जब भी संकट के बादल बुरी तरह से सिर पर मंडरा रहे हो सफलता मिलने की और संकट कटने की कोई भी उम्मीद नहीं रही हो तब भी हमें धैर्य को नहीं छोड़ना चाहिए धैर्यवान व्यक्ति को भीषण परिस्थितियों में भी विजय पा लेता है। इतिहास में अनेकों उदाहरण ऐसी बातो के भरे पड़े हैं । यदि उद्देश्य पवित्र हो और मन में दृढ विश्वास हो उत्साह पूरा हो , लगन , धैर्य , साहस पूरा हो तो प्रभु नारायण की कृपा से सफलता अवश्य मिलेगी। सफलता ना मिलने का तो सवाल ही नहीं उठता । जो भी बोलते हो ,जो भी काम करते हो आत्म विश्वास के साथ बोलो और करो काम अवश्य पूरा होगा।
जरूरत से ज्यादा मत बोलो , अनावश्यक बोलने से आपकी शक्ति व्यय होती है , शक्ति को बचाकर रखो कयोंकि जयादा हमारी वाणी की एनर्जी पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
दृढ - संकल्प एक महान शक्ति है:-
इस बात में 100% प्रतिशत विशवास करो और कभी संदेह मत करो । दृढ संकल्प के साथ कार्य करने से और मेहनत करने से 100% सफलता मिलेगी ही हमारा इतिहास इसका बात का साक्षी है। अनेक साधारण मनुष्यों ने बड़े बड़े और चौंकाने वाले अद्भुत कार्य किए है। दृढ़ संकल्प वाले मनुष्य की प्रभू नारायण भी सहायता करनी शुरू कर देते हैं । जो लोग समय को सम्मान देते हैं, समय का सद्उपयोग करते हैं ,समय के महत्व को समझते हैं वे हमेशा सफल होते हैं । संसार के सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिकों ने ठोस वैज्ञानिक सिद्धान्तों के आधार पर यह स्वीकार किया है कि आत्मविश्वास ( दृढ निश्चय ) एक अद्भुत और महान शक्ति है।
इस शक्ति द्वारा मनुष्य कभी भी हार नहीं सकता 100 प्रतिशत जीत प्राप्त कर सकता है। कुछ लोगो ने तो भयंकर बीमारियों को हमेशा के लिए अपने योग और आत्मविश्वास के बल पर खत्म कर दिया है।
अगर आपने कुछ करने की ठान लिया है तो महान से महान सफलता भी प्राप्त कर सकते है । प्रत्येक रात्रि को सोते समय और प्रातः काल उठने के साथ - साथ अपने एक दृढ निश्चय को दृढता के साथ मन ही मन दोहराते रहो । जैसे कि मुझे मेरे काम में पूरी - पूरी सफलता जरूर मिलेगी या में जिस काम पर जा रहा हूँ वहां पर जरूर जाऊंगा या इस ..काम में मेरी जीत अवश्य ही होगी ,या मै अपने क्रोध पर या बुरी आदत पर आज से पुरा नियंत्रण पा लिया है- इत्यादि।
पूर्ण दृढता ,पूर्ण आत्म विश्वास के साथ बार - बार सोचा जाएगा , बार - बार दुहराया जाएगा , तो यह कार्य अवश्य पुरा हो जाएगा इस प्रकार की सफलताऔ के हजारों प्रमाण हैं।
नकारात्मक बातें कुछ क्षण के लिए भी मत सोचो ..
नकारात्मक सोच आपको अवश्य नुकसान पहुंचा देगी प्रत्येक बुराई में एक अच्छाई जरूर होती है- उस सच्चाई को ढूंढो और उसी सच्चाई का अच्छाई का सोच करो जो भी करना है पूरा तन्मय होकर और दृढ़ विश्वास से करों ।
हीन भावना को नजदीक भी मत आने दो । विश्वास की महान शक्ति का कोई समय नहीं है ?
दृढ विश्वास से जो भी प्रभु से मांगोगे अवश्य मिलेगा हमारा शरीर विचारों और हमारी सोच का प्रतिबिंब है । विचारों का प्रभाव सिर्फ शरीर पर ही नहीं होता , बल्कि सारे ब्रहमाण्ड पर भी होता है । जैसे हम सोचते हैं प्रभू वैसा ही हमारे लिए तय कर देते है।
प्रत्येक मनुष्य के भीतर कोई ऐसी अज्ञात शक्ति विद्यमान है जो
प्रत्यक्ष सभी विधाओं से भी अधिक समर्थ है मंन की अचेतन शक्ति बाहरी भौतिक विद्या की तुलना में अधिक सफल है। शास्त्रों में कहा गया है हे प्रभु मेरे मन के संकल्पो शुभ कल्याण हो अर्थात जो मै सोच रहा हूँ उसमें मेरा कल्याण हो।
MOTIVATIONAL AND INSPIRATIONAL QUOTES IN HINDI FOR SUCCESS👇🏻
Quotes with image
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता काँच के खिलोनो को उछाला नहीं जाता मेहनत करने से हो जाती है मुश्कीलें आसान क्यूकी हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता ...!!
1. कुछ बनने के लिए कुछ खोना पड़ता है इसलिए सफलता हासिल करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते है..!!
Quotes. 2
कुछ पाने के लिए किताबों को पढना ही नहीं बल्कि पानी की तरह पिना पड़ता है...!!
Quotes. 3
सफलता कभी किसी को थाल में रखकर नहीं मिलती, उसे हासिल करने के लिए मिट्टी के घड़े की तरह आग में तपना पड़ता है...!!
Quotes. 4
सफलता को हासिल करने के लिए ज़िद, जुनून, पागलपन की हद से गुजरना पड़ता है..!!
Quotes. 5
अगर अपने काम को लेकर आपके अन्दर जिद और जुनून है तो सफलता भी आप को बाहों में लेने के लिए तैयार है..!!
Quotes. 6
बिना असफलता के सफलता का स्वाद चखना संभव नहीं है..!!
Quote.7
असफलता के डर को लेकर कभी कोई सफल नहीं हो सकता..!!
Quote.8
सफलता का सिर्फ एक ही मंत्र जो भी काम करो नियम और लगन से करो..!!
Quote.9
सफलता कभी किसी को आसानी से नहीं मिलती इसको मेहनत के बलबुते पर जबरदस्ती हासिल करना पड़ता है..!!
Quote.10
कभी कुछ नया करने से डरो मत
या तो हार होगी या फिर कुछ नई सीख होगी..!!
Quote.11
जो कर्मों की आंधी लगातार चलाऐगा, वह एक दिन इतिहास में अपना नाम जरूर दर्ज कराएगा..!!
Quote.12
सपने उनके ही पूरे नहीं होते जिनके बाप पैसै वाले होते हैं, सपने उनके भी पूरे होते हैं जो अपनी जिद पर अड़े होते हैं..!!
Quote.13
कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना, सफलता का पहला रहस्य है..!!
Quote.14
जिंदगी जीना तो आसान है, लेकिन बिना संघर्ष के महान बनना बिल्कुल भी आसान नहीं है..!!
Quote.15
कुछ बनने के लिए निरंतर चलते रहो नदी की तरह, मंजिल अपने आप मिल जायेगी दरिया की तरह ..!!
Quote.16
जिद करना सीखो, किस्मत में जो नही लिखा उसे हासिल करना सीखो..!!
Quote.17
जब तुम आसमान में उड़ने की कोशिश करोगे, तो याद रखना कोई ना कोई आपके पंख कतरने जरूर आएगा..!!
Quote.18
कर्म एक ऐसा हुनर है, जो आपको एक दिन आपकी मंजिल तक जरूर ले जाएगा..!!
Quote.19
जो मुस्कुरा रहा है, उसने भी किसी दिन दर्द को झेला होगा,
जो चला है उसके भी पांव में छाले हुए होंगे,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बन सकता ,
बिना चोट खाये कोई पत्थर भगवान् नहीं बन सकता ..!!
Quote. 20
हौसले बुलंद होने चाहिए, क्योंकि सपनों की कोई उम्र नहीं होती उन्हें पुरा करने का जुनून होना चाहिए..!!
Quotes.21
आज की मेहनत कल तुझे सफलता जरूर दिलाएगी,
झोंक दो खुद को काम की आग में, यही आग एक दिन हीरे की तरह चमकाऐगी..!!
Quote.22
कुछ करने के लिए दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है, अगर आप एक बार ठान लो तो पूरी कायनात भी आपके साथ लग जाएगी..!!
Last thoughts....
अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके अब्राहम लिंकन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है । जिसके पास धन दौलत कुछ भी नहीं था। वह एक गरीब परिवार में पैदा होने के बाद भी अपने सपनों और मेहनत के बलबूते पर 17 बार हार कर अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। क्योंकि उनके अंदर दृढ़ विश्वास के बलबूते पर ही अपनी सफलता हासिल की थी। इसलिए अगर आप भी सफल होना चाहते हैं तो अपने आप को कभी किसी से कमजोर मत समझो।
अपने कर्मों की आंधी इतनी तेज कर दो कि खुदा भी आकर पूछे की बंदे बता तेरी रजा क्या है..?
Quotes. 2
कुछ पाने के लिए किताबों को पढना ही नहीं बल्कि पानी की तरह पिना पड़ता है...!!
Quotes. 3
सफलता कभी किसी को थाल में रखकर नहीं मिलती, उसे हासिल करने के लिए मिट्टी के घड़े की तरह आग में तपना पड़ता है...!!
Quotes. 4
सफलता को हासिल करने के लिए ज़िद, जुनून, पागलपन की हद से गुजरना पड़ता है..!!
Quotes. 5
अगर अपने काम को लेकर आपके अन्दर जिद और जुनून है तो सफलता भी आप को बाहों में लेने के लिए तैयार है..!!
Quotes. 6
बिना असफलता के सफलता का स्वाद चखना संभव नहीं है..!!
Quote.7
असफलता के डर को लेकर कभी कोई सफल नहीं हो सकता..!!
Quote.8
सफलता का सिर्फ एक ही मंत्र जो भी काम करो नियम और लगन से करो..!!
Quote.9
सफलता कभी किसी को आसानी से नहीं मिलती इसको मेहनत के बलबुते पर जबरदस्ती हासिल करना पड़ता है..!!
Quote.10
कभी कुछ नया करने से डरो मत
या तो हार होगी या फिर कुछ नई सीख होगी..!!
Quote.11
जो कर्मों की आंधी लगातार चलाऐगा, वह एक दिन इतिहास में अपना नाम जरूर दर्ज कराएगा..!!
Quote.12
सपने उनके ही पूरे नहीं होते जिनके बाप पैसै वाले होते हैं, सपने उनके भी पूरे होते हैं जो अपनी जिद पर अड़े होते हैं..!!
Quote.13
कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना, सफलता का पहला रहस्य है..!!
Quote.14
जिंदगी जीना तो आसान है, लेकिन बिना संघर्ष के महान बनना बिल्कुल भी आसान नहीं है..!!
Quote.15
कुछ बनने के लिए निरंतर चलते रहो नदी की तरह, मंजिल अपने आप मिल जायेगी दरिया की तरह ..!!
Quote.16
जिद करना सीखो, किस्मत में जो नही लिखा उसे हासिल करना सीखो..!!
Quote.17
जब तुम आसमान में उड़ने की कोशिश करोगे, तो याद रखना कोई ना कोई आपके पंख कतरने जरूर आएगा..!!
Quote.18
कर्म एक ऐसा हुनर है, जो आपको एक दिन आपकी मंजिल तक जरूर ले जाएगा..!!
Quote.19
जो मुस्कुरा रहा है, उसने भी किसी दिन दर्द को झेला होगा,
जो चला है उसके भी पांव में छाले हुए होंगे,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बन सकता ,
बिना चोट खाये कोई पत्थर भगवान् नहीं बन सकता ..!!
Quote. 20
हौसले बुलंद होने चाहिए, क्योंकि सपनों की कोई उम्र नहीं होती उन्हें पुरा करने का जुनून होना चाहिए..!!
Quotes.21
आज की मेहनत कल तुझे सफलता जरूर दिलाएगी,
झोंक दो खुद को काम की आग में, यही आग एक दिन हीरे की तरह चमकाऐगी..!!
Quote.22
कुछ करने के लिए दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है, अगर आप एक बार ठान लो तो पूरी कायनात भी आपके साथ लग जाएगी..!!
Last thoughts....
अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके अब्राहम लिंकन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है । जिसके पास धन दौलत कुछ भी नहीं था। वह एक गरीब परिवार में पैदा होने के बाद भी अपने सपनों और मेहनत के बलबूते पर 17 बार हार कर अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। क्योंकि उनके अंदर दृढ़ विश्वास के बलबूते पर ही अपनी सफलता हासिल की थी। इसलिए अगर आप भी सफल होना चाहते हैं तो अपने आप को कभी किसी से कमजोर मत समझो।
अपने कर्मों की आंधी इतनी तेज कर दो कि खुदा भी आकर पूछे की बंदे बता तेरी रजा क्या है..?
0 टिप्पणियाँ