breakup quotes in hindi | जीवन को बदलने वाले सुविचार | जिन्दगी के लिए अनमोल विचार |

Love, breakup and life chaining quotes in hindi-
ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता ।
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका प्यार और आपका दर्द कम मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो।
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं।
प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना अब मैं किसी काम का नहीं.

वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं।

All types quotes in hindi-

* इजहारे ऐ इश्क महफ़िल में आँखों  ही आँखों में बयां हो रहा था  ,कैसे बचाते दिल को ,जब कातिल से ही इश्क़ हो रहा था ..!!



Quotes-
दिल की धड़कन और मेरी वफा है तू , मेरा पहला और आखिरी इश्क है तू ,चाहा है तुझे जान से भी बढ़ कर मेरी चाहत और पागलपन की इंतिहा है तू ...!!

* इस मासूम  से दिल में किसी के लिए इतनी मुहब्बत है । हर रात जब तक आँखे भींग न जाये नींद नहीं आती । 


* कैसे समझाऊ मे अपने दिल को वो मानने को तैयार ही नहीं है ,रोते हुए दिल से कहा की जिन्हे वो अपना मानते है वो अब अपना यार नही है ..... !! 



* नहीं बदल सकती मैं अपने आप को लोगों के हिसाब से ,एक लिबास खुदा ने मुझको भी दिया है मेरे हिसाब से..!!



• इश्क तो सिर्फ इश्क है, क्या अमीर क्या गरीब ,अंदर की चाहत बेमिसाल है ,चाहे राधा, चाहे हीर।

• दिल टूटा है मेरा ,कोई शीशा नहीं, जो बाजार से और मिल जाएगा।  

• ना जाने किस बात का घमंड है इंसान को अपने आप पर जबकि अंतिम सफर में जाना है किसी और के कंधों पर । 


• कुछ तो मजबूरी रही होगी इन बारिश की बूंदों की वरना कौन चोट खाता है आसमान से जमीन तक आने में ..!!


• तेरे इश्क में डूब जाने को जी चाहता है ,पर क्या करूं हमें तैरना नहीं आता है ...!!

• कुछ लिखना था पर समझ में नहीं आता क्या लिखू, इश्क दर्द है, इश्क ही दवा है, अब तु ही बता इस दर्द को कैसे लिखु ...!!



• अपना बनाकर कुछ दिनो मे बेगाना कर दिया, भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बनाकर हमें अलविदा कह दिया ..!!


• मोहब्बत हम दोनों करते थे , 
हम उनसे, वो किसी और से ...!!


• मेरी मुस्कान की उम्र बस इतनी सी थी, तुझसे शुरु होकर  ,तुझ पे खत्म थी ....!!

• तुझे चांद कहना अब गवारा नहीं क्योंकि चांद किसी को कभी धोखा
 देता नहीं..!!


• एक गलती सरेआम कर बैठा मैं ,खुदा को पत्थर और पत्थर को खुदा मान बैठा ।


• तेरा इश्क उस टूटी हुई कलम की तरह है जो किसी का भाग्य लिखने नहीं देती ,और तू भी मुझे किसी और का होने नहीं देती...!!


* प्रेम जबरदस्ती से नही ,
किस्मत से मिलता है , साहब  
वरना पूरी दुनिया का मालिक अपनी राधा के बिना यु नही रहता .! 



* इश्क में वो पल बहुत खूबसूरत होते है, जहां देखना इबादत और छूना गुनाह होता है ..!!


* समय , विश्वास और सम्मान यह ऐसे पंछी है , जो एक बार उड़ जाये तो फिर वापस नही आते ...!! 


• लक्ष्मी की चोरी हो सकती है , लेकिन सरवस्ती की नहीं ,इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाए धनवान नहीं... !!


* ग़लती करेले की नहीं की वो कड़वा हैं , ख़ुदगर्जी जीभ की है की उसे मीठा पसंद हैं .. !!


* तुम्हारे सबसे ज्यादा करीब यदि कोई है तो वह है परमात्मा ,अगर  तुम उसे ढूंढने बाहर जाओगे तुम उतना ही उससे दूर होते जाओगे ।


• दुआएं कभी रद्द नहीं होती ,, बस , बेहतरीन वक्त पर कबूल होती है...!


* आँसू साफ करने के बजाए, अगर कोई  आँसू देने लग जाए तो समझ जाओ कि उस रिश्ते ने अपनी उमर पूरी कर ली है..!!


* जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं, जिन्हें बस चाहा जा सकता हैं, पाया नही जा सकता,  क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं...!!



* परमात्मा एक ऐसी अदृश्य शक्ति है जो दिखाई नहीं देती है, लेकिन सारी सृष्टि का संचालन वही करता है ..!!


* लोग गलत कहते है भगवान् दिखाई नहीं देते, वह सुबह सुरज और रात को चाँद बनकर आते हैं ..!!


*अगर हर किसी को इश्क मुकम्मल होता ,तो कृष्ण और राधा कभी अलग ना होते..!!



* मजहब बदल लिया मैंने किसी के इश्क के लिए, लेकिन वह शख्स किसी और का हो गया मजहब के लिए...!!



* तेरा मेरा खूबसूरत सा रिश्ता यूं ही खत्म हो गया तुम दोस्ती निभाते रहे और हमें प्यार हो गया ..!!


* किसी अजनबी से इतना प्यार क्यू वो बहुत दूर थे फिर इतना दर्द क्यू ..!!



* दर्द होता तो दवा से ठीक हो जाता वो कमबख्त इश्क था, नब्ज देखकर हकीम भी मुकर गया...!!

*अब की होली के दिन कुछ खास नहीं थे ,जिनको हम दिल से रंग लगाना चाहते थे ,वह मेरे आस-पास नहीं थे...!!

* नारी दिवस मनाना तो एक बहाना है ,एक निर्भया को इंसाफ ना दिला सके कुछ दलीलें देकर मुजरिमों को छुड़वाना यही पढ़े लिखे के वकीलों को  कहना है

* गुजर रही है जिंदगी कलयुग के दौर से ,मिलती नहीं तसल्ली अब तुम्हारे सिवा किसी और से ...!!

* मेरी जेब में जरा सा छेद क्या हो गया ,रिश्तो से ज्यादा इंसान सिक्कों का मोहताज हो गया...!!

* मेरा इश्क रूह से था उसका जिस्म से से था, मेरा जिंदगी भर रहा उसका जिस्म पर आकर खत्म हो गया ।

* जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं, वो समंदर में भी अपने घर बना लेते हैं ...!! 


 * बिना बताए इस रिश्ते को निभाना पड़ता है ,इश्क वो राज है ,इसको अपनो से भी छुपाना पड़ता है...!!


* मैं  बहुत खुशनसीब हूं, 
वो मुझे खोने से डरता है। 



* सब कुछ मिल गया तुमसे प्यार करके बस कुछ रह गया तो वह तुम थे।


* अगर मोहब्बत किसी से बेहिसाब हो जाए तो समझ जाना कि वो किस्मत में नहीं है। 


* उम्मीद कम हो गई ,
तुमसे पर मोहब्बत नहीं । 


* वह मेरी हर दुआ में शामिल था जो किसी और को बिन मांगे मिल गया। 


* क्यों ना शक करूं तेरे वजूद पर ऐ खुदा, इतनी दुआओं के बाद भी एक शख्स को तू मेरा ना कर सका ।


* किताबों की कहानी नहीं ,
एहसासों की रवानी हो तुम, मेरे जीवन ,का वो किस्सा हो तुम जो कभी खत्म ही नहीं होता।


* मेरा और उसका रिश्ता कुछ इस तरह खत्म हो गया वजह पूछने का मौका ही नहीं मिला बस समय गुजरता गया और हम अजनबी होते गए।


* इश्क में वह ताकत होती है, जो इंसान को इंतजार करना सिखा देता है।


* दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं थोड़ी सी सच्चाई क्या कह दो आजकल अपने ही रूठ जाते हैं।



* वह मेरा था ,मेरा ही रहेगा ,
 यह सिर्फ  मेरा वहम था...!! 



 
* इश्क तो हर किसी का इम्तिहान लेता हो फिर चाहे राधा हो या मीरा। 


* कभी-कभी कुछ रिश्ते कच्चे धागे की तरह इतने कमजोर हो जाते हैं कि पूरी उम्र गांठ बांधने में ही गुजर जाती है।


* बदनाम करते हैं लोग मुझे जिसके नाम से कसम खुदा की जी भर के कभी उसको देखा भी नहीं। 


* अच्छा है कि रिश्तो का कोई कब्रिस्तान नहीं होता वरना जमीन कम पड़ जाती। 


* पल दो पल आकर मेरे संग बिताना तुम, हो सके तो इस बरसात में मेरे शहर में ठहर जाना तुम।

*अगर अपनो को खोने का
 डर ना होता ना भगवान् होते ,
ना पुजा होती। 


* इसी तरह में तन्हा रह गई हूं, शायद मुलाकातों के फुर्सत नहीं।


* बादशाह तो वक़्त होता है,
 इंसान तो यूं ही गलतफहमी में जीता है।


* ना रिश्ता खून का , न जात पात का ,फिर भी जिंदगी भर वो दोस्त ही होता है।


* कलयुग के इस दौर में आप वफ़ा ढूंढ रहे हो, शीशे जहर से भरी हुई है और आप शहद समझ रहे हो..!!


* तेरे हर ऐब और खामियां के साथ कुबूल हो तुम, बस इतनी सी ख्वाहिश है कि दुनिया के सामने मेरी इज्जत रखना तुम...!!


* किसी की औकात कपड़ो से मत आकीये कयोंकि इन्सान की पहचान उसके कर्मो से होती है, महँगे लिबास से नही ...!!




* इंसान के पास जब बहुत धन हो जाता है .,तब इंसान धनी कम ,घमंडी जयादा हो जाता है ।।



* जीवन में हमेशा नरम रहे खुद को बहुत मजबूत पायेंगे 
क्योंकि मिट्टी नरम रहने पर ही मजबूत होती है,सख्त होने के बाद तो कुम्हार उसे किसी भी आकार में ढाल लेता हैं....!!


* इन्सान को इन्सान के दुःख मे काम आना चाहिए, ख़ुशी में तो हिजड़े भी आकर नाच लेते हैं ।



* कामयाब होने के लिए मेहनत की जरूरत होती है और दुनिया में नाम कमाने के लिए जुनून की जरूरत होती है ।


  

*  माँ जो भी बनातीं है वो चुपचाप खा लिया करो दुनिया में ऐसे लोग भी है जिनके पास या तो खाना नहीं या फिर माँ नही ।



* ना किसी के भाव में जियो ना अभाव में जियो,जिन्दगी अपने आप में जियो ।


* दुनिया में किसी को छोटा या बड़ा मत समझो कयोंकि छोटी सी दीमक बड़े बड़े घरों को खा जाती है, और दुनिया को डुबोने की ताकत रखने वाला समन्दर एक तेल की बुंद को नही डुबो सकता।

*  वक्त बर्बाद ना करो तय करने में आपको क्या करना है . वरना वक्त तय कर लेगा कि आपको बर्बाद कैसे करना है . !! 

* ये कलयुग का दौर है, साहब,
पानी फैला है तीन लोकों में फिर भी बोतल में बिकता है,
ये तो वो दौर है, जनाब जहाँ इन्सान भी बिकता है ।

*  जिंदगी में कभी फूलों जैसा मत बनना क्योंकि या तो कुचले जाऔगे या फिर किसी की माला का हार बन जाऔगे ,बनना है तो पत्थर बनो जिस दिन तराशै गये उसी दिन खुदा बन जाऔगे ।



* मन्दिर, मसजिद ,गुरद्वारे में आरतियों की आवाज़ लोगों के लिए है, भगवान् के लिए नहीं, कयोंकि भगवान् मन की आवाज़ सुनते हैं ढोल नागाडो की नही।



   * संदेह करना एक ऐसी बीमारी है
जो इन्सान को दीमक की तरह 
खा जाती है ..! 

* कई बार बहुत प्रयास करने के बाद भी सफलता नही मिलती इसका मतलब यह नहीं की आप काम करना छोड़ दो बल्कि काम करने का तरीका बदल दो।

*  एक काम हर घर में होता है अगर वो नही होता ना दुनिया में हमारे माँ बाप आते, ना हम पैदा होते ।



* रंग गोरा हो या काला कोई फर्क नहीं पड़ता किस्मत तो बरसों बाद कोयले की भी चमक जाती है।


   * किसी के रंग की वज़ह से गुणों पर मत जाना क्योकी दुध ,दही और मख्खन तीनों एक ही रंग और एक ही कुल के है पर तीनों का मूल्य अलग अलग है 


* माँ और बीवी दोनों की हमेशा इज्जत करों कयोंकि एक तुम्हे दुनिया में लाई है, और दूसरी तुम्हारे लिए अपनों को छोड़कर आई है..!!


*कुछ ना कुछ खामियां सब में होती हैं ,लेकिन दूसरों में ज्यादा नजर आती हैं


* अकेले हो तो अपने आप पर काबू रखो और जब सबके साथ  बैठे हो तो जुबान पर काबू रखो..!!


* हर बार आपकी बात करते हैं, हर पल आपको महसूस करते हैं, इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे जितनी बार हम आपको पाने के लिए खुदा से फरियाद करते हैं..!!


* जिनको दिल से चाहा था वही फासले बनाते गए हम तो तो पास आने की कोशिश में थे जाने क्यों वह दूरियां बढ़ाते चले गए हमें भी बहुत शोंक था  इश्क के दरिया में तैरने का लेकिन एक खूबसूरत सी लहर ने ऐसा डुबोया कि अभी तक किनारा नहीं मिला..!!


* एक अच्छा इंसान अपनी वाणी और कर्मों से पहचाना जाता है ,वरना अच्छी बातें तो किताबों और दीवारों पर भी लिखी होती हैं..!! 


* जीवन के इस रेस में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है रोज अपनी लड़ाई अपनो से लड़ कर खुद ही महाभारत लड़ना पड़ता है ...!!


* आज फिर जिंदगी महंगी और दौलत सस्ती हो गई, आसमान में उड़ने वाली बड़ी-बड़ी हस्तियां घरो में कैद हो गई ।


* ढूंढ लेना मेरे शब्दों की बारिश में सरेआम जो तेरा नाम लिख दिया तो आप बदनाम हो जाओगे..!!


 * हर एक इंसान दो कहानियां होती है ,एक वो जो सबको सुनाता है,दूसरी वो जो सबसे छुपाता है...!!




* सड़क और शिक्षक दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहां हैं वहीं पर रहते हैं मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं...!!


 * तुम्हें क्या पता हमारी सांसो में किस तरह बसते हो तुम,  खुदा से डरते हैं वरना कह देते खुदा हो तुम..!!


* ना मैं मंदिर में हूं ना मस्जिद में जहां तुम गुनाह करते हो मैं वहां भी हूं...!!


* जिस तरह थोड़ी सी दवा अति भयंकर रोगों को शांत कर देती है, उसी तरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुति बहुत से कष्टों और दुखों का नाश कर देती है..!! 


* बिना मेहनत के जिंदगी में कुछ नहीं मिलता साहब कुदरत पक्षियों को खाना जरूर देता है मगर घोसंलो में नहीं...!!


* जो लोग आपस की गुप्त बातें दूसरों को बता देते है, वो दीमक के घर में रहने वाले सांप की तरह नष्ट हो जाते है..!! (चाणक्य नीति)

* औकात नहीं थी जमाने में हमारी कीमत लगा सके कमबख्त इश्क में क्या पडे मुफ़्त में नीलाम हो गए ।


* तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते हैं, तो खुद ही बता तेरे जैसा कोई और है क्या।


* उनकी मोहब्बत ने हमें कुछ इस तरह बर्बाद किया ना अपना बनाया ना किसी और का होने दिया।


* मोहब्बत करना बहुत आसान है साहब्,  पर उसको भुला पाना और भी मुश्किल है ।



* तुम पानी पर इश्क लिखकर भूल गए और हम आज भी आंखों में समंदर भर कर बैठे हैं।

Lastalfaz- उम्मीद करती हूं आपको यह मेरेेेेे अल्फाज पसंद आए हो अगर आपको कोई भी विचार अच्छा लगे तो दोस्तों में जरूर शेयर करें ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ