love, sad, heartbroken and betrayal quotes in hindi (Dil ke alfaaz)

दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕 

ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है ,कभी रोता  है....!!
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका प्यार और आपका दर्द कम हो। मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल ना अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 
प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना अब मैं किसी काम का नहीं.वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार। 
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं. 
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई है। कुछ गम आपके कुछ मेरे ...
मेरे अल्फ़ाज़ का यह विशाल संग्रह आप को बेहद पसंद आएगा जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
दिल पर लाज़वाब शायरियां जो आप को बेहद पसंद आएगी, आप इसे फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...


Love ,sad, betrayal quotes in  hindi 👇🏻 Dil ke alfaaz....!!

Quotes------
* तेरे प्यार की हिफ़ाज़त कुछ इस तरह से की मैने ... !!
जब किसी और ने मुझे आजमाने की कोशिश की तो गैर समझकर नज़रै झुका ली हमने .. !!

* Quotes....
मेरी इश्क पर भरोसा कीजिए सहाब, गवाही तो अदालतें मांगा करती हैं ... !!

Quotes....
* इश्क़ में ना जाने मैं कब हद से गुज़र गई !!
जिस्म की चाहत रखने वाले को मैं रूह बेच आई..!!



Quotes....
बहुत सारे ख़्वाब आंखों में
 भर लिए थे ...
जो  कभी मेरा था ही नहीं
उसके लिए हम रो रहे थे ...!!



* Quotes....
खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती...
सोते वही लोग है जिनको किसी की याद नही सताती .... !!

Quotes in hindi 

* मेरे सारे गम ले जाकर उसको, यार दिखाना कोई...!! 
इश्क़ ने क्या हाल किया है ,उसको यार बताना कोई ....
उदास रहे ना वो ,हँसी मेरी ले जाना कोई ....
उसके सारी खुशियाँ को, नजर ना लग जाए कहीं ...
उसके गमों को छीनकर,मुझको यार दे जाना कोई...! 
हाँथों में है मेहंदी उसके...
मुझको ये बतलाना कोई ,नाम नहीं है मेरा उसमें....
बस यही बात छुपाकर रखना
 कोई .... !!
कैसे जिन्दा रहना है, उसके बिन 
बस यही समझना कोई ...!!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

Betrayal quotes in hindi 

* आँखों से निकल कर ,होठो से गुजरकर ,जब आँसू की वो बूँद
ज़मीन पर गिर रही थी....
तुमसे जुड़ी मेरी हर उम्मीद , किसी कोने में तड़प कर मर रही थी....
कहीं ख़्वाब तुम्हारे उमड़ रहे थे ,
मेरी रातें सपनों में बदल रही थी...
 पन्ने जब पलट कर देखे....!! 
हर लफ़्ज़ में तेरी यादें चल रही थी
कुछ दूरियाँ बढ़ी ,कुछ मजबूरियाँ 
बात धीरे धीरे बिगड़ रही थी... 
मेरे इश्क़ की बुनियाद...
इतनी कच्ची भी नही थी....
जितनी दूर तुम ,
मेरा हाथ छोड़ कर खड़ी थी...!!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆

Quotes. 3
जब से देखा है तेरी आँखों में 
होश मे नही हूँ ,बदनाम हूँ तेरी 
गलियों मे.... 
बस उसकी बातें ,उसकी ख़ुश्बू 
उसकी महक से बदलती हैं करवटे मेरी रातो में....
उस रोज़ अगर वो हमसे नज़रें ना मिलाते.....
तो फिर हम शायद कभी होश में ना आते ...!!     
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

Quotes....
* नींद ना आये इसकी वजह 
भी तुम हो....
नींद आने की वजह भी तुम हो....
बासी फुल की तरह पड़ा किसी किताब मे मैं मिल जाऊँगा....!!
मेरे तो हर एक पन्ने मे तुम हो ,
ज़िक्र तुम्हारा हो बस दिन की शुरुआत तुम हो....
हर याद  में ,हर बात मे तुम हो
ऐसे कैसे भुल जाऊ ,दिल के कोने कोने तुम हो ....
तेरे नाम से शुरू ,तेरे नाम पर खत्म
हर बात की वजह तुम हो...!!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

Quotes. 
असर कुछ यूँ हुआ तुम्हारा मुझ पर , फिर किसी और का असर नहीं हुआ मुझ पर ... ऐसा असर पड़ गया उसका,और कोई नही भाया फिर कोई मुझको.... 
 फिर कोई और उसकी कमी पुरा 
 नहीं कर पाया ...उससे बेहतर कोई और लग नहीं पाया , 
उससे सुन्दर कोई दिखता नहीं ,
 नज़र कहीं और टिकती नही ,
 चेहरा उसी का दिखता है ,
कितनी भी कोशिश कर लू 
फिर भी उसको दिल है कि भूलता नही... 
अब कहीं और दिल टिकता नहीं ...!!

Love,sad and betrayal quotes in hindi 👇🏻

Quotes. 1
रब भी ना जाने कैसे रिश्ते बना देता है,कब कहां किसे मिला देता है, कभी जिसको हम जानते भी नहीं थे, उसको ही हमारे जीने की वजह बना देता है।

Quotes. 2

 किसी शायर ने कहा, मोहब्बत ना करना, लेकिन अगर हो जाए तो इंकार भी ना करना..!!


Quotes. 3

निभा सको तो ही मोहब्बत करना वरना किसी की जिंदगी बर्बाद ना करना....!!

Quotes. 4

मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर ही जाते हैं, रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं ..!!


Quotes. 5

मेरी किस्मत में कुछ यूं लिखा है, किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया, किसी ने अपना बना कर वक्त गुजार लिया...!!


quotes. 6

तोड़ा है दिल तूने इसलिए दिल लगाना छोड़ दिया, तूने समझा ही नहीं मुझे प्यार के काबिल, इसलिए तेरा इन्तजार करना छोड़ दिया...!!


Quotes. 7

रुलाया ना कर ए जिंदगी मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है...!!

Quotes. 8

कलयुग के दौरमें मोहब्बत का यही उसूल है साहब, तुम जिसको याद करके रो रहे हो, वो किसी और को खुश करने में मशगूल  हैं...!!

Quotes. 9

कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिंदगी में, जो हम सह तो सकते हैं, पर किसी से कह नहीं सकते...!!

Quotes.10

यह मोहब्बत का नया दौर है, साहब जहां कल तक हम थे ,वहां अब कोई और है...!!


Quotes .11

आंखें भी बहुत बेबस होती हैं, साहब यह रोती है उन्हीं के लिए हैं जिनको हमारी परवाह नहीं होती..!!

Quotes. 12

मैं रिश्ता बचाने के लिए हर बार झुकती रही, उसने मुझे इतना गिरा दिया फिर मैं कभी उठी ही नहीं...!!

Quotes. 13

क्या सोचा था क्या हो गया, यह कैसा दर्द मुझे मिल गया, जिस पर खुद से ज्यादा यकीन था ,

 अब  वो किसी और का हो गया..!!

Quotes. 14

वह मेरा वहम था कि मैंने उसे अपना हमसफर समझा,वह चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में..!!


Quotes .18
प्यार तो हर कोई कर लेता है लेकिन जिन्दगी भर इन्तजार कोई कोई करता है ... !!


Quotes. 19
मेरी लाडली किसी के बहकावे मत आना...
कयोंकि कल वही लोग ये कह देंगे कि जो अपने मां बाप की नहीं हुई
वो मेरी कहां से हो जाती !!

Quotes. 20
डाक्टर से इश्क करना भी आसान नहीं है सहाब, मैं फीलिंग बताता हूं, वह दवाईयां लिख देती है...!!


Last thoughts:-
प्यार आंखों से शुरू होता है, और दिल पर आकर खत्म होता है। आंखें इसकी शुरुआत करती हैं, प्यार में अच्छा हो या बुरा पर इसकी सजा हमेशा दिल को भुगतनी पड़ती है। प्यार की परिभाषा हर किसी के लिए अलग होती है ,कुछ लोग प्यार जी जान से एक दूसरे को चाहने को मानते हैं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि प्यार दिल या दिमाग से नहीं बल्कि एक दुसरे की प्रति इज़्ज़त होनी चाहिए। अगर दो लोग एक दूसरे की इज्जत ना करते हो तो वह प्यार नहीं है। वह सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए एक दूसरे के साथ रहते है...।
कुछ लोगों के लिए प्यार का महत्व एक दूसरे को गिफ्ट देना है ,पर मेरा  मानना है कि प्यार में गिफ्ट आप दे या ना दे, पर एक दूसरे की इज्जत जरूर करें ,क्योंकि गिफ्ट तो बाजार से भी खरीद सकते हो, पर प्यार हम बाजार से हासिल नहीं कर सकते।
  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ