Tittle- motivationl quotes for daughters in hindi-
बेटियां सबको बहुत प्यारी होती हैं ,बेटियां अनमोल है।अगर बेटी है तो तभी संसार है,अगर घर में बेटी जन्म ना ले तो किसी के घर में भी बहू ना आए।और किसी का भी वंश आगे ना बढ़े,भगवान ने भी औरत की वज़ह से ही अवतार लिया है। बेटी की वजह से हर घर में रौनक है, इसलिए बेटी को हमेशा मान दो, सम्मान दो। बेटी मां बाप का मान भी है और अभी मान भी है
पर कुछ लोगों का ऐसी भी सोच है ,की बेटी मां बाप के ऊपर बोझ है,नहीं ऐसा नहीं बेटियां कभी बोझ नहीं होती बल्कि वह तो अपने मां-बाप के सिर का ताज होती हैं। कभी भी बेटियां अपने मां बाप का दिल नहीं दुखाती ।वह हमेशा अपने मां-बाप के सुख और दुख का सहारा होती है ।
ऐसा समय आपने बहुत बार देखा होगा जब लोग बेटे से बहुत तंग होते हैं ,और बेटियां कभी अपने मां बाप का दिल नहीं दुखाती। इसलिए हमेशा बेटियों को इज्जत दो उनके साथ भेदभाव मत करो। उनकी इज्जत करना सीखो और अपने बच्चों को भी सिखाओ ।अगर बेटी होगी तभी वंश आगे बढ़ेगा वरना जो लोग बेटा होने पर इतराते है,
अगर बेटियाँ नही होंगी तो ये सब कुंवारे रह जाएंगे। घर के वंश को आगे बढाने वाली बहू कभी नहीं आएगी ।आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे कोटस लेकर आई हूं जो बेटी के सम्मान मे लिखे है।
मेरी बेटी मेरा मान नहीं अभिमान है.... जो आप अपने चाहने वाले और फ्रेंड्स है और जो लोग अपनी बेटियाँ को बेटो से बढकर प्यार करते हैं उन लोगों को और अपनी बेटी को जरूर शेयर करे
Motivationl quotes for daughters -
1.एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी
2.बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटिया कभी शिकायते नहीं करती ..!
3.फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ
भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर
फिर भी आज गर्भ में मार दी जाती हैं बेटियाँ...!!
4.माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं...
रूह का टुकड़ा किसी दिन बहुत दूर हो जाता हैं..!!
5.बेटी को फूलों जैसा मत बनाओ
कि हर कोई तोड़ कर ले जाये
बेटी को काटों जैसा बनाओ
ताकि तोडने से पहले कोई सौ बार सोचे...!!
किसी के चरित्र को चेहरे से ना आंकना क्योंकि सोना हमेशा लोहे की तिजौरी में ही रखा जाता है !!
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी
2.बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटिया कभी शिकायते नहीं करती ..!
3.फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ
भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर
फिर भी आज गर्भ में मार दी जाती हैं बेटियाँ...!!
4.माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं...
रूह का टुकड़ा किसी दिन बहुत दूर हो जाता हैं..!!
5.बेटी को फूलों जैसा मत बनाओ
कि हर कोई तोड़ कर ले जाये
बेटी को काटों जैसा बनाओ
ताकि तोडने से पहले कोई सौ बार सोचे...!!
किसी के चरित्र को चेहरे से ना आंकना क्योंकि सोना हमेशा लोहे की तिजौरी में ही रखा जाता है !!
6.लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में....
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी...!!
7.खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ
लड़के घर का दीपक हैं तो हर घर रोनक है बेटियाँ....!!
8.जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!!
9. बड़े नसीब वालों के घर जन्म लेती है बेटीयाँ
घर आँगन को खुशियों से भर देती है बेटीया
बस थोड़ा सा प्यार और दुलार चाहिए इसे
थोड़ी सा पयार से खिलखिला जाती है बेटीया...!!
10. वो शाख़ हो,ना फूल हो अगर तितलियाँ ना हो
वो घर भी कोई घर है जहाँ बेटियाँ ना हो...!!
11.बेटी भार नही है,आधार
है जीवन का ,उसका अधिकार
शिक्षा हैं, उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, और करो स्वीकार
.पराया होकर भी कभी पराई नही होती ,शायद इसलिए
कभी माँ बाप से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती...!!
12.देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटियाँ...
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटियाँ....
खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटियाँ....
घर की तमाम खुशियों की जननी है बेटियाँ ...!!
13. बेटियाँ सब के मुक़द्दर में
कहाँ होती हैं,
जो घर खुदा को पसंद आये
वहाँ जन्म लेती है..!!
14. जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ..!!
15. बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी
बेटा मान है ,तो बेटी अभिमान है ..!!
16. मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं, पर शाम तो पापा को लाती हैं...!!
17.बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार, कैसे बढेगा ये संसार
गर्भ से लेकर यौवन हर दम इनके ऊपर तलवार
तेरी तो औकात क्या है रे इन्सान इनके बिना तो भगवान भी जन्म ना ले पाये....!!
18. सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या
लेकर आई,
किसी ने ना पूछा बेटी तुम अपने जिगर के टुकड़ों को कैसे छोड़ आई हो...!!
19. किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है
ये सच है कि उन लोगों को
रब की रहमत नसीब होती है...!!
20. बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार
उसकी अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निर्दयी है ये संसार...!!
21. मातृशक्ति यदि नही बची तो बाकी यहाँ रहेगा कौन
प्रसव वेदना, लालन-पालन सब दुःख-दर्द सहेगा कौन
मानव हो तो दानवता को त्यागो फिर ये उत्तर दो इस,नन्ही से जान के दुश्मन को इंसान कहेगा कौन
22. कौन कहता है की
दिल दो नही होते
पति की दहलीज पर बैठी
पापा की बेटी से पूछो...उसे अपनों की याद कितनी सताती है..!!
23. एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी...!!
24. बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटिया कभी शिकायते नहीं करती ..!
25. फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ,भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर, फिर भी आज गर्भ में मार दी जाती हैं बेटियाँ...!!
26.माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं...रूह का टुकड़ा किसी दिन बहुत दूर हो जाता हैं..!!
27.बेटी को फूलों जैसा मत बनाओ कि हर कोई तोड़ कर ले जायेगा
बेटी को काटों जैसा बनाओ
ताकि तोडने से पहले कोई हाथ लगााने की ना सोचे...!!29. लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में ,जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी...!!
30.खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ
लड़के घर का दीपक हैं तो हर घर की रोनक है बेटियाँ....!!
31. जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!!
32.बड़े नसीब वालों के घर जन्म लेती है बेटीयाँ,
घर आँगन को खुशियों से भर देती है बेटिया
बस थोड़ा सा प्यार और दुलार चाहिए इसे
थोड़ी सा पयार से खिलखिला जाती है बेटीया...
33. वो शाख़ हो, ना फूल हो अगर तितलियाँ ना हो
वो घर भी कोई घर है जहाँ बेटियाँ ना हो...!!
34. बेटी भार नही, है आधार
जीवन हैं, उसका अधिकार
शिक्षा हैं, उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, और करो स्वीकार
35. पराया होकर भी कभी पराई नही होती ,शायद इसलिए
कभी माँ बाप से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती...!!
36. देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटियाँ...
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटियाँ....
खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटियाँ....
घर की तमाम खुशियों की जननी है बेटियाँ ...!!
37. बेटियाँ सब के मुक़द्दर में
कहाँ होती हैं,
जो घर खुदा को पसंद आये
वहाँ जन्म लेती है..!!
38. जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ
39. बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी
बेटा मान है ,तो बेटी अभिमान है ..!!
40. मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं, पर शाम तो पापा को लाती हैं...!!
41. बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार, कैसे बढेगा ये संसार
गर्भ से लेकर यौवन हर दम इनके ऊपर तलवार
तेरी तो औकात क्या है रे इन्सान इनके बिना तो भगवान भी जन्म ना ले पाये. अवतार ...!!
42.सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या
लेकर आई,
किसी ने ना पूछा बेटी तुम अपने जिगर के टुकड़ों को कैसे छोड़ आई हो...!!
43.किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है
ये सच है कि उन लोगों को
रब की रहमत नसीब होती है...!!
44.बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार
उसकी अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निर्दयी है ये संसार...!!
45.मातृशक्ति यदि नही बची तो बाकी यहाँ रहेगा कौन
प्रसव वेदना, लालन-पालन सब दुःख-दर्द सहेगा कौन
मानव हो तो दानवता को त्यागो फिर ये उत्तर दो इस
नन्ही से जान के दुश्मन को इंसान कहेगा कौन
Motivationl quotes in hindi-
बस थोड़ा सा प्यार और दुलार चाहिए इसे
थोड़ी सा पयार से खिलखिला जाती है बेटीया...
33. वो शाख़ हो, ना फूल हो अगर तितलियाँ ना हो
वो घर भी कोई घर है जहाँ बेटियाँ ना हो...!!
34. बेटी भार नही, है आधार
जीवन हैं, उसका अधिकार
शिक्षा हैं, उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, और करो स्वीकार
35. पराया होकर भी कभी पराई नही होती ,शायद इसलिए
कभी माँ बाप से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती...!!
36. देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटियाँ...
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटियाँ....
खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटियाँ....
घर की तमाम खुशियों की जननी है बेटियाँ ...!!
37. बेटियाँ सब के मुक़द्दर में
कहाँ होती हैं,
जो घर खुदा को पसंद आये
वहाँ जन्म लेती है..!!
38. जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ
39. बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी
बेटा मान है ,तो बेटी अभिमान है ..!!
40. मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं, पर शाम तो पापा को लाती हैं...!!
41. बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार, कैसे बढेगा ये संसार
गर्भ से लेकर यौवन हर दम इनके ऊपर तलवार
तेरी तो औकात क्या है रे इन्सान इनके बिना तो भगवान भी जन्म ना ले पाये. अवतार ...!!
42.सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या
लेकर आई,
किसी ने ना पूछा बेटी तुम अपने जिगर के टुकड़ों को कैसे छोड़ आई हो...!!
43.किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है
ये सच है कि उन लोगों को
रब की रहमत नसीब होती है...!!
44.बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार
उसकी अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निर्दयी है ये संसार...!!
45.मातृशक्ति यदि नही बची तो बाकी यहाँ रहेगा कौन
प्रसव वेदना, लालन-पालन सब दुःख-दर्द सहेगा कौन
मानव हो तो दानवता को त्यागो फिर ये उत्तर दो इस
नन्ही से जान के दुश्मन को इंसान कहेगा कौन
Motivationl quotes in hindi-
Quotes.
शिकायत खुदा से नहीं, साहब अपनों से थी जरा सी आँखे क्या बंद हुई कब्र खोदने लगे .
quotes
नफरत में क्या रखा हैं मोहब्बत से जीना सीखो . . . क्योकि ये दुनियाँ ना तो हमारा घर हैं और ना ही आप का ठिकाना.
Quotes
जिन्दगी मे मानव कितने भी प्रयास कर ले अंधेरे में छाया, बुढ़ापे में काया और अंत समय मे माया किसी का साथ नहीं देती ..!!
Quotes
गुनाह करके कहां जाऔगे ये जमी भी उसकी है ये आसमां भी उसका है.
Quotes
बिंदी एक रुपये में आती है ,और फिर भी माथे पर सजाई जाती है , पायल की किंमत हजारों रुपये होती है फिर भी पैर में पहनी जाती है , इन्सान अपने कर्म से सम्मान पाता है ,धन और दौलत से नहीं !
Quotes -
मंजिल उन्हीं को मिलती जिनके सपनों में ताकत होती और अपने काम करना का जुनून होता है पँखों से कुछ नही होता है ,पंख तो पक्षियों के पास भी होते हैं .
Quotes
दोस्त और रिश्ते ऐसे बनायें जो दिल की बात ऐसे समझ ले ,जैसे डॉक्टर की लिखी हुई दवाई को मेडिकल स्टोर वाला समझ लेता है .
Quotes
जीवन में सफल होने के लिए पाँच शब्दों को कहना बंद कर दो मुझसे नहीं होगा... मेरी तो किस्मत खराब है... मेरे पास टाइम नहीं है.... मेरा मुड नही...... लोग क्या सोचेगे.....!! . .
Quotes
दो बातें हमेशा याद रखना सुख में बिना बुलाये जाना नहीं और दुःख किसी निमन्त्रण का इन्तजार करना नही..!!
Quotes
सपनों की कोई कीमत नही होती ,जिंदगी हर पल उदास नही होती ,
जीवन में सफल होने के लिए पाँच शब्दों को कहना बंद कर दो मुझसे नहीं होगा... मेरी तो किस्मत खराब है... मेरे पास टाइम नहीं है.... मेरा मुड नही...... लोग क्या सोचेगे.....!! . .
Quotes
दो बातें हमेशा याद रखना सुख में बिना बुलाये जाना नहीं और दुःख किसी निमन्त्रण का इन्तजार करना नही..!!
Quotes
सपनों की कोई कीमत नही होती ,जिंदगी हर पल उदास नही होती ,
खुदा पर यकीन रख मेरे दोस्त, कभी कभी वह भी मिल जाता है ,
जिसकी हमें उम्मीद नही होती.
Quotes
कई बार हमारी सोच और सपने छोटे होते हैं हम खुदा के दरबार में चम्मच लेकर खडे रहते है और वो लुटिया भरकर देने चाहता है.
Quotes
समय जब किसी का बुरा आता है तो शेर का शिकार कुत्ते भी कर लेते है.
Quotes -
कभी किसी छोटे को कमजोर मत समझना क्योकि छोटी सी दीमक बड़े बड़े घरों को खा जाती है .
Quotes-
अनुभव कहता है, ना पैसा बड़ा न दोस्ती बड़ी, ना प्यार बडा जिसके साथ में भी निभ जाए वही रिश्ता बड़ा ..!!
Quotes -
भिड से बढ़कर कुछ करने की कोशिश करिए भीड हिम्मत दे सकती है ,पर पहचान छीन लेती है ..!!
Quotes
गिरते हुए पत्ते और फूल सबसे अच्छा सबक है इंसान के लिए जब आप बोझ बन जाओगे तब आपको अपने ही गिरा देंगे...!!
Quotes
जहां कदर नहीं वहां जाना नहीं ,जो सुनता नहीं उसे सुनाना नहीं जो पचता नहीं वह खाना नहीं ,जो सच पर भी रूठे उसे मनाना नहीं ..!!
Quotes
अपनी औलाद की तुलना कभी दूसरों से मत करो क्योंकि हर फल का स्वाद अलग होता है..!!
Quotes
लक्ष्य हर काम का सही होना चाहिए काम तो दिमक भी करती है, पर निर्माण का नहीं, सिर्फ विनाश करती है....!!
Quotes
कई बार हमारी सोच और सपने छोटे होते हैं हम खुदा के दरबार में चम्मच लेकर खडे रहते है और वो लुटिया भरकर देने चाहता है.
Quotes
समय जब किसी का बुरा आता है तो शेर का शिकार कुत्ते भी कर लेते है.
Quotes -
कभी किसी छोटे को कमजोर मत समझना क्योकि छोटी सी दीमक बड़े बड़े घरों को खा जाती है .
Quotes-
अनुभव कहता है, ना पैसा बड़ा न दोस्ती बड़ी, ना प्यार बडा जिसके साथ में भी निभ जाए वही रिश्ता बड़ा ..!!
Quotes -
भिड से बढ़कर कुछ करने की कोशिश करिए भीड हिम्मत दे सकती है ,पर पहचान छीन लेती है ..!!
Quotes
गिरते हुए पत्ते और फूल सबसे अच्छा सबक है इंसान के लिए जब आप बोझ बन जाओगे तब आपको अपने ही गिरा देंगे...!!
Quotes
जहां कदर नहीं वहां जाना नहीं ,जो सुनता नहीं उसे सुनाना नहीं जो पचता नहीं वह खाना नहीं ,जो सच पर भी रूठे उसे मनाना नहीं ..!!
Quotes
अपनी औलाद की तुलना कभी दूसरों से मत करो क्योंकि हर फल का स्वाद अलग होता है..!!
Quotes
लक्ष्य हर काम का सही होना चाहिए काम तो दिमक भी करती है, पर निर्माण का नहीं, सिर्फ विनाश करती है....!!
* hindi poem for daughter-
किसी के घर की तुलसी हूँ ..
किसी के आँगन की मिट्टी हूँ ...
अगर इस दुनिया में आ भी गई तो दहेज की आग में झुलसी हूँ ..
कोई बेटी की नज़र से देखता है.
किसी के लिए बोझ भी हूँ....
कहीं किसी की
दरिंदगी का शिकार हूँ ...
किसी की जान हूँ
किसी के लिए संसार भी हूँ
किसी की पहचान हूँ
कभी नादान ,कभी अनजान हूँ ..
पैसो के दम पर ये दुनिया
मुझे हासिल करना चाहती है...
लगता है मुझे मिटाकर
अब ये दुनिया
खुद मिटना चाहती है ....!!
मुझे पुरी उम्मीद है,कि आपको मेरी यह लेख बेटी पर अनमोल motivational Quotes और सुंदर विचार बहुत अच्छे लगे हो तो शेयर जरूर करें।
अगर आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये.
0 टिप्पणियाँ