Tittle- Happy New Year Hindi
best wishes -नए साल की शुरुआत होने से पहले ही best wishes और बधाई संदेश देने का चलन बहुत सालों से चला आ रहा है। हम अपने चाहने वाले और दोस्तों को बधाई संदेश देकर नए साल के शुरुआत करते हैं। इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी best wishes लेकर आए हैं। जो आप अपने करीबी और दिल से चाहने वालों को भेज सकते हो।
New year best wishes ----
Quotes-
जाते हुए साल के साथ आपके सारे दुख दूर हो जाएं ,दुआ है मेरी रब से
आपकी हर मुश्किल का हल हो जाए..!!
* 2022 का अन्त हो रहा है
दुनिया का नही...
जिंदगी ढल रही हैं ,पर साथ नहीं..!!
दुनिया का नही...
जिंदगी ढल रही हैं ,पर साथ नहीं..!!
Happy new year quotes in hindi-
* 2023 के जाने का कोई गम नहीं और 2024 के आने की खुशी का कोई ठिकाना नहीं..!!
* नए साल के लिए कुछ और नहीं चाहिए बस मुझे अपनों का आशीर्वाद चाहिए।
* कुछ खट्टी , कुछ मिठी 2023 की कहानी, मुबारक हो आपको 2024 की जनवरी सुहानी।
* दुःख रहे आपसे से कौसो दुर, खुशियों की हो सौगात, नया साल आपकी जिंदगी में इस तरह आए गम की ना हो कोई भी बरसात।
* नया साल नया दिन आप सबको मुबारक हो, बस हमें भूल न जाना इतनी सी गुजारिश है।
Quotes-
* करते हैं फरियाद हम रब से सर झुका कर, इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके..!!
* साल, महीने, दिन खत्म हो गये लेकिन
तेरी यादों का सिलसिले आज तक नहीं गए...!!
Quotes-
तेरे ही खयाल पे खत्म होगा ये साल , तेरी ही खवाहिश से शुरू होगा नया साल ...!!
Quotes-
* मेरे दिल से आरज़ू है, तुम हमेशा मुसकुराते रहना, 2023 में मेरी जान की हर ख्वाहिश पूरी हो जाये..बस यही दुआ मेरी ख़ुदा कबूल कर लेना...!!
Happy new year -
Quotes-
2022 में मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुँची हो तो माफ कर देना , गलतिंयो को पुतला हूँ, भगवान् नही, यही समझकर मेरा बधाई संदेश कबूल कर लेना..!!
Happy new year
* 2022 का सफर कुछ यूं ही गुजर गया ... कुछ लोग बदल गए और कुछ लोगो ने हमें बदल दिया ...
Bye Bye 2022
* अब हम 2022 के अंतिम महीने मे आ गए है , जाने अनजाने में यदि हमने आप का दिल दुखाया हो तो 2023 मे भी तैयार रहना, क्योंकि सिर्फ कैलेंडर बदलेगा, हम नही ...!!
हमारे लिए हर वह पल एक नया साल है सुबह का सूरज का उदय होना हर रोज नया साल है, पतझड़ के बाद पत्तों का आना नया साल है, फूलों उग जाना नया साल है, पुरानी बातों को भुलाकर अपनों को गले गले लगाना नया साल है।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी नई शायरी और सुविचार लेकर आए हैं जिनको आप अपने करीबियों को भेजने में कोई कंजूसी ना करें।
New year quotes -
हम तेरे सपनों में कुछ इस तरह खो गये, 2022के सोये हुए, 2023 मे होश में आए ...!!
Quotes.💕💕💕
तेरे इश्क में हम कुछ इस तरह पागल ,जैसे 31 दिसंबर की रात को लोग नये साल के इन्तजार में पागल...!!
New year Quotes-
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नववर्ष की बधाई हो आपको और आपके चाहने वालों को ..!!
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नववर्ष की बधाई हो आपको और आपके चाहने वालों को ..!!
Quotes 💕💕💕
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
हैप्पी न्यू ईयर 2023
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
हैप्पी न्यू ईयर 2023
Quotes 💕💕💕
हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है
नव वर्ष 2023 की मँगलकामनाएँ
💕💕💕💕
हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है
नव वर्ष 2023 की मँगलकामनाएँ
💕💕💕💕
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें ,सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
Quotes:----
वो भी कया दिन थे जब हमें आप से प्यार था, हर ख्वाब में आपको देखते रह गये, माना की आप नज़रों से दूर हो गए, लेकिन हम आपके इश्क़ में मदहोश हो गए ,नये साल के बहाने आपकी याद में कुछ जाम पी गये।
Quotes:--'
दुनिया बदले , चाहे साल बदल जाये, पर तुम कभी मत बदल ना जाना कयोंकि तुम मेरे हो, मेरे ही रहना, बस इस खवाब को कभी टूटने ना देना ..!!
quotes:---
जब से ये नया साल आया लबों पर तेरा नाम आया , छिपकर होता है मिलना, मोहब्बत में कैसा मुकाम आया... !!
हैप्पी न्यू ईयर
जब से ये नया साल आया लबों पर तेरा नाम आया , छिपकर होता है मिलना, मोहब्बत में कैसा मुकाम आया... !!
हैप्पी न्यू ईयर
हर साल आता है, हर साल जाता है, लेकिन तुम्हें पाने की तमन्ना अब तक नहीं गई, मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते हैं, लेकिन अब ये दर्द बयाँ नहीं कर सकते...!!
HAPPY NEW YEAR
NEW YEAR QUOTES AND BEST WISHES IN HINDI
HAPPY NEW YEAR
NEW YEAR QUOTES AND BEST WISHES IN HINDI
2. नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।” कोरोना के हर गम भुलकर नया साल आपके लिए आशीर्वाद बन जाये .. .!
3. इस नये साल मे खुद को भी एक ऐसा गिफ्ट देना है जिसे आप की परवाह नहीं उसे हमेशा के लिए छोड़ देना....!!
5. किसी को फूल मुबारक हो, किसी को हार मुबारक हो, मेरी जान तुम्हें नया साल मुबारक हो !!
6. नया सवेरा एक नई उम्मीद के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।”
6. नया सवेरा एक नई उम्मीद के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।”
7. हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।” ―
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
नये साल की सारी शुभकामनायें आपके साथ हो
9. नये साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो, रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहत हो...!!
10. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम ìभेजा है,मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!”
11. नये साल की नयी उमंग है, नया जोश है नया तरंग है, आप सभी को शुभकामनाएँ यही मेरी मंगल कामना है।” ― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
12. हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा, पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा―
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
13. जिंदगी का हर पल कुछ सिखाता है इस साल ने बहुत कुछ सिखाया है, कभी हँसाया है ,कभी रुलाया है, जिन्दगी का हर पल एक तजुर्बा नया सीखते जाइए कभी तो काम आएगा...!!
14. बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए, करते है हम रब से दुआ, कोरोना जैसी आफत मेरे अपनों को छु ना पाये, इस नये साल हर बुरी बला को, ऐ खुदा हलाहल विष की तरह पि जाये...!!
15. नया साल आए बन के उजाला खुल जाए आपकी किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करते है आपका ये चाहने वाला...!!
16. आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ, कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ...!!
17. कुछ इस तरह से मेरे नए साल की शुरुआत हो जिसे हम दिल से चाहते है वो जनवरी की सर्दी में बिस्तर में मेरे साथ हो...!!
18. दुआ करते है आपकी आँखों में, कभी आँसू ना आये, नज़रो से बेशक दूर रहो, दिल के हरदम पास हो, दिल से मेरी दुआ है आपको हर मुकाम हासिल हो ,इस जन्म में तुम हमें मिल ना सके अगले सात जन्म तक, तुम मेरे साथ हो ...!!
19. चाँद को हो चांदनी मुबारक, आसमान को हो सितारे मुबारक हो, और हमारी तरफ से आपको हो यह नया साल मुबारक हो...!!
20. हर रंग नया सा रूप नया सा दिल में हो आज एहसास नया सा, नया साल है, नयी उमंगें मन में है हर ख्वाब नया सा, आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले, करते है कुछ अलग सा कुछ नया साल हो...!!
21. दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।”
22. हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।”
23. सूरज की तरह चमकता रहें आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आँगन, इन ही दुआओ के साथ, आपको नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
24. भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल।” ― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
25. इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।”
26. आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईशवर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं. इसी दुआ के साथ
आपको नए साल
की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।”
27. इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 20 का…
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना।”
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..!
28. बीते साल को विदा इस कदर करते है, जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है, नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है....!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
29. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।”
30. हर बार जब भी नया साल आता हैं, हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं।”― नया साल आपको मुबारक हो!
31. बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके...!!
32. जनवरी से फिर से नये साल की शुरुआत होगी ,जिसे हम दिल से चाहतेे है वो जनवरी की सर्दी में बिस्तर में मेरे साथ हो..!!
Happy new year
New year best wishes in English
Best wishes special for friendship :--------
Quotes:------
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरे जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,और क्या मांगे रब से हम बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा...
Happy New Year Dear
Happy New Year Dear
आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते हो,हर दर्द सह सकते है,
कोई और आपको पहले विश न करदे, इसलिए हम सबसे पहले से विश करते है,
कोई और आपको पहले विश न करदे, इसलिए हम सबसे पहले से विश करते है,
जिंदा रहूँ या मर जाऊँ, जिंदगी के दर्द के किस्से तो पुराने हो गए, नये साल के बहाने तुम फिर से याद आ गये...!!
22 खत्म हो गया 23शुरू हो गया, बाकी सब कुछ बदल गया पर तेरा इंतजार आज भी खत्म नहीं हुआ...!!
Quotes:---
ठंड के बहाने बाहों में भर लेना मुझे आज भी याद है, नये साल की बधाई देना तो एक बहाना था, असल मकसद तो तुझे जी भरकर देख लेना था...!!
आप सबको नए साल की बधाई हो आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी best wishes और सुविचार लेकर आए हैं जिनको अपने चाहने वाले और दोस्तों में जरूर शेयर करें। please like, share and subscribe.
0 टिप्पणियाँ