दिल के अल्फ़ाज़ ☆☆ love, sad and emotional quotes in hindi written by kiran



दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕 

ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका पयार और आपका दर्द कम मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.

दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना
अब मैं किसी काम का नहीं.

वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 

  सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं. 
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...


मेरे अल्फ़ाज़ का यह विशाल संग्रह आप को बेहद पसंद आएगा जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
दिल पर लाज़वाब शायरियां जो आप को बेहद पसंद आएगी, आप इसे फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...

Love and betrayal quotes with image




☆ मैं दिन भर ना जाने कितने चेेहरो से रूबरू होती हूं, पता नहीं रात को ख्यालों में सिर्फ तुम ही क्यों आते हो...!! 

☆ मोहब्बत में सजा देनी हमें भी आती है, पर तुम तकलीफ से गुजरो ,
ये हमें मंजूर नहीं...!!


☆ राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था ,इस बेदर्द सी दुनिया को प्यार का सही मतलब 
समझाना था..!!

☆ राधा ने कान्हा को एक प्यारा सा पैगाम लिखा खत में ,सिर्फ बस कान्हा का नाम लिखा ...!!  
  

 ☆ मोहब्बत भी कितनी अजीब चीज है  उसने दिल भी तोड़ दिया और दिल से जाती भी नहीं...!!

☆ मेरे समझ में नहीं आता यह दिल तुम्हें इतनी शिद्दत से चाहता है क्यू ,
हर दुआ में नाम तेरा आता है क्यू ....!!

☆ गांव के इश्क अजीब अफसाना है ,
दो घरों की दूरी पर बीच में सारा जमाना है...!! ,


☆ लफ्जों के इतिहास में यूं बदलाव करके देख जिंदगी बहुत खूबसूरत है बस थोड़ा सा मुस्कुरा कर देख..

☆ इशक किताब से अनजान थे, हम , 
जब से तुमको देखा है अब पढ़ने के लिए बेताब है, हम

☆ तेरी मुस्कुराहट का असर आज भी हम पर लोग अक्सर पूछ लेते हैं उस दवा का नाम क्या है...!!

☆ उसने मेरे होठों को छूकर पूरी दरिया का पानी गुलाबी कर दिया हमारी तो बात ही कुछ और थी उसने तो मछलियों को भी शराबी कर दिया..!!



☆ रूह से रूह तक जाए इबादत है इश्क ,जिस्म को छूकर रूह तक जाये ,ये सच्चाई है इश्क की...!!


☆ इशक के लिए सारी हदें पार कर दू ,रोके चाहे सारा जमाना पर तुझे पाने के लिए अपने आप को बर्बाद कर दू ..!!

☆ मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से मेरी किताबों से पूछ मोहब्बत किसे कहते हैं...!!

☆ मुझे मेरे इश्क ने मारा लोगों में कहां दम था, उसने होठों को छुकर मुझे मदहोश कर दिया ...!!

☆ इश्क नहीं मेरी रूह हो तुम ,जिंदगी जिसके बिना मेरी चल नहीं सकती 
मेरी वो जरूरत हो तुम..!!


☆  जी भर के देख लिया देख लिया 
तुम्हें फिर भी नजर नहीं हटती ,बस यही ख्वाहिश कभी नहीं मिटती...!!

☆ पता नहीं किस बात की सजा दी खुदा ने, जिसको मन्नतो में माँगा ,उसको ही किसी और का कर दिया..


☆ जमाने से डरना मंजूर नहीं है
 मुझे इश्क किया है साहब 
उसके लिए मरना मंजूर है मुझे ...!!


 ☆ बुझदिल है वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते ,मोहब्बत दिल से नहीं हौसलों से होती है...!!

☆ इस तरह से खफा है वो हमसे
जैसे किसी और ने मना लिया हो उसे..!!

☆ इशक जबरदस्ती से नहीं होता था साहब्,जो जिसको पसंद आ जाये    वो उसका हो जाता है...!! 


☆  किसी ने पूछा कैसी चल रही है  जिंदगी, मैंने हंस कर कहा वो अपने शहर में खुश है बहुत मस्त चल रही है जिंदगी...



☆ मौसम सुहाना है, दिल बहुत उदास है वह मिलकर बिछड़ गई यह कैसी मुलाकात है, तड़प रहा है दिल मगर वो पास नहीं, सांसे मेरी साथ ले गई और जिस्म को तड़पता छोड़ गई ...!!


☆  दिल  बहुत रोता है  जब तुम दूर जाती हो ,आंखों से बरसात होती है जब तेरी याद आती है...!!


☆  इश्क मे झुकना कोई अजीब बात नहीं, सूरज शाम को ढल जाता है, 
चांद के लिए...!!

☆  बस इतनी सी फरियाद है ,खुदा से 
ना मरू तेरे से पहले, ना जीऊ तेरे बाद....!!

☆ जरा जरा सी बात वो तक़रार करने लगी है, लगती वह मुझसे बेइंतेहा प्यार करने लगी है...

☆  अजीब है इश्क भी पल भर में छोड़ जाते है, अपनों को किसी अजनबी के लिए...!!


☆  मुझे चांद देखने की चाहत नहीं
 तुझे देखने के बाद, किसी और चांद मे वो बात नही

☆ मुझे गर्व है,अपने आप पर 
मैंने पाया उसको ,जिसको चाहने वाले हजारो थे ...!!

☆ ऐ खुदा तू गुरूर ना कर
 तेरे दर पर हर रोज आता हूं ,मैं तो उस पगली को देखने के लिए उसकी गली से होकर तेरे दर तक आता हूं.. 


☆ जब तुम बाल खोलकर जब छत पर आती हो, कसम खुदा की तुुुझे देखने के बाद चाँद देखने चाहत नही रहती ..!!
 
☆ जमाना लाख दुआ कर ले तुमसे मुझे दूर ले जाने की ,लेकिन मेरी भी दुआ उसी खुदा से तुझे अपना बनाने की...!!

☆ मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसको याद करने से, मैं भूलने की कोशिश करता हूं ,और वो सपनों में आ जाती है.. 


दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने friends और व्हाट्सएप, स्टेटस और फेसबुक पर जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें .मैं उन कमियों को दूर करने की कोशिश करूंगी thankyou for visiting my blog dilkalfaaz.in 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ