मेरे अल्फ़ाज़ का यह छोटा सा संग्रह आप को बेहद पसंद आए तो बस यही उम्मीद करती हूँ. जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
अगर आपको कुछ अचछा लगे तो फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡
Love and betrayal quotes with image 

♡. जब तक सांसे रहेंगी,इन आंखों को तेरा इंतजार रहेगा वक़्त चाहे कितना भी बदल जाये इस दिल को हमेशा तेरा इंतजार रहेगा...!!

♡. मेरे प्यार की कहानी इसलिए 
अधूरी रह गई ,वो था शहरी बाबू
और मैं थी गाँव की
 
♡. गलत सुना था हमने कि इश्क मैं कसूर आंखों का होता है दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो बुरके में रहते हैं...!!

♡.  नजर और नसीब का भी फर्क होता है,साहब नजर उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता...!!

♡. पैसा है तो इश्क है साहब्  क्योकि लडकियों के सपनों में राजकुमार आते हैं,मजदूर नहीं...!!


♡. मुझे हंसता हुआ देखकर लोग समझते हैं,मैं ग़मों से खाली हूं पर किसी को क्या पता मैं गमों के बाग का माली हूं...!!



♡. तन्हाई के लम्हें अब तेरी यादों का पता पूछते हैं !
जितना तुझे भूलने की कोशिश करे तो ये तेरी खता पुछते है ..!!

♡. जिसे मोहब्बत समझ बैठी थी,
 वो मेरी धड़कनों का फरेब था
 जिसे देख कर मुस्कुरा रही थी 
वो ही मुझे रुला गया 
जिसको पाने की चाह में पागल थी 
वो मुझे गुलाब की तरह कुचल गया ठोकर ऐसी मारी...अजब शख्स था ,मेरी जिंदगी में आया और मुझे पैरों के नीचे कुचल कर चला गया..!!


♡. पास आकर वो दूर चले गये
हम अकेले थे,अकेले रह गए दिल का दर्द किसको बताएं मरहम लगाने वाले भी अपने थे और जख्म देने वाले भी अपने थे..!!


♡. आधा इश्क....आधा ख्वाब 
आधी सी है बंदगी 
मेरे हो....पर मेरे नहीं
 कैसी है यह जिंदगी....!!

♡. इन्तजार तो प्यार में बस वही कर सकता है.... जिसने प्यार दिल से किया हो जिस्म से नहीं...!!


♡. लोग मेरी शायरी को इतनी शिद्दत से पढ़ते हैं जैसे इन्हें भी किसी बेवफा से प्यार हुआ हो....!!

♡. वो सँवर रही है,अब किसी और के लिए ,और मैं आज भी बिखर रहा हूं,उसी के लिए...!!



♡. वो आज बहुत खूबसूरत लग रही थी लेकिन अब हाथों में चूड़ा था...!!

♡. बातों बातों में प्यार हो गया एक दिल ही तो था अपना वो भी तुझ पर कुर्बान हो गया..!!

♡. कुछ इस तरह पागल हुई तेरे इश्क़ में अगर वक्त कोई पूछता तो नाम तेरा बता देती हूँ ..!!



♡. तुम क्या जानो कितने तड़पे हम ,हमें तुम्हारी आदत सी थी अपनों को भी अलग कर बैठे हम..!!


♡. मोहब्बत करनी तो कोई लड़कियों से सीखो साहब ,वो जिस्म से नहीं रूह से मोहब्बत करती हैं...!!



♡. हम उनकी याद में शायर बन गए और वो कमबख्त हमारी शायरी को पढकर औरों को लुभाते रहे..!!


♡. बुढ़ापे में अब इश्क हो तो
कोई अचरज नही है,साहब,
ये जिंदगी फिर से मुस्कुराने को बेताब है...!!


 ♡. हर रिश्ते का नाम हो यह जरूरी तो नहीं कुछ बेनाम से रिश्ते रुकी हुई जिंदगी को सांसे दे जाते हैं... उसी को कुछ लोग मोहब्बत कहते हैं...!!


♡.  हवा गुजर गई,पत्ते हिले भी नहीं ,वो मेरे पास से गुजर गई ...
और अब उसने पहचाना भी नही...!!

 ♡. शराबे बहुत पी ली थी...
 इस जहां की,मगर उसकी आंखों में झांका तो जाना आखिर नशा क्या चीज है...!!


♡. जो जाहिर हो जाए वो दर्द कैसा और जो दर्द को महसूस न कर सका ,वो हमसफर कैसा...!!


♡.सफर छोटा ही सही यादगार होना चाहिए रंग सावला ही सही वफादार होना चाहिए...!!

♡.  लाख बुराइयों हो मोहब्बत में मगर कोई ऐसा नहीं जिसको इसकी तलब ना हो..!! 

♡. एक अच्छा हमसफ़र वो नहीं जो अमीर और हैंडसम हो बल्कि एक अच्छा हमसफ़र वो है जो अपनी बीवी की इज्जत और कदर करना जानता हो...!!


♡.  इशक करना है तो रूह से करना सीखो, चेहरे से इश्क शुरू हुआ तो अक्सर बिस्तर पर खत्म 
हो जाता है...!!


♡.  इश्क तो बातों से हुआ करता है जनाब ,शक्ल देखकर तो शादियां हुआ करती हैं...!!

♡. कभी-कभी किसी अजनबी से ऐसा रिश्ता बन जाता है, हर चीज से पहले उस अजनबी का चेहरा याद आता.. है..!! 


♡. रूठ जाने के बाद बात करने की पहल वही करता है ,जो बेपनाह मोहब्बत करता है...!!

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡
Thankyou everyone please subscribe and follow me 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ