read more- पेट की बढ़ी हुई चर्बी को कम करने के लिए योगासन
• चर्म रोग को ठीक करने के लिए-
अगर आप किसी भी तरह के चर्म रोग से परेशान हैं तो इससे में फिटकरी से इस्तेमाल किया जाता है, शरीर के प्रभावित जगह पर फिटकरी का पानी लगाएं इससे आपको काफी जल्दी राहत मिलेगी यह चर्म रोगों के लिए रामबाण का काम करती हैं।
फिटकरी दांतो के दर्द के लिए-
फिटकरी का उपयोग दांतो के दर्द को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है अगर किसी भी दांत में दर्द है तो फिटकरी को पीसकर उसको काली मिर्च का चूर्ण मिला लें। ऐसा करने से मसूड़ों की मजबूती भी बढ़ेगी और मसूड़ों के दर्द से भी इससे लाभ मिल सकता है। फिटकरी से मुँह की दुर्गन्ध भी दुर होती है।
दाढ़ी बनाते समय फिटकरी का प्रयोग कैसे करें-
अक्सर आपने देखा होगा दाढ़ी बनाने के बाद फिर हल्का सा कट लगने पर खून निकल जाता है, ऐसे में फिटकरी चेहरे पर लगाने से कट से निकलने वाला खून बंद हो जाता है फिटकरी खून को रोकने के लिए काफी मददगार साबित होती है।
•फटी हुई एड़ियों को ठीक करने के लिए- अगर आपकी ऐडिया फट रही है तो फिटकरी ऐसे में आपको काफी राहत पहुंचाती है । फिटकरी को खाली पानी में इतना गर्म करें कि वह पिघल जाए और फिर उसे एडीयो पर लगाएं आपको इसके लिए बहुत जल्दी आराम मिलेगा।
• फिटकरी के एंटी-एजिंग गुण-• एक्ने नियंत्रण---
• झाइयां कम कैसे करें---
• त्वचा के लिए टोनर---
• त्वचा के लिए स्क्रब---
• दाग और चेहरे के लिए मास्क कैसे बनायें -
• खुजली और त्वचा की सूजन कम करें- फिटकरी में खास तत्व होते हैं जो खुजली और त्वचा की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
• फिटकरी त्वचा को सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से बचाने में मदद कर सकती है और त्वचा को सुरक्षित रख सकती है।
• त्वचा के लिए हाइड्रेशन---
• त्वचा के रंग को निखारें---
• पसीने और चेहरे के लिए मास्क-
• स्किन इंफेक्शन के लिए उपयोगी---फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा की संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकते हैं और स्किन इंफेक्शन को कम कर सकते हैं।
• सुंदरता के लिए मास्क---
अंडर आर्म्स की त्वचा के लिए —
फिटकरी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारे अंडर आर्म्स की काली हुई त्वचा को दुर्गंध और कालेपन से बचाती है। प्रतिदिन आप इसको हल्का सा अपने अंडर आर्म्स पर रगड़ कर साफ़ करें जिससे दुर्गंध खत्म और कालापन धीरे-धीरे साफ हो जाएगा
ध्यान दें कि फिटकरी के उपयोग से पहले आपको इसके उपयोग की सही तरीके के बारे में जानना चाहिए और अगर आपकी त्वचा पर किसी प्रकार की एलर्जी या संबंधित समस्या हो तो डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ