चाणक्य नीति के अनुसार माँ लक्ष्मी के उपाय




Chanakya Niti : जिस घर में रखा जाता है इन तीन बातों का खयाल, वहां मां लक्ष्मी रहती हर समय विराजमान ।


ऐसा माना जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी की कृपा होती है, वहां कभी धन की कमी नहीं रहती. घर परिवार में सुख समृद्धि और शांती बनी रहती है. आचार्य चाणक्य ने मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के तीन तरीके बताए हैं. आईये जानते उनके बारे में
विशेष उपाय

आचार्य चाणक्य नीति के लक्षमी के लिए उपाय:----

वेदों के अनुसार माता लक्ष्मी को धन धान्य की देवी बताया गया है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके घर में अन्न के भंडार भरे रहते हैं. रुपए पैसे की कोई समस्या नहीं होती है और जीवन खुशहाल रहता है. लेकिन अगर माता लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन गरीबी में बीतता है और घर में तनाव और क्लेश की स्थितियां बनी रहती हैं. आचार्य चाणक्य ने मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तीन बातों का खयाल रखने की विशेष बाते कही है.
जानिए क्या कहती है आचार्य की चाणक्य नीति.

1. कहा जाता है कि मूर्खों से बहस करके खुद को बुद्धिमान साबित करने या उनके मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर खुश होने से कहीं ज्यादा अच्छा है कि किसी ज्ञानी पुरुष की डांट सुन ली जाए. ज्ञानी पुरुष की डांट भी व्यक्ति को बहुत कुछ सिखाती है और उसके भविष्य को सुधार देती है. आचार्य का मानना था कि जिस घर में ज्ञानी लोगों की कद्र की जाती है, उन्हें मान सम्मान दिया जाता है, वहां मां लक्ष्मी स्वयं चलकर आती हैं.

2.  जिस घर में अन्न का भंडारण सही तरीके से किया जाता है, जरूरतमंदों की मदद की जाती है, अन्न का सम्मान किया जाता है और पशु पक्षियों को अनाज खिलाया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी की असीम कृपा रहती है और कभी अनाज की कमी नहीं रहती. ऐसे घर के लोग खूब तरक्की करते हैं.

3. नारी को घर की लक्ष्मी माना जाता है. जिस घर में औरत का सम्मान किया जाता है, पति और पत्नी के बीच एक दूसरे के प्रति आदर का भाव होता है, उस घर में हमेशा शांति रहती है और माता लक्ष्मी का वहां वास होता है. ऐसी जगह पर धन की कोई कमी नहीं होती.
वहीं जिस घर में हमेशा अशांति रहती है और क्लेश बना रहता है, ऐसी जगह पर लोगों को दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. इसलिए घर में हमेशा शांति बनाकर रखें और एक दूसरे का सम्मान करें.

 चाणक्य नीति की किसी भी प्रकार का संदेह नहीं क्योंकि जिस घर में सुख शांति और औरत की इज्जत होती है वहां पर लक्ष्मी मां खुद आकर निवास करते हैं यह एक अनुभव किया हुआ प्रयोग है जिस व्यक्ति ने मां बहन और बीवी की इज्जत की उस घर को मां लक्ष्मी ने अपने आशीर्वाद से धन धान्य से भंडार भर दिये।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ