धनवान बनने के लिए कया करें | special quotes for success | सफलता कैसे हासिल करें |

धनवान बनने के लिए क्या करें-
हम सब हर रोज गूगल पर या फोन की बहुत सारी apps पर हर रोज इस तरह के टोटके उपाय ढूंढते हैं कि धन कमाने के लिए क्या करें ?
आज मेरा मन किया कि मैं आज इस टॉपिक पर अपने मन की बात लिख दूं कि धनवान बनने के लिए किसी उपाय या टोटका की जरूरत नहीं हमें जरूरत है अपने काम में नियम से करने की।
किसी भी काम में सफलता हासिल करने के लिए नियम का होना बहुत जरूरी है तभी आप को सफलता मिल सकती है। यही कामयाबी का सबसे पहला मंत्र है।
आज मैं आपके साथ कुछ अपने द्वारा लिखे गए सुविचार शेयर करना चाहती थी, अगर आपको अच्छी लगे तो आप जरूर पढ़ लेना। 
मेरा मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं है। बस मेरे मन में  जो आया और मैंने यह सब लिख दिया कयोंकि हो सकता है आप किसी को बहुत पसन्द करते हो और आपको उनके बारे में पढ़ना अच्छा लगता हो। किसी के बारे में पढ़ना कोई बुरी बात नहीं है,  लेकिन हम किसी फेमस वयक्ति के बारे में पढकर ज्ञान हासिल कर सकते है पर धनवान नही बन सकते और इस तरह हम सब बहुत खराब कर देते है।

  Special Quotes for success 
Quotes💕 

अगर धनवान बनने  चाहते हो तो  औरों के insta or Facebook page को फोलो  ना करें, अपना खुद का काम करें ...!!

Quotes-

धनवान बनने के लिए फोन पर समय खराब ना करें, यह सबसे अच्छा उपाय है। आप जिस काम में भी रुचि रखते हैं उस काम को पूरी लगन के साथ करें...!!

Quotes-

कामयाबी हासिल करने के लिए किसी कामयाब व्यक्ति के पीछे ना भागो, खुद कामयाब होने के लिए अपनी सपने के पीछे भागो...!!


Quotes-

अगर आप सच में कामयाब होना चाहते हैं, अपने काम को   इतनी ज़िद और जुनून से करो कि खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है...? 


Quotes -

अगर आप किसी सेलिब्रिटी को पसंद करते हो तो यह आपका सबसे बड़ी कमी है,
आप खुद एक सेलिब्रिटी बनो यही आपकी असली  पहचान है...!!

Quotes -

अगर आप famous होना चाहते हो किसी famous व्यक्ति के पीछे मत भागो, अपने आप को कामयाब  करने के लिए अपने काम के पीछे भागो...!!

Quotes-
धनवान बनने के लिए किसी और की नकल न करें 
,बस मेहनत करें और फालतू का समय व्यर्थ ना करें...!! 


Quotes-
धनवान बनने के लिए अपने काम के पीछे भागो,  फिर देखना धन आपके पीछे अपने आप आ जायेगा ...!!

Quotes -
घन आने के बाद अहंकार ना लाये ,कयोंकि अगर अहंकार आ गया तो धन चला जायेगा ...!!

Quotes-
अगर आप धनवान बनना चाहते हो तो घर में मा , बहन और औरत की इज्जत जरूर करना, कयोंकि ये माँ लक्ष्मी  का रूप है ,
अगर आप इनको खुश रखोगे तो माँ लक्ष्मी खुद चली आयेगी ...!!

Quotes-
धन कमाया जा सकता है, धन बाँटा जा सकता, धन से घर की हर सुख सुविधा खरीद सकते हो,
धन जमा कर सकते है, धन को दान कर सकते हो लेकिन
अगर शरीर में कोई भयंकर बिमारी लग गई तो फिर हम धन से स्वास्थय नहीं खरीद सकते।


Quotes-
जिंदगी में स्वास्थय हमारे लिए सबसे बड़ा धन है, इसलिए धन कमाऔ पर किसी की बददुआ मत लेना ।

Quotes-
धनवान बनना बहुत अच्छी बात है
लेकिन धनवान बनने के बाद भी पैर जमीन पर ही टिका कर रखना।

Quotes-
धनवान बनने के लिए अपने
काम को पूजा की तरह करो..!!

Quotes-
धन से हम सब सुख सुविधा खरीद सकते है , लेकिन स्वास्थय नही ..!! 
Quotes-
धनवान बनने के बाद हमे जीवनसाथी मिल सकता है,
पर माँ बाप नही...,
जिनके पास माँ बाप है, उनसे बड़ा  कोई धनवान नही...!!





Last alfaaz---
मैं भी हर रोज फोन में घंटों टाइम पास कर देती हूं कि धनवान बनने के लिए क्या किया जाए.
फोन  में आईडीये तो बहुत आते है, धनवान बनने के लिए
पर कभी कोई फोन में पढ़कर धनवान नहीं बन सकता।
यह एक बहुत कड़वी सच्चाई है।

आज मेरा मन किया मैं आप सबके  के लिए भी कुछ ऐसा लिखू कि जिससे आपको भी अकल आ जाए कि किसी के द्वारा लिखा गया कुछ देर के लिए तो हमें कुछ समझ और ज्ञान  हासिल कर सकते है पर हमें वो ज्ञान धनवान नहीं बना सकता।
हमें धनवान और कामयाब बनने के लिए अपने काम को प्यार करना होगा  और समय की बचत करनी होगी, और अपने जिस काम में हम  interest रखते हो उसके नियम से पालन करना होगा। तभी कोई सपना सच होगा।

यह बात किसी भी तरह से गलत सिद्ध  नहीं हो सकती।
अगर आपका कोई भी सपना है तो उसको उस पर जब तक नियम से नहीं चलोगे तो आप कामयाब नहीं हो सकते और जिस दिन आपने चलना शुरु कर दिया वह दिन दूर नहीं जब आपका नाम इतिहास में लिखा जाएगा।
यह मैं गारंटी के साथ कह सकती हूं , क्योंकि जिसने मेहनत की वह कभी असफल नहीं हुआ।
इतिहास गवाह है।
  जो लोग सफल हुए अपनी जिंदगी में वो भी  पहले दिन से सफल नहीं थे । उन लोगो ने भी  सफल होने के लिए बहुत समय संघर्ष किया है। तब जाकर उनको सफलता हासिल हुई है।
मैं इस चीज के लिए सबसे ज्यादा अब्राहम लिंकन की जिंदगी से प्रभावित हूं। जिसने कभी  हार ही नहीं मानी जब तक जित नहीं गये वो और अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करवाया है।

अगर आप भी अपना नाम इतिहास में दर्ज करावाना चाहते हो तो गूगल पर धनवान बनने के टोटके ढूंढने के बजाय अपने काम के लिए जुनून पाल लो और खुद धनवान बन जाओ।
गूगल पर कोई भी ऐसा टोटका उपाय नहीं है जो आपको धनवान बना सके, क्योंकि अगर जिस प्रकार हमारे घर में रखे अनाज की बोरी में से आटा पीस कर रोटी अपने आप नहीं बन सकती।
जब तक हम मेहनत नहीं करते गेहूँ को चक्की तक लेकर  जाने के लिए तब तक हमारे लिए रोटी नहीं बन सकती।
हमें रोटी खाने के लिए भी गेहूं को पहले धोकर आटा पिसवाना   पड़ता है फिर जाकर कहीं  रोटी बनने के लिए तैयार होती है,
और उसके बाद भी हमारी मां हमारे लिए आटा बनाती है और फिर चकले से रोटी बेलने से लेकर सेखने तक का काम करके हमें रोटी देती है।
तब जाकर कहीं हमारा पेट की भूख मिटती है।
यही काम हम सबके लिए धनवान बनने के उपाय में से भी है कि किसी का उपाय पढ़कर आप धनवान नहीं बन सकते क्योंकि उपाय पढ तो सकते हो पर उसमें आपके घर पैसे नहीं आ सकते।

जब तक आप कोई काम नहीं करोगे यह एक कड़वी सच्चाई है। जब आप ही सच्चाई को समझ जाओगे तो आप खुद ही कामयाब हो जाओगे अगर मेरे यह लेख  अच्छा लगे तो प्लीज  comment juror kerna .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ