Tittle- love, sad and breakup quotes in hindi
इश्क, मोहब्बत और धोखा ये सब इंसानी रिश्तों के खेल है। अगर किसी सच्चे पयार करने वाले को कोई धोखा दे या फिर धोखा करे तो वो जीते जी ही मर जाता है । प्यार इन्सान के लिए कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। जिसके सुख दुःख का अनुभव इन्सान को ही है , जानवरों को नही। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे quotes लेकर आये है जो आप किसी ऐसे व्यक्ति को भेज सकते हो जिसने आप के साथ पयार के नाम पर छल किया हो।
अगर आपको यह शायरी अच्छी लगे तो प्लीज अपने चाहने वाले और दोस्तों को जरूर शेयर करें।
Sad, betrayal and
Sad, betrayal and
emotional quotes in hindi-
Quotes-
मेरे इश्क ने ऐसी सजा दी मुझे, कि अब किसी और सजा की जरूरत नहीं ...!!
तेरे इश्क की माला ऐसी बुराई ना मुझसे पहने गई, ना तोड़ी गई..!!
Read more- love, breakup and sad quotes in hindi
Quotes-
किसी की हंसी पर मत जाना साहब, हंसने वाले किरदार कभी किसी और को अपने दर्द बताते नही ..!!
* ऐ बेवफा सनम मेरी मजार पर
फुल मत चढाना, क्योंकि मरे हुए लोग फुलो को सुंघते नहीं...!!
* फिक्र है तेरी इसमें कोई शक नहीं , तुझे कोई और देखे, यह मुझे बर्दाश्त नहीं...!!
* मौसम बदलते है मेरे शहर में भी, लेकिन उनमें कोई फेरब नही
वो अपना फर्ज निभाते है,
लेकिन तेरी तरह साजिश नही...!!
* हर किसी को खुशियाँ नसीब नहीं होती ,कई बार दिल कहीं और होते है, और जिस्म का हकदार कोई और होता है !
* बहुत दर्द हुआ जब वो खामोश हो गए...दिल भर आया जब वो जुदा हो गए करके वफ़ा कुछ दे न सके, पर बहुत कुछ साथ ले गए
जब वो बेवफ़ा हो गए !
* ग़म की आहट से अब दिल नहीं डरता नहीं ,जखमों को मरहम लगे या न लगे अब कोई फरक पड़ता नही..!!
* वो मिले भी तो क्या मिले बन के बेवफा मिले,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे
जितनी मुझे वो मुझे सज़ा दे गये ...
* रुशवा क्यों करें हम इश्क़ को,
जब मेहबूब मेरा बेवफा निकला,
इसमें इश्क़ का क्या गुनाह…?
* किसी की हँसी पर मत जाना साहब्
हंसने वाला किरदार कभी अपना दर्द किसी और को बताता नही..!!
* हाल भी न पुछ सके वो हमे बेहाल देखकर, और हम कुछ न बता सके, उन्हें खुशहाल देखकर !
* तडफाने से अच्छा था गोली ही मार देते, यूँ पल पल तड़पाने की वजह से तो जान से ही मार देते ..!!
Read more- motivational quotes
* अपनों के दिये हुए जख्म बहुत गहरे हो जाते है ,फिर वो किसी मरहम से ठीक होते ही नहीं , लाख कोशिश करने पर भी उनके निशान कभी जाते ही नहीं ...!!
Read more- love ,breakup, betrayal and sad quotes in hindi
*वापिस तो पा लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने, ये सोचकर.....
क्योंकि अब वो दिल से किसी और के हो गये थे।
* नज़ारे तो बदलेंगे ही ये तो कुदरत है,अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है !
* मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर बार चोट दिल पे खायी है !
Read more- anti drugs quotes in hindi
* वो मुझसे बिछड़ कर
अब तक नहीं रोया
कोई तो हमदर्द है उसका
जिसके लिए मुझ
कभी याद किया ही नहीं ...!!
* बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई मिले तो खुद रोते हैं
और वफा करो तो रुलाते हैं !
* तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं तेरे दिये हुए फुल सूख गये लेकिन कभी फेंके नहीं...!!
* तुमसे अलग होना ज़रूरी हो गया,
क्यूँकि तेरा बेवफा होने का सबूत मिल गया.....
वफ़ा के तजुर्बे करते हुए उम्र गुजर दी हमने
पर अब तुझसे अलग होना ज़रूरी हो गया !
* मेरी आंखों से आंसू ही सूख गये,
ना सता मुझे इतना कि मेरी
साँसें ही रूठ जाए !
* कुछ दुर चलकर अचानक से जिन्दगी में एक मोड़ आ गया
जो कभी अपना था
वो किसी और का हो गया...!!
* अब क्या बताये उनकी बेवफ़ाई
कीस हद तक पहुँच गई थी ...
वो हमसे ही इत्र लगवाते रहे
किसी और पास जाने के लिए...!!
* दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है !
* उसका सब कुछ है, मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है,
पर, मैं उस से नाराज नहीं....
मोहब्बत अब भी करता है
वो मुझसे,लेकिन थोडा सा जिद्दी है
पर वो बेवफा नहीं !
* ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की
अब वजह नहीं है मेरे पास मुस्कुराने की
तेरा गुस्सा होना तो जायज़ था
हमारी आदत छूट गयी अब मनाने की !
* रिश्तों के लिहाज़ से कुछ नहीं है
तू मेरा !!
लेकिन समाज के लिहाज़ से सब कुछ है तु मेरा.. !!
* कैसे करूँ मैं साबित कि तुम बहुत याद आते हो , एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमे आती नहीं... !!
* जिस शख्स की गलती , "
गलती ना लगे
उसे इश्क की किताब में
मोहब्बत कहते है.... ।
* इश्क़ हर किसी की समझ में कहाँ आता है...,
ये तो दिलो की धडकन का एहसास है ...
जो दुर रहकर भी रूह के पास है।
* अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है, चोट रूह पर लगी है इसलिये दर्द जरा गहरा है ..."
* कभी मै हंसती ,कभी मै रोती
कुछ मर्ज ऐसे होते जिनकी कोई दवा नही होती...!!
* जब जी भर जाये तो बता देना ,हमें इनकार पसंद है, पर बेवफाई नहीं ।।
* माना की तेरी नज़र में कुछ नहीं हूँ मैं, मेरी कदर उनसे पूछ जिनको पलट कर नहीं देखा मैंने तेरे लिए...!!
* जिन्दगी गुजर रही थी, इम्तेहानों के दौर से ,एक से अभी उबरी नहीं, दुसरे ने आने में देर नहीं की...!!
* बेहद इश्क करना ही इबादत है,
और इश्क में धोखा ख़ाना जिन्दगी का सबसे बडा सबक है...!!
* तुम्हे देखकर कभी कभी
ये एहसास होता है ...
कि दुःख देने वाला भी
कितना ख़ास होता है...!!
* हर रोज बहक जाते हैं मेरे कदम ,
तेरे पास आने के लिये ...
ना जाने कितनो को मनाना पडेगा , तुझे पाने के लिये ....!!
* तुम मेरे हो, ये सिर्फ मेरा वहम था
आखों ने सब कुछ देख लिया ,
लेकिन उम्मीद अब भी बाकी थी
तेरे वापिस आने की ...!!
* दुआ करना कि अब ना मिले हम क्योकि मेरे जज्बातो को समझने लायक नही हो तुम ...।
विश्वास एक छोटा सा शब्द है , उसको पढ़ो तो एक सेकडं लगता है , सोचो तो मिनट लगता है ,
समझो तो दिन लगता है ,
मगर साबित करने में तो जिन्दगी बीत जाती है.... ।
Last alfaaz -----
प्यार करना बहुत आसान है पर प्यार ना मिलने पर उसमें सहन करना बहुत मुश्किल है। जिन लोगों की मोहब्बत अधूरी रह जाती है इसकी पीड़ा को वही समझ सकते हैं, क्योंकि वह जिंदगी भर के लिए जिंदा लाश बन कर रह जाते हैं। समय उनका जख्म तो भर देता है पर उस जख्म का निशान जिंदगी भर रहता है। इश्क एक ऐसा दर्द है जो न दवा से ठीक न दुआ से ,यह तो जिसने किया वही इसको बयां कर पाता बाक़ी जग के लिए ये तो ये तमाशा है ।
अगर आप को ये sad , love and emotional quotes अच्छे लगे हो तो please इन्हे शेयर जरूर करें।
Written by kiran ( kpk)
Please follow me
0 टिप्पणियाँ