दिल के अल्फ़ाज़ love, betrayal and sad quotes in hindi

दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕 
ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .

दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना
अब मैं किसी काम का नहीं.

वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 

  सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं. 
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...


मेरे अल्फ़ाज़ का यह विशाल संग्रह आप को बेहद पसंद आएगा जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
दिल पर लाज़वाब शायरियां जो आप को बेहद पसंद आएगी, आप इसे फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...

Love and betrayal quotes with image







 • तू अकेला कहां है मेरे जाने के बाद ख्वाबों में हर रोज आऊंगी रात होने के बाद...!!

2 . तेरी बेवफाई को लिखना कहां मुमकिन है ,इतने दो लफ्ज़ भी नहीं है मेरे पास...!!

 3. तुझे पाने से ज्यादा खोने का डर था क्योंकि तुम्हें पाना भी इतना आसान नहीं था... 


4. फुर्सत मिले तो आ जाना तुम 
आज भी इंतजार में बैठे है हम...!!


5. ख्वाइशें बहुत थी, लेकिन अब पूरी करने की उम्र नहीं रही...!! 

6. मस्जिद गए थे उसको भूलने की नियत से.दुआ के लिए हाथ उठे फिर से उसको मांग बैठे...!!
 

7. प्यार करने वालों को नजरों से दूर कर सकते हो ,लेकिन दिल से नहीं..!!

 8. सच्चा प्यार करने वाले दिन में नहीं रात को ख्वाबों में मिलते हैं...!!
9.  ऐ जिंदगी जरा धीरे चल...
मुझे भी तेरे साथ चलना है....!!

10. मेरा घर जलता देख कर तुम खुशियां मत मनाना, क्योंकि मैं औरत हूं ,फिर से उजडे हुए को बसाना जानती हूं..!!

11. आज फिर अपने इश्क से हार गई क्योंकि वह मुझसे ज्यादा अपनी माँ  का था...!!

12.  इश्क ने इम्तिहान कुछ इस तरह लिया ,ना हंसने दिया ना रोने दिया...!! 
13. इश्क में इतनी पागल मैं थी पर थोड़ी सी जीदी थी. बस उसको पाने के लिए झुकने की आदत नहीं थी...!! 

14.मुझे कुछ इस तरह परखा गया पंख काटकर उड़ने के लिए छोड़ दिया..!!

15. हर दर्द को सीने में दबा लेती हूं मौन हूं....बस थोड़ा सा मुस्कुरा लेती हूं...!!

16.  लोग हमें याद करते हैं हंसने और हंसाने के लिए किसी को क्या पता वह कौन सा गम था जबरदस्ती हंसा करते थे जिस को भुलाने के लिए...!!

17. उसका इंतजार आज भी करता हूं,....जिसने कभी आना ही नहीं...!!

18.  मैं उसकी दासी थी, प्यार नहीं चाहत तो किसी और की थी
 मैबस उसकी जरूरत थी...!!

19.  जिंदगी से कोई शिकायत नहीं पर जिसे शिद्दत से चाहा वो कभी मिला नहीं...!!

20. इशक कोई उम्र नहीं होती,
 इशक का कोई समय नहीं होता
 इश्क कोई सीमा नहीं होती 
इश्क तो इश्क है...
 यह जब होता है हर हद पार कर जाता है....!!

21.प्यार तो मेरा था ,क्योंकि मेरा प्यार रूह से था और तेरा प्यार मेरे  जिस्म से था....!!

22. बहुत लड़ी में अपनी किस्मत से      थकी हुई हूं...
 लेकिन अभी भी हारी भी नहीं हूँ ...!!

23. जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने  खुले रह गए लोगों ने सरेआम इज्जत बाजार में नीलाम कर दी...!!

24.इश्क की बाजी जीत कर भी हार गया.क्योंकि उसकी मांग में सिंदूर था अब किसी और के नाम का...!!

25. दिल करता है तुझे कुछ इस तरह पागल बनाऊ, तू इंतजार करता रहे और मैं आना भूल जाऊं....!!

26.  प्यार की परख करने एक रात उनसे मिलने चली गई ,
उस दिन के बाद सारी दुनिया छोड़ इश्क में ऐसी पागल हो गई.
 क्योंकि उसका प्यार मेरी रुह से था जिस्म से नहीं....!!

27. बहुत कोशिश की तुझे भूलने की पर भुला नहीं पाई .
क्योंकि तुम यादों में नहीं मेरी सांसों में बसते हो...!!

28.तेरी यादों में कुछ इस तरह खो गई सारी रात बिना सोए गुजार दी..!!
 
29. प्यार वो भी करता था.
 प्यार में भी करती तो पर दोनों के अंदर एक ही कमी थी. जिद्दी वो भी था. जिद्दी मैं भी थी. अब प्यार हार गया और जीद जीत गई वह किसी और का था मैं किसी और की थी..!!

30 मेरी मोहब्बत मेरे लिए इबादत बन गई क्योंकि उसकी तस्वीर दिल से निकाल कर, मंदिर में रख ली....!!
31. इश्क में कुछ इस तरह पागल किया, उसके नाम के सिवा कुछ और याद नहीं ...!!
32.  प्यार में पागल दिल से हुई थी 
दिमाग से नहीं...!!

33.सांसे चल रही है, पर जरूरी नहीं है जिंदा हूं...!!

34. सच बोलने की दुहाई सब देते हैं लेकिन कई बार आपके सच बोलने से ज्यादा झूठ बोलना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि किसी के अतीत के पन्ने खोलने की बजाय आपको चुप रहना बेहतर है..!!


35. तू तकलीफ से गुजरे ये मुझे गवारा नहीं वरना अंदाज मुझे भी आता है, तुझे नजर अंदाज करने का..!!

36. रेशमी धागे जैसी निकली उसकी मोहब्बत ,जितनी मैंने सुलझाने की कोशिश की वह उतनी ही उलझती गई..!!


37. मेरा इश्क उस रेत की तरह था जो दरिया के पास होते हुए....
पानी को तरसता रहा...!!

38.  दिल में नफरत औरो का बुरा सोच कर खुदा के दरबार में नहीं जाया करते वह सजदे साफ कपड़े को देखकर नहीं, दिल साफ हो तब कबूल करता है...!!

39.  मैंने जान बचा कर रखी है ,
एक अजनबी के लिए इतना इश्क कैसे हो गया किसी अनजान के लिए..!!

40.पहले मैं समझ ना पाई बीमारी क्या है ? नशा तो इश्क में था .शराब तो बेवजह बदनाम थी. मै तो रुक्मणी बन कर रह गई और तु बैचैन किसी राधा के लिए था ...!! 
मेरे दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने friends और व्हाट्सएप, स्टेटस और फेसबुक पर जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें .मैं उन कमियों को दूर करने की कोशिश करूंगी thankyou for visiting my blog dilkalfaaz.in 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ