आज 25मई दिन सोमवार 2020 को ईद का त्योहार है. ईद के त्यौहार पर खुदा की इबादत करने का सबसे बेहतरीन मौका है,वैसे तो खुदा इबादत आप किसी भी समय कर सकते हो लेकिन रमजान में खुदा की इबादत करने के बाद अब इस मौके पर ईद की खुशियां बांटने अपने के संग कुछ अलग ही मजा है .ईद के दिन चांद बेहद खुबसूरत नजर आता हैं. हर तरफ खुशी और मुबारक बाद देने का माहौल नजर आता है .लेकिन इस बार लोग डाउन के चलते हम अपनों से मिल नहीं सकते लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम ईद नहीं मनाएंगे . मैं आपके लिए कुछ ऐसे quotes or wishes लेकर आई हूं. जो आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों और अपने चाहने वालों को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए से मैसेज भेज सकते हो.
चांद नजर आते हैं हर तरफ खुशियां का माहौल शुरू हो जाता है .24 मई को ईद मनाने का ऐलान हुआ है. इस खास मौके पर सेवईं की मिठास के साथ ही इन Wishes, Shayari, Message, Quotes से अपनों के ईद की मुबारक बात देकर इस दिन को और भी खास बनाया जा सकता है.
हम आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन Message, Shayari, Quotes, लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इस दिन को और भी खास बना सकते हैं.
Quotes. 1
काजल लगा के मत आना चाँद देखने छत पर ,खुद की नज़र चाँद से हटाना नही चाहता अबकी बार...!!
Quotes 2
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो..!!
Quotes 3
हाथ मिले तो हमारे आज बाज़ार बदं हो जाये, दिल मिले हमारे तो इनके दुकाने बंद हो जाये...!!
Quotes 4
इच्छाए आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए..!!
Quotes 5
रिश्तों में ना कोई नफ़ा हो ना कोई नुकसान हो खुदा करे कि अब से हर रोज़ सबके घर में ईद का चाँद हो .. !!
Quotes 6
जिसमे कोई दुख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक हो..!!
Quotes 7
चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशीयो का दिन हो और हंसी की शाम हो जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना..!!
खुशीयो का दिन हो और हंसी की शाम हो जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना..!!
Quotes 8
रात को नया चांद मुबारक हो
चांद को चांदनी मुबारक हो
फलक को सितारे मुबारक हो
सितारों को बुलंदी मुबारक हो
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक हो..!!
रात को नया चांद मुबारक हो
चांद को चांदनी मुबारक हो
फलक को सितारे मुबारक हो
सितारों को बुलंदी मुबारक हो
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक हो..!!
Quotes 9
रमज़ान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं....हाथ मिलाने से क्या होगा, आज तो गले से लगा लूं...!!
Quotes 10
ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है...खुद को दुनिया को महकाया है, देखों फिर ईद का त्योहार आया है...!!
Quotes 11
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो..!!
Quotes 12
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमे कोई भी दुख और गम ना हो...!!
Quotes13
चांद से रोशन त्योहार हो तेेरी जिन्दगी खुशीयो से भर जाए दुख कभी तुझे छुु ना पाये मेेरे हिस्से की खुशियाँ भी
चांद से रोशन त्योहार हो तेेरी जिन्दगी खुशीयो से भर जाए दुख कभी तुझे छुु ना पाये मेेरे हिस्से की खुशियाँ भी
तेरी झोली में आ जाये...!!
Quotes 14
बस यही है दुआ आप को ईद मुबारक खुदा को तेरी हर दुआ कबूल हो..!!
Quotes 15
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Quotes 16
हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
Quotes 17
समुद्र को उसका किनारा मुबारक
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Quotes 16
हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
Quotes 17
समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक हो ..!!
Quotes 18
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए खुदा से हे गुजारिश अगली ईद पर तु
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक हो ..!!
Quotes 18
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए खुदा से हे गुजारिश अगली ईद पर तु
मेरी हो जाये ..!!
Quotes 19
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से ,मेरी दुआ है खुुदा ईद पर मैं तुम्हें माँगू वो मुराद पूरी हो जाए...!!
Quotes 20
दुआ मांगते हैं हम खुदा से आज के दिन कोई गम ना रहे ,आपके आंगन में खुशियों भरा चांद हो और महकता रहे आपका चेहरा मेरी तरफ से ईदी का चाँद मुबारक हो...!!
Quotes 21
ईद आई तुम ना आए क्या मजा है ऐसी ईद का ,ईद ही तो नाम है इक दूसरे के दीदार का ..!!
Quotes . 22
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम,रस्म-ए-दुनिया की है मौका भी है और दस्तूर भी है..!!
Quotes 23
जमाने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता गालिब,हमारा चांद दिख जाए तो हमारी ईद में चार चाँद लग जाये..!!
Quotes 24
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
Quotes 25
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना खुशी का दिन और हंसी की शाम हो मेरी तरफ उनको ईद मुबारक हो ...!!
Quotes .26
ऐ चाँद जब भी देखें वो तुझे नजरें उठाकर मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहकर गोद में भर लेेेना..!!
Quotes 27
Quotes .26
ऐ चाँद जब भी देखें वो तुझे नजरें उठाकर मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहकर गोद में भर लेेेना..!!
Quotes 27
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,धीरे से ये हवा कुछ कह जाए मेरी तुम्हे छुने की तमन्ना हवा के बहाने पूरी हो जाये ..!!
Quotes 28
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,हमारी दिल से दुआ हैं इस ईद वो आपको मिल जाए ..!!
Quotes . 29
ऐ खुदा अगले जन्म में नूर चाहे थोडा कम दे देना ,पर मेरी मोहब्बत को मेरी किस्मत में जरूर लिख देना ...!!
Quotes . 30
धर्म चाहे कोई भी त्योहार दिमाग़ से नहीं दिल से मनाने चाहिए ,कया फर्क पड़ता ईद है या दिवाली, लेकिन दिल हिन्दुस्तानी होना चाहिए...!!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
मेरी तरफ से ईद मुबारक हो आप सबको ☆☆☆
मेरे दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सबको ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने
Facebook ,WhatsApp status, Instagram orऔर अपने पयार और friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे quotes अच्छे लगे तो ईद पर अपने relatives के साथ जरूर शेयर करे.
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सबको ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने
Facebook ,WhatsApp status, Instagram orऔर अपने पयार और friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे quotes अच्छे लगे तो ईद पर अपने relatives के साथ जरूर शेयर करे.
Thankyou for everyone please subscribe
0 टिप्पणियाँ