positive thoughts in hindi | सन्तो के सुविचार | positive thoughts for life|


Motivationl Quotes in Hindi |  कोट्स हिन्दी में जो आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे-
अगर आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब आप दुनिया में कोई भी काम कर सकते हो,और कुछ भी हासील कर सकते हो friends ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत और आपका धैर्य है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए और कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है. लेकिन friends आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है.

Friends कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है, किसी ऐसे व्यक्ति या कोई हमें motivate करे जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से भर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को हासिल करने के लिए जुट जाएं.

इसी क्रम में आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट हिंदी क़ोट्स [Best Hindi Quotes] ले कर आयी हूँ आप इन कोट्स को हिन्दी में पढ़कर निश्चित रूप से खुद को प्रेरित महसूस करेंगे. ये सभी बेस्ट हिंदी क़ोट्स हम आपके लिए ही खास चुनकर लाये है, आशा करती हूँ कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद करोगे...
मेरी इस पोस्ट में आपको बेहतरीन नये और लेटेस्ट सफल जीवन के लिए अनमोल वचन के कोट्स मिलेंगे जिनको आप पढ़कर खुद को उत्साहित कर सकते हो ..☆

Quotes in Hindi
कर्म करते रहिये नदी की तरह, मंजिल अपने आप मिल जायेगी मोती की तरह   ..!!


1 ऐ इन्सान गुरूर किस बात का तु भी मिट्टी का बना है , मै भी मिट्टी का बना हूँ, तु भी मिट्टी में मिल जायेगा ,में भी मिट्टी में मिल जाऊगा ,हो सकता है तेरे पास चार पैसे ज्यादा हो ,मेरे पास कम हो , यहाँ खाली हाथ आये थे ,खाली हाथ जाना है फिर गुरूर किस बात का ।


Quotes-

काटों जैसा मुकद्दर है मेरा,  लोग फुलो को सूंघते रहे, हमें काटते रहे,  जिन्दगी यूहीं बिखरती गई, कभी लोगों के लिए तो कभी अपनों के लिए ...!!



3.अगर कोई आपको अपने राज की बात बताता है तो आप भी उसके उम्मीद पे खरा उतरिये.. क्योंकि इंसान अपने राज उसी को बताता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है ...!!


4.किसी इन्सान ने बहुत ही खूबसूरत बात कही है , हे खुदा या तो हम सबको मुकम्मल चालाकियाँ सिखाई जाएँ या फिर चलाक इनसानो की अलग बस्तियाँ बसाई जायें। 


5.महात्मा बुद्ध ने क्या खूबसूरत बात कही है कल कल क्या करते हो आज से बेहतर कुछ भी नहीं क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नही....!!


6: दुनिया में सुई बनकर रहो कैंची बनकर नहीं क्योंकि सुई दो को एक कर देती है मगर कैंची एक को दो कर देती है कहने का भाव है कि सबको जोड़ने का काम करो तोड़ने का नही....!!


7.जंगली जानवर की बजाय एक कपटी और दुष्ट दोस्त अधिक सावधानी बरतिये क्योंकि, जानवर सिर्फ आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है,लेकिन एक बुरा दोस्त आपकी मानसिक सिथ्ती को भी नुक्सान पहुंचा सकता है।



(माहात्मा बुद्ध के विचार )

8.हर चीज बाजार से मिल जाती है लेकिन विश्वास इन्सान को इन्सान से ही मिलता है ,अगर वो खो गया फिर वो किसी कीमत पर आप वापिस नहीं हासिल कर सकता।

9.ऐ खुदा , कलयुग के इस दौर में तेरा इन्सान मेरी समझ में नही आ रहा है नाम राम बताता है ,और अन्दर रावण पनप रहा है ..!!



10: इन्सान ,इन्सान में फर्क है शक्ल सूरत सबकी एक जैसी लेकिन अक्ल सबकी अलग है जैसे सोना और पितल रगं मे एक जैसे लेकिन सोना अगर कीचड़ में भी गिर जाये तब भी अपनी रंगत नही खोता और पीतल किसी और के साथ मिलकर अपनी रंगत खो देती है।


Quotes -
आजाद रहिये अपने विचारों से, लेकिन रहो चाहे कहीं भी, लेेकि न जुड़े रहों अपने परिवारों से...!! 

  

11. कुछ समझोतेे जिंदगी में  यु ही कर लिए , सिर्फ यही सोच कर शायद कुछ कसूर मेरा भी हो ...!!


12. काश हमें तकदीर लिखने वाला मिल जाता इतनी बड़ी सज़ा किस बात की दी,

ये राज़ हमें बता देता..!! 


Lastalfaz-
अगर आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब आप दुनिया में कोई भी काम कर सकते हो,और कुछ भी हासील कर सकते हो friends ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत और आपका धैर्य है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए और कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है. लेकिन friends आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है.

Friends कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है, किसी ऐसे व्यक्ति या कोई हमें motivate करे जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से भर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को हासिल करने के लिए जुट जाएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ