Heartbroken, betrayal and sad quotes in hindi


बेवफाई एक ऐसा दर्द होता है ,जिसको हम ना तो अपनों को बता सकते ना गैरों को , यह दर्द जिसको  भी मिलता है वही  इसकी पीड़ा का अनुभव कर पाता है ।बेवफाई दोनों तरफ से हो सकती है पति, पत्नी के रिश्ते में भी और दोस्ती के रिश्ते में भी। ज्यादा तकलीफ शादीशुदा वाले रिश्ते में होता है क्योंकि जो पत्नी या पति  जिसको अपना तन मन धन सब कुछ समर्पित कर देता है, अगर उसके सामने उसकी बेवफाई का राज खुल जाए तो वह जिंदा लाश बन जाता है। इस दर्द को भूलने के लिए पता नहीं वह क्या क्या करने की सोचने लग जाता है, पर मेरा यह मानना है कि जिंदगी में इससे भी बुरी परिस्थिति आ जाती है । वो लोग भी जिंदा रहते हैं।
 हर समस्या का समाधान हैं ,अगर जिंदगी में समस्या आई है तो समाधान भी जरूर आएगा । इसलिए कभी भी किसी की बेवफाई को लेकर कोई भी गलत काम ना करें, क्योंकि यहां जिंदगी कभी किसी के बिना नहीं रुक सकती। अगर सम्भव हो सके तो एक बार अपने हमसफर को गलती सुधारने का मौका जरूर दें। क्योंकि वह भी इंसान है और गलती इंसान के सभाविक गुण है, और गलतियां करने की आदत भी इंसान में ही पाई गई है, जानवरों में नहीं। इसलिए friendships हो या पति पत्नी का रिश्ता इसको एक मौका जरूर दे।कयोंकि रिश्ते पयार से जल्दी सुलझते है नफ़रत से नहीं। एक कोशिश जरूर करें अपने रिश्ते को ठीक करने के लिए। 
 आज के इस लेख में मैं कुछ ऐसे शायरी लेकर आये है, जो सिर्फ बेवफाई पर हैं। अगर आपको यह अच्छे लगे तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

Betrayal quotes in hindi :----

Quotes:----

💔 जान कहने वाले अब ऐसे अनजान हो गये वो अब किसी और की जान हो गये ...!!
💔 हमें फूलों की तरह महकना पसंद था और उन्हें कुचलना पसंद था..!!

💔 मैंने भी किसी से प्यार किया था उनकी रहो में इंतजार किया था
हमें क्या पता वो भुल जयांगे हमें
इस कदर... कसूर उनका नहीं मेरा ही था ,जो एक बेवफा से प्यार किया था.

💔 मुझे गुरूर है तेरे बेवफा होने पर,क्योंकि तूने मेरे साथ बेवफाई की पर अपने मां-बाप की वफा निभाई ...!!


💔 हम जिन्हे शीशे की तरह देखते रहे वो जालिम किसी 
और का शीशा बनते रहे...!!



💔 तेरी बेवफाई का दिया हुआ जख्म  इतना गहरा था, कि अब किसी मरहम से भरना नामुमकिन था...!!

 💔 तेरी बेवफाई का जख्म हरा रखना बहुत जरूरी था ,क्योंकि मेरा दिल तो मोम का था, वरना फिर से यह तेरे प्यार में पागल हो जाता और फिर तुझको अपनी बाहों में भर लेता...!!

💔 प्यार तों मैं आज भी करती हूँ, कयोंकि मेने पयार रूह से किया था और तुने सिर्फ मेरे जिस्म को पाया था
 मेरा प्यार सच्चा, तु झुठ का सौदागर था...खुदा के घर एक दिन तेरा मेरा हिसाब होगा,  मेरा तराजू फिर से भारी होगा ...!!


💔 ऐ बेवफा सनम किसी मोड़ पर एक दिन फिर मुलाकात होगी, लेकिन मेरी मांग में किसी और के नाम का सिंदूर होगा, रूह तेरी भी तड़पेगी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी...!!

💔 मैंने भी किसी से प्यार किया था उनकी राहो में इंतजार किया था
हमें क्या पता वो भुल जयांगे हमें
इस कदर... कसूर उनका नहीं मेरा ही था,जो एक बेवफा से प्यार किया था...!!


💔 ये मेरा गुरूर था की तुम मेरे हमसफर थे, तुम चलते थे मेरे साथ किसी और की तलाश में...!!

💔 सारा दोष हमारा था ,
क्या सच है कि सारा दोष हमारा ही था जो तुमने मुझे इतनी बड़ी दी सज़ा आँखें बंद कर तुम पे भरोसा किया खुद से पहले तुम्हारे बारे में सोचा हर दुआ में जिक्र तुम्हारा था क्या ये सब फिजूल था,
क्या मेरा प्यार झूठा था, शायद सारा दोष मेरा ही था कयोंकि खुद से जयादा तुझ पर भरोसा था ..!!


💔 कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो , कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी खूबसूरती शामिल हो , ऐ मेरे बेवफा सनम एक बार तो बता दे मुझकों , कहाँ से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो...!!

💔 मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद आज वो भी बेवफा हो गए ,
शायद जब नींद खुली तो पलकों में पानी था, मेरे ख्वाब भी मेरी आखों पानी के साथ बह गये...!!


💔 कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी , कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी , पागलों की तरह चाहा जिसको , आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी...!!

💔 उस की आँखों में ,नजर आता था सारा जहाँ मुझ को , अफसोस उन आँखों में कभी , खुद को नहीं देखा मैंने...!!


💔 वो निकल गए मेरे रास्ते से इस कदर कि , जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं , कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने , फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा मानते ही नहीं...!!

💔 ना लिख सकती, ना रो सकती कयोंकि तुने जो जख्म दिया... 
वो खुदा के सिवा किसी और को बता भी नहीं सकती ...!!

💔 तुझ पर खुद से जयादा गुरूर था
पर कया करू अब वो भी किसी और का हो गया...
मेरे सामने मेरा गुरूर किसी और की बाहों मैं जाकर सो गया ...!!

💔 बहुत दुःख है, तेरी बेवफाई का कयोंकि इतना तो मैं शीसा भी नहीं देखती थी, जितना तुझे देखने के लिए बेताब थी ...!!

 💔 औरत के आँसुओ की कीमत वो क्या जाने,जो हर बात पर औरत को रूलाता रहा...
आँसू की कीमत उस औरत से पुछो
जो बेगानो मे आकर अपनी हर उम्मीद को मारती रही
अपने हर गम को छुपाकर हँसती और मुस्कुराती रही ...!!



💔 बेवफाई से अच्छा है किसी को अपनी जिंदगी से निकाल दो,
कयोंकि बेवफाई जिन्दगी भर दर्द देती है ,लेकिन सच्चाई कुछ दिन दर्द देती है..!!

💔 ऐसी कौन सी कमी रह गयी थी मेरे प्यार मे जो गैरो के पास जाना पड़ा...,एक बार दिल से पुकारा तो होता 
ये जान भी हाजिर थी साहब् आपके लिए ..!!

💔 इतने सताये हुए है कि मोहब्बत से
अब डर लगता है, कहीं फिर से मोहब्बत का कोई सौदागर बन हमें ठग न ले...!!

💔 मैं बेवफा नहीं थी, मेरी कुछ मजबूरियाँ थी,मेरे सामने इज़्ज़त की बेडियाँ थी ...!!

💔 बेवफा होने का दर्द कोई हम से पुछो ,इश्क किया और मिला भी नही 
और दाग अपने दामन पर ले आई...!!

💔 मेरी लाडो किसी के कहने पर युही मिलने मत चली जाना
कयोंकि तुझे देखने वाली दिवारों के भी आंख और कान है...!!

💔 वफा से तो बेवफाई अच्छी है,
कम से कम उसमें सच्चाई तो है..!!

💔 गैरो के साथ सोने की मेरी फितरत नही...
 तेरी बेवफाई की पीड़ा अब सहन भी नहीं ..
कयोंकि जो कभी मेरा था 
वो अब किसी और की बाहों में सो आया... !!

💔 काश ये खिलवाड़ नहीं किया होता, जान कहकर गैरो के साथ ना सोये होते...
झुठ बोलकर हमें यु बर्बाद ना किया होता... 
जितना दर्द गैरो से सुनकर हुआ 
काश एक बार सच बताया होता ..!! 

💔 एक बार सच्चाई कबूल
करके देख ले.....
कयोंकि खुदा के घर
तेरा मेरा हिसाब होगा
फिर तेरी हार और मेरी जीत होगी
अगले जन्म मे फिर कहीं
किसी मोड पर मुलाकात होगी
अब की बार मेरी बारी बेवफाई करने की होगी...

💔 समस्या कभी भी घर से भागने से खत्म नहीं होती..
कयोंकि आप घर से भाग सकते हो, पर जो बुरे कर्म किये है उनसे नहीं
लोगों से भागना आसान है, लेकिन परमात्मा से नही
इसलिए जो बुरे कर्म किये है उनको मानने मे ही भलाई है
वरना वह समस्या एक दिन राई से पहाड़ बन जायेगी ...


💔 हमको इतना बुरा भी ना समझो तुम , तेरे मेरे बीच एक फर्क है, कि तुम्हे दर्द देने की आदत है
और मुझे दर्द लिखने की आदत है..!!


💔 मुझे सच्चाई और सेवा की आदत है, तुझे झुठ और अपनों का दिल दुखाने की आदत है.... !!

💔 औरत के साथ मोहब्बत बहुत से लोग करते हैं,
मगर मोहब्बत के साथ-साथ इज्जत बहुत कम मर्द देते हैं।
जो अपनी माँ बहन की इज़्ज़त करता हो वो बीवी की भी करेगा
जो अपनी माँ बहन का नहीं हुआ
वो किसी और की बेटी का कैसै होगा...!!

💔 हुस्न से ज़्यादा...आत्मा है मुझ में
कयोंकि मै माँ दुर्गा का सवरूप हूँ
काश तुने औरत की आत्मा को समझा होता...
 फिर शायद इतनी बड़ी गलती ना की होती...!! 

💔 बेटी गुड की तरह है जो बहुत अच्छी लगती है और बहु नमक की तरह हैं जो कड़वी लगती है....
लेकिन असली सच्चाई यही है कि मीठे को ज्यादा दिन तक रख नहीं सकते क्योंकि उसमें कीड़े पड़ जाते हैं और नमक कड़वा है पर उसमें कभी कीड़े नहीं पड़ते...!!

💔 औरत का दुख समझना बहुत कम लोगों के वश में होता है
इन्हे दुख तो हर कोई दे देता है
पर इज़्ज़त बहुत कम लोग देते है
इसलिए भूलकर भी औरत की
 आत्मा मत तडफाना
कयोंकि उसकी दुआ लगे या ना लगे बददुआ जरूर लग जाती है... 
कयोंकि जिस घर में ये जन्म लेती है वो घर भी फिर इनका नहीं रहता...!!

💔 तुम्हें मोहब्बत कहाँ थी तुम्हें तो सिर्फ आदत थी जिस्म से खेलने की
मोहब्बत होती तो हमारी आंख में पानी भी तुम्हें सुकून से जीने नहीं देता ....!!

💔 जो बीत गया है वो अब दौर नही आएगा ,इस दिल में तेरे सिवा कोई और न आएगा ,
जान फूंक दि हमने तेरे घर को अपना बनाने के लिए ,
पर हमें कया पता था कि घर का मालिक ही मेरा नही है
अब बस सासें चल रही है, उस दिन का इन्तजार जब तेरे हाथों अपनी
राख उठानी है ,
जिंदगी और कुछ नहीं जली हुई आग की यह अंत कहानी है ।

💔 औरत की रोती हुई आंखे झुठ नहीं बोलती, आँसु तभी आते है, जब कोई अपना बहुत दर्द देता है ..!!
 
💔 बड़े सकुन से रहते है वो आजकल,जैसे किसी कैद से रिहाई मिल गई हो ...!! 

💔 छोटी छोटी बातों पर हम रो पडते है आजकल,  कयोंकि हम प्यार दिमाग़ से नही, दिल से करते थे ...!!


Last alfaaz:------
अगर मेरे यह अल्फ़ाज़ अच्छे लगे हो तो  शेयर जरूर करना।
इसलिए शेयर करने में कंजूसी मत करें। please like,  share and subscribe 
 









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ