शेरोंवाली मां का भजन liyrics in Hindi | शेरोंवाली माता का new bhakti गीत liyrics


 Introduction-
"शेरोंवाली माता का जयकारा लगाने से जीवन में नई शक्ति और उत्साह जागृत होता है। माँ के चरणों में जब सच्चे मन से भजन गाया जाता है तो भक्त को मन की शांति, सुख और माँ का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए, पूरे प्रेम और श्रद्धा से मिलकर माँ का गुणगान करें।"

माँ के नवरात्रि में कुछ नये liyrics लिखे  हैं अगर आप किसी को भी अच्छे लगे  तो आप इन शब्दों को अपनी लय में पिरोकर  वाणी से गयन करके   और चार चाँद लगा सकते हो ।


🌺 जय कारा शेरों वाली मां का 

🙏✨

मुखड़ा :

जय कारा शेरों वाली मां का,
मैं तेरे दर ते आईं हूँ  मां,
मुझे दर्शन दे दे मां,
तेरे सिवाय कोई होर नहीं मां।


अंतरा 1 :

सारी दुनिया झूठी लागे मां,
बस तू मुंह न फेरी मां।
तेरा रिश्ता सबसे सच्चा,
बाकी सब रिश्ते झूठे है मां।


अंतरा 2 :

मै तेरे रंग विच रंग जावां मां,
अपणी सूध-बुध खो देवा मां।
बाकी सब रिश्ते झूठे लागे,
तेरा साथ बिन शर्तो का है मां।


अंतरा 3 :

मेनू अपने चरणों की धुली दे दे मां,
बस होर कुछ नहीं चाहीदा मां।
सबसे न्यारी है महिमा तेरी,
मैं तो माटी का पुतला हूं मां।


अंतरा 4 :

तेरे याद विच खो जावां,
बस तेरे ही रंग में रंग जावां मां।
जय मां जय मां करदा जावां,
तेरे चरणां विच बस जावां।


अंतिम मुखड़ा :

मैं तेरे दर ते आया हु मां,
तेरी ही मिट्टी दा कण हु मां।
मेरी बांह फड़ ले मेरी मां,
होर नु मैनु तरसा।

बस एक बारी दर्श तो दे जा मां,
होर न  भक्तो को तरसा मेरी माँ ।
सुन लें अपने बच्चे दी पुकार मां,

तेरे द्वारे हर जोड़ खङा हू माँ 

जय मां जय मां जय माँ ।


Conclusion-


"हे माँ शेरोंवाली, तेरे चरणों में जो भी अपना दुख और मन की बात कहता है, उसकी झोली कभी खाली नहीं रहती। यह भजन तेरे चरणों में अर्पित है। हमें सदा अपने आशीर्वाद की छाया में रखना, माँ।
जय माता दी 

 अगर यह भजन आपको अच्छा लगे तो इसे अपने चाहने वाले दोस्तों में जरूर शेयर करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ