Tittle- love, sad and breakup quotes in hindi
पयार कया है ..प्यार बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसाता है और कभी रूलाता है।
मेरे अल्फ़ाज़ो से आपका प्यार का दर्द कम हो ,मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कम ना हो.
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता मोहब्बत से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं।
प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो ।
दिल तो बच्चा सा होता हैं। और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे मेरी मोहब्बत और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है.अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं. उसके बिना मैं अब किसी काम का नहीं।
वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं.
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल अक्सर शायर बन जाते है. ना उन्हें भूख लगती हैं ना प्यास, ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में नींद आती. हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं.
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुये कुछ गम आपके और कुछ मेरे अल्फ़ाज़ का यह छोटा सा लेख है।अगर आपको पसंद आये तो please share जरूर करें।
..
💕Love, betrayal, sad and motivational quotes in hindi -
Quotes-
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल अक्सर शायर बन जाते है. ना उन्हें भूख लगती हैं ना प्यास, ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में नींद आती. हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं.
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुये कुछ गम आपके और कुछ मेरे अल्फ़ाज़ का यह छोटा सा लेख है।अगर आपको पसंद आये तो please share जरूर करें।
..
💕Love, betrayal, sad and motivational quotes in hindi -
Quotes-
वो अक्सर कहा करते थे मुझसे,
तेरा मेरा रिश्ता फुलो जैसा है, सांसे रुक गई मेरी
जब फूलों को बाजार में बिकते देखा...!!
Quotes-
मोहब्बत मिल जाए तो इज्जत करना, अगर किसी वज़ह से मोहब्बत ना हासिल हो,
तो किसी की बेटी को गलियों में बदनाम ना करना...!!
Quotes-
मेरी मुस्कान का राज यह नहीं
कि मुझे कोई दर्द नहीं है, लेकिन अपने दर्द की नुमाइश करने की मेरी फितरत नहीं है..!!
Quotes-
दोस्ती और मोहब्बत दो अजनबी आत्माओं का मेल है, बस फर्क सिर्फ इतना है, मोहब्बत समय के साथ नजरें फेर लेती है, और दोस्ती बरसों बाद भी गले लगाती है।
Quotes-
रेशमी धागे जैसी निकली उसकी मोहब्बत, जितना मैंने सुलझाने की कोशिश की, वह उतनी ही उलझती गई....!!
Quotes.
नए रिश्ते बनाना बहुत आसान है ,पर पुराने टूट ना जाए बस इतना ख्याल रखना और भी जरूरी है.
Quotes-
अकेले खड़े होने का साहस रखो, दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं...!!
Quotes-
अपनी गलती भी मानना भी सीखो क्योंकि हमेशा सामने वाला ही गलत नहीं होता...!!
Quotes-
दुनिया में 2 पौधे ऐसे हैं जो कभी मुरझाते नहीं और अगर जो मुरझा गए तो उसका कोई इलाज नहीं....पहला निस्वार्थ प्रेम
और दूसरा है... अटूट विश्वास।
Quotes-
प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को कभी गिरने नहीं देता और नफरत एक ऐसी चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती...!!
Quotes-
होशियार होना अच्छी बात है लेकिन दूसरों को गलत और मूर्ख समझना बेवकूफी है..!!
Quotes-
जो चलाक बनकर दूसरों के दिल और जज्बातों से खेलते हैं यकीन मानो वो एक दिन खुद खिलौना बन कर रह जाते हैं..!!
हर सितम सहा तेरे प्यार की खातिर हर हद पार की तेरे दीदार के खातिर सब कुछ मिटा दिया तुम्हें पाने की खातिर और तुमने छोड़ दिया जमाने के खातिर...!!
चिंता और चिता में बस थोड़ा ही फर्क है चिता मुर्दों को जलाती है और चिंता जिंदा इंसानों को जला देती है.
हर चीज बाजार में मिल जाती है लेकिन विश्वास इंसान को इंसान से मिलता है अगर वह खो गया फिर किसी कीमत पर वापस हासिल नहीं कर सकते.
quotes 5वक्त का पहिया सबको घूमता है किसी का पहले किसी का बाद में लेकर अच्छा भी और बुरा भी वक्त हर किसी का आता है.
Quotes 6
खुदा के पास ना कागज होना पेंसिल या फिर उसके सब के सारे जगह कर्मों का हिसाब है क्योंकि उसके इंटरनेट का जाल हमारे इंटरनेट से कई गुना बड़ा है.
Quotes 7परीक्षा हमेशा अकेले में होती है लेकिन उसका परिणाम सबके सामने होता है इसलिए कोई भी कर्म करने से पहले उसके परिणाम के बारे में जरूर सोचे क्योंकि आप लोगों से छुपकर कोई कर्म कर सकते हो भगवान से नहीं छुप सकते
Quotes. 8
पैसा कमाने के लिये इतना वक्त खर्च ना करो की पैसे खर्च करने के लिये जिंदगी में वक्त ही ना मिले.
Quotes 9
दिलो मे वहीं बसते है जिनका मन साफ हो ,क्योंकि सूई मे वही धागा प्रवेश कर सकता है जिस धागे मे कोई गांठ ना हो..
Quotes 10.
एक औरत की आत्मा कभी मत दुखाना कयोंकि खुदा दुआ देर से और बददुआ जल्दी कबूल करता है !!
मेरे दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने
Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने पयार और friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें .
,
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने
Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने पयार और friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें .
,
0 टिप्पणियाँ