love, heartbroken quotes

All types quotes in hindi 
Love, breakup and life chaining quotes in hindi 👇🏻

ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका पयार और आपका दर्द कम मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.

दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू ङहोकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना अब मैं किसी काम का नहीं.

वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं।

Love ,sad and betrayal quotes in hindi ⚘⚘

इजहारे ऐ इश्क महफ़िल में आँखों  ही आँखों में बयां हो रहा था .. 
कैसे बचाते दिल को ,जब कातिल से ही इश्क़ हो रहा था ..!!

दिल की धड़कन और मेरी वफा है तू , मेरा पहला और आखिरी इश्क   है तू ,चाहा है तुझे जान से भी बढ़ कर मेरी चाहत और पागलपन की इंतिहा है तू ...!!


• इस मासूम  से दिल में किसी के लिए इतनी मुहब्बत है । हर रात जब तक आँखे भींग न जाये नींद नहीं आती । 

कैसे समझाऊ मे अपने दिल को वो मानने को तैयार ही नहीं है . रोते हुए दिल से कहा की जिन्हे वो अपना मानते है वो अब अपना  यार नही है ..... !!
• नहीं बदल सकती मैं अपने आप को लोगों के हिसाब से ,एक लिबास खुदा ने मुझको भी दिया है मेरे हिसाब से..!!


• इश्क तो सिर्फ इश्क है क्या अमीर क्या गरीब ,अंदर की चाहत बेमिसाल है चाहे राधा, चाहे हीर.

• दिल टूटा है मेरा कोई शीशा नहीं जो बाजार से और मिल जाएगा.

• ना जाने किस बात का घमंड है इंसान को अपने आप पर जबकि अंतिम सफर में जाना है किसी और के कंधों पर । 

• कुछ तो मजबूरी रही होगी इन बारिश की बूंदों की वरना कौन चोट खाता है आसमान से जमीन तक आने में ..!!

• तेरे इश्क में डूब जाने को जी चाहता है ,पर क्या करूं हमें तैरना नहीं आता है ...!!



• कुछ लिखना था पर समझ में नहीं आता क्या लिखू, इश्क दर्द है, इश्क ही दवा है, अब तु ही बता इस दर्द को कैसे लिखु ...!!


• अपना बनाकर कुछ दिनो मे बेगाना कर दिया, भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बनाकर हमें अलविदा कह दिया ..!!

• मोहब्बत हम दोनों करते थे , हम उनसे, वो किसी और से ...!!

• मेरी मुस्कान की उम्र बस इतनी सी थी, तुझसे शुरु होकर 
तुझ पे खत्म थी ....!!

• तुझे चांद कहना अब गवारा नहीं क्योंकि चांद किसी को कभी धोखा देता नहीं..!!



• एक गलती सरेआम कर बैठा मैं खुदा को पत्थर और पत्थर को खुदा मान बैठा ।


• तेरा इश्क उस टूटी हुई कलम की तरह है जो किसी का भाग्य लिखने नहीं देती ,और तू भी मुझे किसी और का होने नहीं देती...!!

प्रेम जबरदस्ती से नही ... किस्मत से मिलता है ... साहब 
 वरना पूरी दुनिया का मालिक ... अपनी राधा के बिना यु नही रहता .....!!
इश्क में वो पल बहुत खूबसूरत होते है, जहां देखना इबादत और छूना गुनाह होता है ..!!

• लोकडाउन का माहौल चल रहा है, जनाब फिर भी तुम सपनों में हर रोज आ जाते हो...!!

समय , विश्वास और सम्मान यह ऐसे पंछी है , जो एक बार उड़ जाये तो फिर वापस नही आते ...!! 

• लक्ष्मी की चोरी हो सकती है लेकिन सरवस्ती की नहीं इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाए धनवान नहीं... !!

ग़लती करेले की नहीं की वो कड़वा हैं , ख़ुदगर्जी जीभ की है की उसे मीठा पसंद हैं .. !!

तुम्हारे सबसे ज्यादा करीब यदि कोई है तो वह है परमात्मा ,अगर  तुम उसे ढूंढने बाहर जाओगे तुम उतना ही उससे दूर होते जाओगे ।

• दुआएं कभी रद्द नहीं होती ,, बस , बेहतरीन वक्त पर  कबूल होती है...!

• आँसू साफ करने के बजाए आँसू देने लग जाए तो समझ जाओ कि उस रिश्ते ने अपनी उमर पूरी कर ली है..!!

जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं, जिन्हें बस चाहा जा सकता हैं, पाया नही जा सकता,  क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं...!!

परमात्मा एक ऐसी अदृश्य शक्ति है जो दिखाई नहीं देती है, लेकिन सारी सृष्टि का संचालन वही करता है ..!!

 लोग गलत कहते है भगवान् दिखाई नहीं देते, वह सुबह सुरज  और रात को चाँद बनकर आते हैं ..!!
Last thoughts..
मेरे दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने
Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने पयार और friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज comment में जरूर करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ