दुनिया के रोचक तथ्य | unknown facts about world | unknown facts in hindi |

 Unknown facts about world in hindi-दुनिया में कुछ ऐसे facts जिनकी गुत्भी भी  इन्सान से सुलझ  नहीं सकती ।जिन पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं असंभव सा लगता है  पर पुरी दुनिया ऐसी रहस्यों से भरी पड़ी है  जो बिलकुल 100% सत्य है।-जैसे टाइटैनिक के रहस्य, ताजमहल के रहस्य ,कामाख्या मंदिर के रहस्य आदी ।भारत में भी कुछ ऐसे रहस्य हैं जिनको हम सुनकर हैरान रह जाते हैं ,क्योंकि यह रहस्य आज तक नहीं  समझ नही पाये कि यह सब कुछ कैसे होता है,और क्यों होता है ।आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे रहस्य शेयर कर रही हूं जिन को पढ़कर आप भी अचंभित रह जाएंगे अगर आपको यह facts अच्छे लगे तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे। 
 

1: फिलीपीन्स में  जाने वाला बोया पक्षी  रोशनी में रहने का इतना शौकीन  है कि वह अपने घोंसले के चारो और जुगनू भरकर लटका देता है.

2:  नील आर्मस्ट्रांग ने अपना बाया पैर बाया पैर सबसे पहले चंद्रमा पर रखा था  और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.

3:  टाइटैनिक की की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेनें एक साथ गुजर सकती थी .

4: 269 मीटर की ऊंचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर इमारत से ऊंचा होता.

5:  कामाख्या मंदिर के कपाट बंद होने से पहले सफेद कपड़ा बिछाया जाता है, और जब 3 दिन बाद कपाट खुलते हैं तो वह कपड़ा लाल रंग का हो जाता है, ऐसा माना जाता है कि माँ  कामाख्या को हर महीने महावारी होती है।  यह बहुत ही अद्भुत रहस्य है जो आज तक किसी की समझ में नहीं आया।, लेकिन यह हर महीने देखने को मिलता है.

6:  स्पेन एक ऐसा देश है जहां पर अखबार कपड़े पर प्रकाशित होता है.

7: ब्राजील के जंगलों में खट्टा शहद पाया जाता है.

8: दुनिया में भूटान एक ऐसा देश है जहां पर कोई भी सिनेमाघर नहीं है.

9: संसार की सबसे महंगी वस्तु यूरेनियम है.

10 :सऊदी अरब में शोक दिवस पर भी राष्ट्रीय झंडा नहीं झुकता.

11:  स्विट्जरलैंड में राष्ट्रपति का शासन काल सिर्फ 1 वर्ष का होता है.

12: सऊदी अरब में औरतों को अभी भी स्कूली शिक्षा नहीं दी जाती.

  13: लंदन और nework में अभी भी सबसे सस्ता सोना मिलता है.

14:  1858 में इलाहाबाद शहर 1 दिन के लिए भारत की राजधानी बना था.

15: माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली विश्व की पहली महिला संतोष यादव है.

16: भारत की पहली महिला टीचर मुथुलक्ष्मी रेड्डी है.

17:  गूगल का पूरा नाम ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंट ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ होता है.


18: ब्लैक डायमंड सेब केबल तिब्बत में पाया जाता है. यह शहद से भी ज्यादा मीठा होता है.

19:  दिल्ली की स्थापना अनंगपाल तोमर ने की थी.

20 : एलेग्जेंडर ग्राहम बेल की मृत्यु के दिन उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे विश्व में 1 मिनट के लिए टेलीफोन लाइन बंद कर दी गई थी.

21: स्वीटजरलैंड काली रोजी दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है इसकी ट्यूशन फीस 84 लाख रुपए हैं यहां हर 5 छात्रों के लिए एक टीचर मौजूद है.

22: कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसके सारे विश्व कप सिर्फ एक ही देश ने जीते है और वह है भारत.

23: पेट्रोल को हिंदी में शीलातेल 
 कहते हैं.

24: जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर एक सुदर्शन चक्कर लगा हुआ है, आप इस चक्र को किसी भी दिशा में खड़े होकर देखेंगे तो इसका मुंह आपकी तरफ ही दिखेगा.यह एक अदभुत रहस्य है।


25: भारत का सबसे बड़ा बांध हीराकुंड बांध है.

26:  अल्बर्ट आइंस्टीन की आंखें आज भी न्यूयॉर्क सिटी में सुरक्षित रखी हुई हैं.

27:  भारत में सबसे पहला वोट श्याम शरण नेगी ने दिया था.

28: नॉर्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है.

29:  टाइटैनिक जहाज को बनाने के लिए उस समय 357000000 लाख रूपए लगे थे जबकि टाइटेनिक फिल्म बनाने के लिए 1000 करोड रुपए के लगभग लागत आई

30: गिलास जैमकॉन एक ऐसी मकई का पौधा है जिसके अंदर कई रंग के दाने पाए जाते हैं यह सिर्फ अमेरिका में उगाई जाती है।

31: मोनालिसा की पेंटिंग के बारे में ऐसा कहा जाता है कि अगर आपका मन खुश है तो यह पेंटिंग मुस्कुराती नजर आएगी, अगर आप मन दुखी है यह उदास नजर आएगी.

32: सूडान की मशहूर मॉडल नया किम दुनिया की सबसे काली त्वचा की महिला है, इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.


33:  एक स्पेस सूट बनाने में लगभग 80 करोड रुपए खर्च आ जाता है.

34:  दुनिया का पहला कार एक्सीडें 1891 मैं अमेरिका के ओहियो में हुआ था.

35: लेंबोर्गिनी कार का आईडिया एक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी को फिरारी कंपनी के मालिक द्वारा किए गए अपमान के बाद आया था.

36: सऊदी अरब के ऊपर से जो जहाज गुजरेगा उसमें शराब नहीं मिल सकती यह कानून पूरी दुनिया मानती है.

37:  पूरी दुनिया मानती है कि मोर मोरनी सेक्स नहीं करते और मोरनी मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती हैं, लेकिन इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है बल्कि मोर और मोरनी भी सेक्स करते हैं.

38: सिर के काटने के बाद भी इंसान 20 सेकंड तक जिंदा रह सकता है.


39:  आप सपने में अपनी मौत तो देख सकते हो पर मौत के बाद क्या होता है यह आज तक किसी ने नहीं देखा, क्योंकि सपने वही आते हैं जो हम असली जीवन में देख पाते हैं, और मौत के बाद कया होता है यह आज तक किसी को नही पता .

40:  दुनिया के सात अजूबों में से ताजमहल लकड़ियों पर खड़ा हुआ है यह ऐसी लकड़ी है जिसे मजबूत रहने के लिए नमी की जरूरत होती है, जो यमुना नदी से मिलती रहती है.

41: दुनिया का सबसे लंबा स्टेशन प्लेटफॉर्म भारत का गोरखपुर जंक्शन है, जो एक 1,355.40  मीटर लंबा है.

42: केले को कभी भी फ्रिज में नहीं रखा जाता क्योंकि यह हमेशा गर्म वातावरण में ही होता है इसलिए फ्रिज में रखने से यह खराब हो जाता है.

43: व्हेल मछली का दिल इतना बड़ा होता है कि इंसान उसमें स्विमिंग फूल की तरह तैर सकता है.

44: व्हेल मछली यदि 30 मिनट पानी के अंदर रह जाए तो वह मर जाती है.

45:  हंस हमेशा जोड़े में रहते हैं इनमें से अगर एक की भी मौत हो जाए तो दूसरे की मरने की संभावना भी बढ़ जाती है इसलिए हंस सच्चे प्यार की मिसाल होते हैं.

46:  संसद भवन की नींव पहली ईट 12 फरवरी 1921 के दिन रखी गई थी इसके निर्माण में 6 साल और 8300000 लाख रुपए खर्च आया था.

47:  क्रिकेट सिर्फ उन्हीं देशों में खेला जाता है जिन देशों पर अंग्रेजों ने राज किया हुआ है.

48:  भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है इसे हाथ से लिखा गया है ना की मशीन से.

49: यूट्यूब की शुरुआत 3 लोगों ने मिलकर की थी, चाड हर्ले ,स्टीव चेन और जावेद करीम । इन तीनों की मुलाकात PayPal कंपनी में हुई थी जहाँ ये तीनों काम करते थे . 
50: नॉर्वे एक ऐसा देश है जहां पर सूरज 76 दिन तक नहीं नहीं डूबता.

Last thoughts:-
 अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इस की जानकारी बच्चों तक पहुंचाने के लिए और आपने किसी भाई, बंधुओं तक जरूर शेयर करें ,ताकि पढ़ने वाले बच्चे इसकी नॉलेज ले सकें, क्योंकि नॉलेज की कोई सीमा नहीं होती । यह जितनी ले सकते हैं तब भी कम पड़ जाती है। जिसकी कोई सीमा नहीं है। दुनिया में इतने रहस्य हैं शायद इस जन्म में पढ़ने यह देखने संभव ही नहीं पर इतना जरूर है कि कुछ रहस्यों को पढ़कर हम अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते हैं। 
thankyou and please follow me. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ