नये ब्लोग कैसे शुरू करे | tips for new blogger in hindi | नये बलोगर के लिए टिप्स |


नये बलोगर के लिए ब्लोग के लिए टिप्स -
इंटरनेट की इस दुनिया में लाखों लोग हर रोज नया ब्लॉग बनाते हैं, और कुछ ही दिन काम करने के बाद भी demotivate होकर अपना काम करना छोड़ देते हैं। यह काम 1 दिन का नहीं है इसमें कामयाब होने के लिए आपको धैर्य रखना होगा। क्योंकि ब्लॉक को लिखने के लिए आपको समय देना पड़ेगा तभी आप बलोग लिख सकते हो और ब्लॉग लिखकर आप रातों-रात अमीर नहीं बन सकते इसके लिए आपके पास सहनशक्ति का होना बहुत जरूरी है। 
आज हम आपके साथ एक ऐसा article शेयर करने जा रहें है। 
15 ऐसे Blogging Tips जो एक नए bloggers को अपने blog की growth करने में मदद करेंगा।

जब हम blogging career शुरू करते हैं, आप बहुत सारी गलतियाँ करते हैं, इसलिए मैं आप सब को एक ही सलाह देता हूँ कि आप professional bloggers के द्वारा की गयी mistakes से बहुत कुछ सीख सकते हो ।
आईय जानते हैं विस्तार से किस प्रकार ब्लॉग को कामयाब बनाये।
Blogging करना एक आसन काम है पर अपने blog को maintain करके रखना और उस पर traffic लाना काफी मुश्किल काम है।
इसके लिए आपको बहुत सारी चीज़ों का ध्यान रखना होता है,
जैसे कि-


Writing

Tools

SEO

Promotion

Marketing

Monetization

Social media sharing

ये तो बस कुछ important चीज़ें है, इसके इलावा भी आपको बहुत सारी बातो का ध्यान रखना होता है. हमेशा एक बात याद रखिये, किसी भी blog की कोई भी limit नहीं होती। उसको आप किसी भी विषय में लिख सकते हो। शर् यह है कि आपको इसके लिए knowledge honi चाहिए।

Blogging में कामयाब होने के लिए नए bloggers के लिए Tips-

1. Blogging को हमेशा passion और शहनशकती के साथ कीजिये। कयोकी इसमें एक दिन में कामयाबी नही मिलती। इसके लिए हो सकता है कामयाबी हासील करने में छः महीने भी लग सकते है।
Passion और patience, दोनों ही बहुत ज़रूरी होते हैं blogging करने के लिए.

Niche-
Blogging करने के लिए हमेशा ऐसी niche को चुनिये जिसके बारे में आपको knowledge हों और उसके बारे में लिखने के लिए भी आपके अन्दर जनून हो.
Blogging किसी के लिये भी रातों-रात अमीर बनने की सपना नहीं पुरा करता इसके लिए आपको इंतज़ार करना पड़ेगा और पैसा आपके पास केवल तभी आएगा जब आप एक proper strategy को follow करेंगे और नियम से काम करेंगे। यदि आपको सपना केवल online पैसे कमाने का ही है तो यह आपको सबसे बडी भुल है क्योंकि blogging एक ऐसा पहलू
भी बिलकुल नहीं है।

Professional Blogging के साथ कैसे शुरू करें....?

2. Blogging Strategy बनाये-

Blogging करने के लिए schedule बनाइये. आप एक दिन में या फिर एक हफ्ते में कितने articles लिखेंगे और आप अपने blog की marketing करने में कितना समय व्यतीत करेंगे. यदि आप अपने नए blog से पैसा कमाने के बारे में planning कर रहें हैं, आपको इस सब को एक serious business की तरह सोचना होगा. आपको इसके बारे में dedicated और passionate बनना पड़ेगा।


3. Social Media Marketing Startegy बनाये--

traffic को generate करने के लिए Search Engine ही पहले एकमात्र sources थे पर अब ऐसा नहीं है कयोकी अब इस काम में बहुत ही जयादा competition h.
यदि आप Social Media Sites जैसे कि Facebook, Google, Twitter , Instagram आदि को target करें, तो आप इनसे भी काफी traffic gain कर सकते हैं।

कई बार ये traffic search engine traffic से ज्यादा भी हो सकता है , पर आप सतर्क रहे कि traffic आसानी से तो बिलकुल नहीं आने वाला है।
आपको Social Media में आपकी niche में interest रखने वाले लोगों के साथ interact भी करना होगा और आपको उनके साथ एक रिशता भी बनाना पड़ेगा।  सही amount में social media के exposure के साथ आप अपनी नयी site को भी बढ़िया rank करवा सकते हैं।

4. Link Building---
जब बात search engines की आती है तो link building matter करती है। Proper Link Building Strategy बनाइये और दूसरे blogs से backlinks प्राप्त करने की कोशिश करे। आपके जैसे niche वाले blogs से. आपकी niche में आने वाले dofollow blogs को ढूंढिए।
इस तरीके से आपको  commenting से कुछ मदद मिल सकती है। Comment में spamming की जगह आप article में कुछ value add करने वाले comments कीजिये।

5. blog को एक community बनाये ---
आप अपने blog में कुछ ऐसा environment or विषय होना चाहिए कि जब भी कोई नया सदस्य आपके blog पर आये, वह एक community की तरह feel करे और उस community का part बन जाये।

6. Niche relationship--

अपनी niche के दूसरे bloggers के साथ उनके blogs पर comment करके या फिर social media के ज़रिये interact कीजिये. इससे आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि आपको उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

7. Unique Content---

Blogging करते समय इस बात का जरुर धयान रखे कि Content is the King”  है ,अर्थात content ही सबसे ऊपर है और यह वाक्य बिलकुल सच भी है।और यही बात आपके बलोग को उचाई पर ले जा सकता है। कभी भी किसी और का niche को कॉपी करने की कोशिश मत कीजिए। क्योंकि गूगल हमसे जयादा ही स्मार्ट है वह आपके कॉपी कि हुआ निश को बहुत जल्दी पकड़ लेता है। और Google ब्लॉग को suspend कर देताकी है।

8. Comments Reply -

अपने flowers के साथ उनके comments का reply करके उनके साथ interact करने की कोशिश कीजिये । ताकी Readers को comments जब कोई reply करता है तो उनको काफ़ी अच्छा लगता है। और फिर आपके बलोग पर वापिस आते हैं। एक ब्लॉगर के लिए इस बात की शहनशकती रखना बहुत जरूरी है कि कमेंट अच्छा हो या बुरा उसको कभी भी आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।

9. Guest Post लिखे-

हफ्ते में एक बार अपनी niche से सम्बन्धित किसी भी दूसरे blogs पर ज़रूर लिखिए। High Authority और high traffic वाली sites पर guest posting करने से आपको काफी फायदा होगा। आपको अचछी quality के backlinks मिलेंगे और आपको blog पर traffic भी बढेगा।

10. Followers के opinions जानिए---

आपके articles के बारे में अपने readers से opinions के बारे में जानिए. इससे आपके blog पर होने वाले comments की संख्या बढ़ती जाएगी और आपके readers भी काफी प्रभावित होंगे। आपको ज्यादा से ज्यादा comments प्राप्त करने के लिए try करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखिये कि आप केवल meaningful comments को accept करें और उनका धन्यवाद करे।

11. Readers के लिए लिखिए

नए blogs के साथ सबसे बडी problem होती है बलोग पर traffic लाना। जब हम blogging शुरू करते है तो traffic लाना बहुत ही मुश्किल होता है।SEO नाम की एक tool है जिससे आपको search engine में ranking बढ़िया करने में help मिल सकती है।  seoकी मदद से traffic aati h blog per यह बहुत important है, लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है वो है readership का आपके blog per interest hona।
जब आप किसी टॉपिक के बारे में लिख रहें होते हैं, अपनी niche में उस टॉपिक के related सभी अन्य topics को भी cover करने की कोशिश कीजिए। ताकी पढने वाले का आपके बलोग पर फिर से आन का मन करे।

12. Design--

आपके blog का design साफ़-सुथरा होना चाहिए और आपके blog की navigation काफी आसान और बढ़िया होनी चाहिए।
यह कुछ इस तरह से होना चाहिए कि आपके readers आपके blog पर जो भी content चाहते तो उन्हें आसानी से मिल जाये। आपका
content भी आपके ब्लॉग का असली राजा होता है।

13. SEO Friendly Theme -
आपके blog का template SEO के लिए और आपकी branding के लिए काफी मायने रखता है. हम पहले भी इस बारे में अपने blog पर बहुत से posts में पढ़ भी चुके हैं और एक नए blogger के लिए किसी premium theme में invest करना एक बढ़िया idea है। यदि बजेट आपके लिए एक रुकावट नही है, आप elegant themes को try कीजिये, उनके पास कम दामों में बहुत बढ़िया themes की collection है. यदि आपका बजट एक issue नहीं है, आपको एक और professional और SEO friendly theme को चुनना चाहिए
जैसे की Genesis theme।

14.High Quality Content-

अच्छी क्वालिटी का कांटेक्ट लिखिए और दूसरी साइड के साथ link बनाये और back link develop करे। क्योंकि इस तरह आपको कुछ न कुछ SEO benefits तो ज़रूर मिलते हैं. जब भी कभी आप spammy sites को link करते हैं तो nofollow attribute को use कीजिये.

आपके blog के articles का
title SEO और reader friendly होना बहुत जरुरी है। ताकी आपके readers को वो लुभावना लगे । और important keywords भी ज़रूर होने चाहिए। कीवर्ड को सर्च करने के लिए टूलस का जरूर यूज़ करें तभी आप सही keyword ढुढँ सकते हो।

15. Use Image 
जिस पर  niche पर आप ने ब्लॉग बनाया है उससे संबंधित अपने ब्लॉग पर images का लगाना बहुत जरूरी है, ताकि आने वाले readers  आपके बलोग की तरफ आकर्षित हो सकें। अगर आपने मोटिवेशनल ब्लॉग बनाया है तो आप कुछ इस तरह की तस्वीरें अपने ब्लॉग पर लगाएं जो देखने में लोगों को मोटिवेट करती हो।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे प्लीज अपने चाहने वाले और दोस्तों में जरूर शेयर करें। और अगर संभव हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जरूर शेयर करें और इस तरह की जानकारी हासिल करने के लिए मेरे साथ बने रहने के लिए आप सबका तहे दिल से धन्यवाद।











 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ