यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी
2.बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटिया कभी शिकायते नहीं करती ..!
3.फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ
भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर
फिर भी आज गर्भ में मार दी जाती हैं बेटियाँ...!!
4.माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं...
रूह का टुकड़ा किसी दिन बहुत दूर हो जाता हैं..!!
5.बेटी को फूलों जैसा मत बनाओ
कि हर कोई तोड़ कर ले जाये
बेटी को काटों जैसा बनाओ
ताकि तोडने से पहले कोई सौ बार सोचे...!!
6.लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में....
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी...!!
7.खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ
लड़के घर का दीपक हैं तो हर घर रोनक है बेटियाँ....!!
8.जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!!
9. बड़े नसीब वालों के घर जन्म लेती है बेटीयाँ
घर आँगन को खुशियों से भर देती है बेटीया
बस थोड़ा सा प्यार और दुलार चाहिए इसे
थोड़ी सा पयार से खिलखिला जाती है बेटीया...!!
10. वो शाख़ हो,ना फूल हो अगर तितलियाँ ना हो
वो घर भी कोई घर है जहाँ बेटियाँ ना हो...!!
11.बेटी भार नही है,आधार
है जीवन का ,उसका अधिकार
शिक्षा हैं, उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, और करो स्वीकार
11.पराया होकर भी कभी पराई नही होती ,शायद इसलिए
कभी माँ बाप से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती...!!
12.देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटियाँ...
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटियाँ....
खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटियाँ....
घर की तमाम खुशियों की जननी है बेटियाँ ...!!
13. बेटियाँ सब के मुक़द्दर में
कहाँ होती हैं,
जो घर खुदा को पसंद आये
वहाँ जन्म लेती है..!!
14. जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ
15. बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी
बेटा मान है ,तो बेटी अभिमान है ..!!
16. मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं, पर शाम तो पापा को लाती हैं...!!
17.बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार, कैसे बढेगा ये संसार
गर्भ से लेकर यौवन हर दम इनके ऊपर तलवार
तेरी तो औकात क्या है रे इन्सान इनके बिना तो भगवान भी जन्म ना ले पाये....!!
18. सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या
लेकर आई,
किसी ने ना पूछा बेटी तुम अपने जिगर के टुकड़ों को कैसे छोड़ आई हो...!!
19. किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है
ये सच है कि उन लोगों को
रब की रहमत नसीब होती है...!!
20. बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार
उसकी अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निर्दयी है ये संसार...!!
21. मातृशक्ति यदि नही बची तो बाकी यहाँ रहेगा कौन
प्रसव वेदना, लालन-पालन सब दुःख-दर्द सहेगा कौन
मानव हो तो दानवता को त्यागो फिर ये उत्तर दो इस,नन्ही से जान के दुश्मन को इंसान कहेगा कौन
22. कौन कहता है की
दिल दो नही होते
पति की दहलीज पर बैठी
पापा की बेटी से पूछो...उसे अपनों की याद कितनी सताती है..!!
23. एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी
24. बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटिया कभी शिकायते नहीं करती ..!
25. फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ,भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर, फिर भी आज गर्भ में मार दी जाती हैं बेटियाँ...!!
26.माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं...रूह का टुकड़ा किसी दिन बहुत दूर हो जाता हैं..!!
29. लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में ,जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी...!!
30.खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ
लड़के घर का दीपक हैं तो हर घर की रोनक है बेटियाँ....!!
31. जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!!
32.बड़े नसीब वालों के घर जन्म लेती है बेटीयाँ,
बस थोड़ा सा प्यार और दुलार चाहिए इसे
थोड़ी सा पयार से खिलखिला जाती है बेटीया...
33. वो शाख़ हो, ना फूल हो अगर तितलियाँ ना हो
वो घर भी कोई घर है जहाँ बेटियाँ ना हो...!!
34. बेटी भार नही, है आधार
जीवन हैं, उसका अधिकार
शिक्षा हैं, उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, और करो स्वीकार
35. पराया होकर भी कभी पराई नही होती ,शायद इसलिए
कभी माँ बाप से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती...!!
36. देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटियाँ...
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटियाँ....
खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटियाँ....
घर की तमाम खुशियों की जननी है बेटियाँ ...!!
37. बेटियाँ सब के मुक़द्दर में
कहाँ होती हैं,
जो घर खुदा को पसंद आये
वहाँ जन्म लेती है..!!
38. जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ
39. बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी
बेटा मान है ,तो बेटी अभिमान है ..!!
40. मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं, पर शाम तो पापा को लाती हैं...!!
41. बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार, कैसे बढेगा ये संसार
गर्भ से लेकर यौवन हर दम इनके ऊपर तलवार
तेरी तो औकात क्या है रे इन्सान इनके बिना तो भगवान भी जन्म ना ले पाये. अवतार ...!!
42.सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या
लेकर आई,
किसी ने ना पूछा बेटी तुम अपने जिगर के टुकड़ों को कैसे छोड़ आई हो...!!
43.किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है
ये सच है कि उन लोगों को
रब की रहमत नसीब होती है...!!
44.बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार
उसकी अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निर्दयी है ये संसार...!!
45.मातृशक्ति यदि नही बची तो बाकी यहाँ रहेगा कौन
प्रसव वेदना, लालन-पालन सब दुःख-दर्द सहेगा कौन
मानव हो तो दानवता को त्यागो फिर ये उत्तर दो इस
नन्ही से जान के दुश्मन को इंसान कहेगा कौन
46.कौन कहता है की
दिल दो नही होते
पति की दहलीज पर बैठी
पापा की बेटी से पूछो...उसे अपनों की याद कितनी सताती है...!!
बेटी hindi poem
किसी की कोख में मारी गई किसी के घर जन्म लिया....!!
किसी के घर की तुलसी हूँ ..
किसी के आँगन की मिट्टी हूँ ...
अगर इस दुनिया में आ भी गई तो दहेज की आग में झुलसी हूँ ..
कोई बेटी की नज़र से देखता है किसी के लिए बोझ भी हूँ....
कहीं किसी की
दरिंदगी का शिकार हूँ ...
किसी की जान हूँ किसी के लिए संसार भी हूँ किसी की पहचान हूँ कभी नादान ,कभी अनजान हूँ ..
पैसो के दम पर ये दुनिया मुझे हासिल करना चाहती है...
लगता है मुझे मिटाकर
अब ये दुनिया
खुद मिटना चाहती है ....!!
बेटी hindi poetry
मुझे पुरी उम्मीद है,कि आपको मेरी यह लेख बेटी पर अनमोल motivational Quotes और सुंदर विचार बहुत अच्छे लगे होंगे।
अगर आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
अगर मेरे Quotes में कोई खामियां लगती हो तो मै सुधार करने की कोशिश करूंगी प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस page को Facebook, WhatsApp and Google+ और अपने Friends के साथ Share जरूर करे।
written by kiran
0 टिप्पणियाँ