उम्मीद के लिए सुविचार | motivational quotes for faith in hindi || motivationl story in hindi |

Tittle- उम्मीद  motivational story in hindi-
 आज मैं आपके साथ एक छोटी सी ऐसी कहानी शेयर करने जा रही हूं जिसको पढ़ने के बाद आप भी अपने अंदर की उर्जा  को जगा कर रखने की हिम्मत करोगे क्योंकि इंसान की उम्मीद एक ऐसी ताकत है जो हमें आखरी समय तक हारने नहीं देती।  आइए जानते हैं  दीपक की
 उम्मीद वाली कहानी के बारे में विस्तार से।
यह कहानी उन सब लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो हर तरह से निराश होकर थक कर टूट चुके होते हैं पर अगर अंदर एक थोड़ी सी भी उम्मीद की किरण हैं वह हमारी जिंदगी में चमत्कार कर सकती है।

*Positive thoughts in hindi-

जीवन जीने के लिए धन से ज्यादा संस्कार और बुद्धि की जरूरत होती है, जिसके पास संस्कार और बुद्धि नहीं उससे ज्यादा कोई गरीब नहीं..!!

* हमसफर अमीर हो या गरीब इस बात से औरत को कोई ज्यादा  फर्क नहीं पड़ता, अगर पति अपनी पत्नी  की भावनाओं को समझता है, फिर वह अपनी बीवी के लिए किसी भगवान से कम नहीं है...!!   


Tittle- उम्मीद की किरण-

एक घर मे पांच दिए जल रहे थे...
अचानक , एक दिन एक दिए ने कहा - ''इतना जलकर भी मेरी रोशनी की लोगों को कोई कदर नही है , तो बेहतर यही होगा कि मैं बुझ जाऊं... '' और वह दीया खुद को व्यर्थ समझ कर बुझ गया... जानते हैं , वह दिया कौन था ?
उस दीया का नाम था , "उत्साह" !

यह देख दूसरा दीया कहने लगा.. "अब मुझे भी बुझ जाना चाहिए...निरंतर रोशनी देने के बावजूद भी लोगों को मेरे महत्व का पता नहीं चल रहा है"...और इतना कहकर वह दीया भी बुझ गया...
उसका नाम था , "शांति" !

उत्साह और शांति के बुझने के बाद , जो तीसरा दीया था , वह भी अपनी हिम्मत खो बैठा और बुझ गया...इसका नाम था-"हिम्मत"!

उत्साह, शांति और हिम्मत के बुझते ही चौथा दिया स्वतः ही बुझ गया... इसका नाम था , "समृद्धि"!

चारों दीए बुझने के बाद केवल पांचवां दीया अकेला ही जल रहा था... हालांकि पांचवां दीया सबसे छोटा था मगर फिर भी वह निरंतर जल रहा था...

तभी उस घर में एक लड़के ने प्रवेश किया... उसने देखा कि उस घर मे सिर्फ एक ही दीया जल रहा है , वह खुशी से झूम उठा...।

चार दीए बुझने की वजह से वह दुखी नही हुआ , बल्कि , यह सोचकर खुश हुआ कि कम से कम एक दीया तो अभी भी जल रहा है...।

उसने तुरंत उस पांचवे दिये को उठाया और बाकी के चार दीए फिर से जला दिए .
जानते हैं , उस पांचवें और अनोखे दिये का नाम क्या था... ?
उसका नाम है....."उम्मीद......

इसलिये हमेशा अपने मन मे "उम्मीद का दीया" जलाए रखना..... चाहे सब दीए बुझ जाएं , लेकिन " *उम्मीद" का दीया नही बुझना* *चाहिए . ये एक ही दीया काफी है* *बाकी सब दीयों को जलाने के लिए* 

* Inspirational quotes in hindi-

* उम्मीद अगर जीत की रखोगे तो
 जरूर जीत जाओगे ।


*समय चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो पर कभी भी उम्मीद ना छोड़ो क्योंकि कुछ  पेड़ जड़ से काट देने के बाद भी फिर से पैदा हो जाते है.

* उम्मीद की किरण उन्हें दिख जाती है , 
जो अपने कर्मों पर विश्वास रखता है ।


 * उन लोगों के जीवन में  चमत्कार जरूर होते  हैं, जो भगवान में विश्वास रखते हैं।

* उम्मीद हमारे लिए एक ऐसी औषधि है जो किसी भी समस्या का समाधान कर सकती हैं।

* उम्मीद भगवान्  से और अपने कर्मों से करो, लोगों से नहीं। 

* कमजोर लोग रोते हैं जिनको अपने आप पर विश्वास होता है, वह पत्थर का सीना  चीर कर भी उग जाते है।

* उम्मीद भगवान का दूसरा नाम है। 

*  उम्मीद एक ऐसी किरण है जो अंधेरे में उजाला कर सकती हैं।


* मुझे उम्मीद है कोई मेरा साथ दे या ना दे पर मेरे भगवान हमेशा मेरे साथ है।
(2) 
Motivational story- दुध और मन की ----

दूध को दुखी करो तो दही बनता है*
*दही को सताने से मक्खन बनता है*
*मक्खन को सताने से घी बनता है*
*दूध से महंगा दही है,दही से महंगा मक्खन है,और मक्खन से महंगा घी है*
*किन्तु इन चारों का रंग एक ही है सफेद*
*इसका अर्थ है बाऱ- बार दुख और संकट आने पर भी जो इंसान अपना रंग नहीं बदलता,समाज में उसका ही मूल्य बढ़ता है*
*दूध* उपयोगी है किंतु एक ही दिन के लिए,
फिर वो *खराब* हो जाता है....!!
*दूध* में एक बूंद *छाछ* डालने से वह *दही* बन जाता है जो केवल दो और दिन *टिकता* है....!!
*दही* का मंथन करने पर *मक्खन* बन जाती है, यह और तीन दिन टिकता है..
*मक्खन* को उबालकर *घी* बनता है, *घी* कभी खराब नहीं होता..
एक ही दिन में बिगड़ने वाले *दूध* में कभी नहीं बिगड़ने वाला *घी* छिपा है..
इसी तरह आपका *मन* भी अथाह *शक्तियों* से भरा है, उसमें कुछ *सकारात्मक विचार* डालो अपने आपको *मथो* अर्थात *चिंतन* करो...अपने *जीवन को और तपाओ और तब देखना 
 
क्योंकि जिंदगी में अगर कोई समस्या आई है तो समाधान भी अवश्य आएगा हो सकता है जिसे आप समस्या समझ रहे हो वह कोई बड़ा समाधान और चमत्कार लेकर आई हो .
इसलिए ऐसी कहानियां पढ़ते रहो और अपने चाहने वालों को जरूर शेयर करना

                                                     Last alfaaz- 
अगर आपको मेरी यह कहानी अच्छी लगे तो प्लीज अपने चाहने वाले और दोस्तों में जरूर शेयर करें क्योंकि अगर जिंदगी में उम्मीद है तो कुछ भी संभव हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ