motivational story in hindi || बिल गेट्स की कहानी || inspirational story about bill gets in hindi ||


Motivational story in hindi ( प्रेरणादायक कहानी )
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक दिल से अमीर और एक पैसे से अमीर। आज मैं आपके साथ  एक ऐसे व्यक्ति की कहानी ही शेयर करने जा रही हूं जो पैसे से तो नहीं पर दिल से बहुत अमीर था।  आइए पढ़ते हैं विस्तार से इस लेख के माध्यम से बिल गेट्स और अखबार बेचने  वाले की कहानी।


Tittle- असली अमीर कौन ? 

इस धरती पर दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी ने पूछा - 'क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ?
बिल गेट्स ने जवाब दिया - हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है। कौन -?
बिल गेट्स ने बताया: एक समय मे जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे

मैं न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था। वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे सो, मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया था।  अखबार बेचने वाले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही लड़के ने अखबार देते हुए कहा - यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ।
अब बात आई-गई हो गई थी। कोई तीन महीने बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे। उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया। मैं ये नहीं ले सकता उस लड़के ने कहा, आप इसे ले सकते हैं, मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ

मुझे नुकसान नहीं होगा।
मैंने अखबार ले लिया और फिर  19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया।

मैंने पूछा - क्या तुम मुझे पहचानते हो ? लड़का - हां, आप मिस्टर  बिल गेट्स हो ।
बिल गेट्स बोले तुम्हे याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे ?
लड़का - जी हां, बिल्कुल.. ऐसा दो बार हुआ था.
गेट्स- मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ

तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा।
लड़का - सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे।

बिल गेट्स - क्यूं ..!!! लड़का - मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था.. आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं।

फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे...?
बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था, क्योंकि--- "किसी की मदद करने के लिए, उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था।
अमीरी पैसे से नहीं दिल से होती है दोस्तों ,
किसी की मदद करने के लिए अमीर दिल का होना भी बहुत जरूरी है।
कुछ लोग अपनी जिंदगी में पैसे से तो अमीर बन जाते हैं पर अपने संस्कारों की वजह से वह हमेशा गरीब ही रहते हैं।
 इसलिए अगर आपको असली अमीर बनना है तो आप अपने संस्कारों से भी अमीर बनिए। तभी आप अपनी नजरो और खुद भगवान के नजर में असली अमीर बनोगे।
 पैसा तो सड़क पर बैठने वाले भिखारी भी कमाते हैं । मेरा कहने का भाव है पैसा तो बहुत लोगों के पास है, पर दिल से बहुत कम लोग अमीर होते हैं।

Moral of the story-
अमेरी पैसों से नहीं संस्कारों से होनी चाहिए।


Last alfaaz-
अगर आपको मेरी यह प्रेरणादायक कहानी अच्छी लगे तो इसे प्लीज अपने चाहने वाले दोस्तों में जरूर शेयर करें। इस प्रकार की कहानियां पढ़ने के लिए प्लीज मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अगर हो सके तो आपके पास समय हो तो अपने social media page पर जरूर शेयर करें ,क्योंकि आपके एक शेयर करने से किसी की भी लाइफ बदल सकती है।
धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ