ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है ,कभी रोता है....!!
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका प्यार और आपका दर्द कम हो। मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल ना अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं..
प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना अब मैं किसी काम का नहीं.वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं.
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार।
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई है। कुछ गम आपके कुछ मेरे ...
मेरे अल्फ़ाज़ का यह विशाल संग्रह आप को बेहद पसंद आएगा जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
दिल पर लाज़वाब शायरियां जो आप को बेहद पसंद आएगी, आप इसे फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...
जब किसी और ने मुझे आजमाने की कोशिश की तो गैर समझकर नज़रै झुका ली हमने .. !!
Quotes....
जिस्म की चाहत रखने वाले को मैं रूह बेच आई..!!
जो कभी मेरा था ही नहीं
उसके लिए हम रो रहे थे ...!!
* Quotes....
खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती...
सोते वही लोग है जिनको किसी की याद नही सताती .... !!
इश्क़ ने क्या हाल किया है ,उसको यार बताना कोई ....
उदास रहे ना वो ,हँसी मेरी ले जाना कोई ....
उसके सारी खुशियाँ को, नजर ना लग जाए कहीं ...
उसके गमों को छीनकर,मुझको यार दे जाना कोई...!
हाँथों में है मेहंदी उसके...
मुझको ये बतलाना कोई ,नाम नहीं है मेरा उसमें....
बस यही बात छुपाकर रखना
कैसे जिन्दा रहना है, उसके बिन
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
Betrayal quotes in hindi
तुमसे जुड़ी मेरी हर उम्मीद , किसी कोने में तड़प कर मर रही थी....
कहीं ख़्वाब तुम्हारे उमड़ रहे थे ,
मेरी रातें सपनों में बदल रही थी...
हर लफ़्ज़ में तेरी यादें चल रही थी
कुछ दूरियाँ बढ़ी ,कुछ मजबूरियाँ
मेरे इश्क़ की बुनियाद...
जितनी दूर तुम ,
बस उसकी बातें ,उसकी ख़ुश्बू
उस रोज़ अगर वो हमसे नज़रें ना मिलाते.....
तो फिर हम शायद कभी होश में ना आते ...!!
* नींद ना आये इसकी वजह
नींद आने की वजह भी तुम हो....
बासी फुल की तरह पड़ा किसी किताब मे मैं मिल जाऊँगा....!!
मेरे तो हर एक पन्ने मे तुम हो ,
ज़िक्र तुम्हारा हो बस दिन की शुरुआत तुम हो....
हर याद में ,हर बात मे तुम हो
ऐसे कैसे भुल जाऊ ,दिल के कोने कोने तुम हो ....
तेरे नाम से शुरू ,तेरे नाम पर खत्म
हर बात की वजह तुम हो...!!
असर कुछ यूँ हुआ तुम्हारा मुझ पर , फिर किसी और का असर नहीं हुआ मुझ पर ... ऐसा असर पड़ गया उसका,और कोई नही भाया फिर कोई मुझको....
Quotes. 2
किसी शायर ने कहा, मोहब्बत ना करना, लेकिन अगर हो जाए तो इंकार भी ना करना..!!
Quotes. 3
निभा सको तो ही मोहब्बत करना वरना किसी की जिंदगी बर्बाद ना करना....!!
Quotes. 4
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर ही जाते हैं, रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं ..!!
Quotes. 5
मेरी किस्मत में कुछ यूं लिखा है, किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया, किसी ने अपना बना कर वक्त गुजार लिया...!!
quotes. 6
तोड़ा है दिल तूने इसलिए दिल लगाना छोड़ दिया, तूने समझा ही नहीं मुझे प्यार के काबिल, इसलिए तेरा इन्तजार करना छोड़ दिया...!!
Quotes. 7
रुलाया ना कर ए जिंदगी मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है...!!
Quotes. 8
कलयुग के दौरमें मोहब्बत का यही उसूल है साहब, तुम जिसको याद करके रो रहे हो, वो किसी और को खुश करने में मशगूल हैं...!!
Quotes. 9कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिंदगी में, जो हम सह तो सकते हैं, पर किसी से कह नहीं सकते...!!
Quotes.10
यह मोहब्बत का नया दौर है, साहब जहां कल तक हम थे ,वहां अब कोई और है...!!
Quotes .11
आंखें भी बहुत बेबस होती हैं, साहब यह रोती है उन्हीं के लिए हैं जिनको हमारी परवाह नहीं होती..!!
Quotes. 12मैं रिश्ता बचाने के लिए हर बार झुकती रही, उसने मुझे इतना गिरा दिया फिर मैं कभी उठी ही नहीं...!!
क्या सोचा था क्या हो गया, यह कैसा दर्द मुझे मिल गया, जिस पर खुद से ज्यादा यकीन था ,
अब वो किसी और का हो गया..!!
Quotes. 14वह मेरा वहम था कि मैंने उसे अपना हमसफर समझा,वह चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में..!!
0 टिप्पणियाँ