Holi quotes in hindi || holi festival best wishes and true love quotes || होली के बधाई संदेश ||


Tittle- Holi best wishes and true love quotes for holi in hindi 
होली के त्यौहार का महत्व-
होली के त्यौहार की एक खास विशेषता है इस दिन अगर आपसे कोई भी रूठा हुआ हो उसको आप उसे रंग लगाकर अपने शिकवे शिकायत दूर करके रूठे हुए को मना सकते हो। यह त्यौहार अल्हड, मस्तानों और रंगों के दीवानों का त्यौहार है। होली पर खासकर प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं, क्योंकि यह दिन राधा कृष्ण के प्यार के निशानी भी माना जाता है। यह त्यौहार खासकर प्यार करने वालों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ,क्योंकि दो प्यार करने वाले लोग रंग के बहाने एक दूसरे को रंग लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार एक ऐसा अनमोल अनुभव है जिसको सिर्फ हम अनुभव कर सकते हैं जो शब्दों से बयान नहीं कर सकते हैं।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे love, sad quotes लेकर आये है ,जिन्हें हम अपने चाहने वाले और दोस्तों को शेयर कर सकते हैं

Read more-  love, breakup and sad quotes in hindi Read more- love, breakup and sad quotes in hindi

HOLI love quotes in hindi with images-
Quotes-
*होली का त्योहार दिलों का त्योहार है किसी के  साथ  जोर जबरदस्ती का नहीं..!!


मुझे रंग दे अपने प्यार के रंग से क्योंकि कोई और रंग मुझे अब अच्छा लगता  नहीं..!!


* तुझे कोई रगं लगाये ये मुझे मंजूर नहीं.मैं तुमसे तन से  दूर हूं, पर मन से नहीं…!!



* रगं  तो बहुत है दुनिया में पर सबसे प्यारा रंग दोस्ती का है, जिसमें ना कोई जात-पात है ना कोई सीमा ना कोई उम्र …!!


* तेरे प्यार का रंग कुछ चढ़ा, कि अब कोई और रंग मुझ पर चढ़ता ही नहीं…!!


* मेरी तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं, तमन्ना है तुम्हारे रंग में रंग जाने की है…!!



* होली पर रंग लगाना तो एक बहाना था असली मकसद तो तुम्हें जी भर कर देखना था…!!



* अब तुम्हें रंग कैसे लगाऊं क्योंकि  अब  तुम किसी और के रंग में रंग गई हो…!!


*  मन कहता है होली पर राधा बन जाऊं,  पर क्या करूं मेरे कृष्ण अब किसी और के हो गए…!!



* हम जिनकी याद में होली पर रो रहे थे, वो किसी और के संग होली खेल रहे थे..!!



* होली कृष्ण की तरह खेलना ,रगों का मुखौटा पहनकर रावण मत बन जाना ..!!

* मुझे होली पर किसी रंग की जरूरत नहीं क्योंकि तेरे इश्क का रंग इतना चढ़ा हुआ है कि मुझे कोई  और रंग अब दिखता नहीं..!!





*होली का त्यौहार मौज मस्ती का है 
किसी के  साथ बदतमीजी करने का नहीं....!!



* होली के त्यौहार रंगों के साथ मनाएं क्योंकि यह रंगों का त्योहार है किसी की भावनाओं को खेलने का नहीं...!!


* होली को रंगों के साथ मनाएं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा कर नहीं...!!


* होली पर एक दूसरे को रंग लगाएं पर रंगों के बहाने किसी के साथ खिलवाड़ ना करें...!!



*रंग कुदरत के बनाये हुए हम सबके लिए एक अनोखा उपहार है। 


* होली के बहाने तेरे घर आ जाऊंगा, लाल रंग का गुलाल भरकर तेरी माँग मे तुझे अपना बना जाऊंगा..!!

quotes-
होली आ रही है, रंगों से ना डरो बल्कि रंग बदलने वालों से डरे..!!

होली तो हमेशा राधा ही खेलती है ,रुक्मणी और सत्ययभामा की किस्मत में  तो सिर्फ गुझिया बनानी ही लिखी हैं...!!

quotes- 
किसी को रंग लगाने के लिए छूना , 
छुने के लिए रगं  मत लगाना ...!!

Quotes- 
होली के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन  होली के दिन हम रो रहे थे, क्योंकि वो अब किसी और के साथ होली खेल रहे थे..!!


Quotes-
एक रंग रिश्तो पर ऐसा लगाएँ,
जहाँ भीगे जाये हर शब्द ,
पर  रिश्तों में दुरिया न आए ...!!

Quotes-
थोड़ा रंग अभी बाकी है थोड़ी गुलाल अभी बाकी है , क्यों मायूस होते हो ज़िन्दगी के इन झमेलो से रंगपंचमी की फुहार अभी बाकी है !!

quotes-
पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली चांद से उसकी , चांदनी बोली खुशियों से भरे , आपकी झोली मुबारक हो आपको मेरी और , रंग - बिरंगी होली...!!
Quotes-
सिर्फ प्यार का ही नहीं इस बार , ज़रा दुआओं का रंग भी लगाना !
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी , स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी , ये रंग न जाने, न कोई जात, न बोली , सबको हो मुबारक ये होली ..!! 
Quotes-
तेरे इश्क का रंग चढ़ा हुआ है
मुझ पर, वो उतरे तो खेलूं होली ..!!
quotes-
राधा संग कान्हा ने खेली फुलो की  होली, वृंदावन में हुई खुशियाँ की होली आपके घर में हो सुख समृद्धि  की होली...!!
quotes-
तुम्हारा रंग ओढ़ कर, मैं बहुत रंगीन हूँ ...
तुम ही तुम हो मुझमे,
तेरी होने के बाद मुझे होश ही नही कि मैं कहाँ हूँ ... !!

quotes-
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा , खुद को करके काला पीला , तेरी गली पहुँच जाऊँगा .. तू सोचती रह जाएगी , और तेरे भाईयो के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा ....!!

quotes-
होली .. होली होती है,
दीवाली मत समझना , मै तेरे घर रगं लगाने आया हूँ, मुझे मवाली मत समझना...!!
quotes-
लोगों  के लिए तो कुछ दिन बाद होली है, लेकिन मुझे तो रोज़ रंग देती हैं यादें तेरी...!!

Quotes-
quotes-
भीगो कर तुझे रगों से , तेरे साथ भीग जाना है , सुघ बुध खोकर अपनी, तेरे गालो पर रंग अपने हाथों से  लगाना है .!!
Quotes. 
मैं तेरे इश्क में कुछ इस तरह दीवानी हुई, अपनी सुधबुध खोकर मैं राधा, बन गई...!!


Quotes. 

Quotes. 
असली रगं तो अब इश्क का चढा हुआ है, होली तो एक बहाना है ..!!

Quotes. 
Quotes. 

तेरे हाथ में मेरा हाथ हो
होली वाली रात को तू मेरे साथ हो
और खुदा के घर से खुशियों वाली रगों की बरसात हो।


Quotes. 

तेरे इश्क का रंग ऐसा चढा,
,कि अब कोई और रंग चढ़ता ही नहीं..!!


quotes.

होली तो एक बहाना है, असली रगं तो मोहब्बत को परवान चढाना है ...!!


Quotes. 
तुम्हें महसूस कर के खुद रंग लगा लेती हूं तेरे होने का एहसास महसूस करने के लिए, अपने  गालों को लाल रगं से छुपा लेती हूँ....!!
Quotes- 
तू जहां भी रहो सलामत रहो, हर साल तुम होली युही मनाते रहो, हम दोनों इस जन्म नही मिल पाये तो कया हुआ ,बस खुदा से एक गुजारिश है मेरे यार की जिंदगी में रंगों की बरसात होती रहे।
Quotes. 

तुम मुझसे दूर हुई तो क्या हुआ ख्वाबों में तो हर रोज तेरे संग में होली मनाता हूं। ये दुनिया हमें आखों से जुदा कर सकती हैं पर दिल से नहीं..!!

Quotes. 

तू मेरी रुह का वो एहसास है,
जिसके लिए हर रंग खास है..!!
Quotes-
इस होली पर तुझे इतना गहरा लगाऊं कि जिंदगी भर के लिए तेरी मांग में लाल रंग सजाऊ..!!


Quotes. 
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और फाग के....
हमसे तुम कुछ मांगने आओ
रगं के बहाने और हम तुम्हे गले लगा ले होली का बहाने...!!

Quotes. 

मेरी आंखों से गम को बरसने दो,
ऐ खुदा ये मेरेइश्क की  जुदाई की पहली होली है ,रंगो के बहाने अब जी भरकर मुझे रोने दो, होली  बहाने अब मेरे गम को छलकने दो।


Quotes. 
होली पर उसकी याद बहुत आती है पर कया करू, अब वो किसी और सगं होली मनाती है...!!


Quotes. 
मेरे साथ रगं उडाने वाली,
मेरी बस अब यादों में है,
अब वो किसी और के घर की फुलवारी है, 

Quotes. 

रंग लगाना तो एक बहाना था, असली मकसद तो तुझे जी भर कर देख लेना था....!!

Quotes.. 
होली अब कैसे मनाऊं,
मेरी पिचकारी अब किसी और की हो गई...!!

quotes. 
होली का त्यौहार आया, तेरे यादों का सैलाब फिर से मुझे तडफाने आया..!!


Quotes.

कया शिकवा, कया  शिकायत करे  जब उसने जाने की ठान ही ली
अब उसको रगं लगाने की उम्मीद छोडीये ...!!

Quotes. 

Last alfaaz:-----
अगर आपको आज के यहां होली के quotes अच्छे लगे हो तो आप इनको अपने चाहने वाले और दोस्तों को जरूर शेयर करें।
 होली का त्यौहार को धूमधाम और सावधानी से मनाना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार रंग हमारी आंखों और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं ,इसलिए होली खेलने से पहले सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। आप सब को होली की हार्दिक बधाई हो और आपके जीवन में खुशियों की भरमार हो। इसलिए आप सब को मेरी तरफ से  होली की मेरे तहे दिल से शुभकामनाएँ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ