motivationl quotes after breakup | sad and breakup quotes for girls | हिन्दी शायरी |

Tittle- love, sad, breakup and betrayal quotes in hindi 
ये प्यार बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .
मेरे अल्फ़ाज़ो से आपका प्यार का दर्द कम हो . मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता मोहब्बत से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे मेरी मोहब्बत और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है.अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं. उसके बिना अब मैं किसी काम का नहीं.
वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल अक्सर शायर बन जाते है. ना उन्हें भूख लगती हैं ना प्यास, ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में नींद आती. ऐसे लोगों का हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं। 

Breakup quotes in hindi ----
Quotes-
औरत को अपनी पीड़ा दर्शाने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती, उसका मौन होना ही सबसे बड़ा दर्द है...!!

quotes- 
* अगर तू नशे में ना होता,
शायद मैं कभी होश में ना आती...!!

Quotes- 
* गुमनाम होने का शौक नहीं था बस कुछ मजबूरियां थी, खुद को गुमनाम कुछ इस तरह कर लिया ,जो कभी मेरी जान थी, उसको भी अंजान कर दिया..!!


Quotes-
* बहुत देर में समझ में आया कि
घर में मेरी इतनी ही जरूरत थी जितनी स्कूल बैग में ,रफ कोपी की ....!!

Quotes- 
* लिखने का जुनून किसको था
 किसी को पाने की जिद थी
ना ज़िद पुरी हुई, न नींद आई .
शब्दों की माला ऐसी पिरोई,
न वो पहनी गई, न तोड़ी गई..!! 

Quotes-
* शुक्रगुजार हूं मैं उसकी,
उसे मधुशाला जाने आदत थी
  मुझे लिखने की आदत लग गई।

 
* औरत को अपनी पीड़ा दर्शाने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती, उसका मौन होना ही सबसे बड़ा दर्द है...!!

quotes-
* मैं मौन हूँ , पर लाश नही ...!!




* हमेशा याद रखें धैर्य और मौन इंसान के पास दो ऐसी शक्तिशाली ऊर्जाए हैं, जिनका उपयोग करके आप मानसिक रूप और भावनात्मक रूप से मजबूत बनते हो..!!

* वो मंदिर, मस्जिद , गुरद्वारा हर जगह चली जाती है,अगर बेटा बीमार हो तो मजहब को भूलकर माँ ही है जो खुदा को हर जगह ढुंढती है ..!! 


* अगर औरत  किसी के लिए कठोर बनी है तो इसका मतलब साफ है कि कभी उसने औरत के नाजुक दिल को बहुत गहरी ठेस पहुँचाई  होगी ...!!



* जो लोग अपनी मां की इज्जत नहीं करते वह जिंदगी में कभी सफल नहीं हो सकते यह कड़वी सच्चाई है,
कयोंकि माँ है तो, हम है ..!!

* एक पेड़ से एक लाख माचिस की तीली बन सकती है , लेकिन एक माचिस की तीली एक लाख पेड़ों को जला सकती है ...
“ मोरल "
एक नेगेटिव विचार सारे पोज़िटिव विचारों को जला सकता है .
इसलिए हमेशा आग लगाने वाले  लोगों से दूर रहे...!!


* हर इंसान के दो चेहरे होते हैं
एक वो जो सबको दिखता है और दूसरा वो जो सब से छुपा कर रखता है...!!




*मेरी समस्या बहुत बड़ी थी ,
  पर मेरी समस्याओं से बड़ा
 मेरा खुदा था ...!!


* चल जिंदगी अब एक नई शुरुआत करते हैं" जो उम्मीद गैरो से की थी वो अब खुद से करते हैं ".


* इश्क किया है साहब, कोई गुनाह नहीं , मुझे अब जो मर्जी सजा सुना दो क्योंकी अब मौत का डर नहीं...!!


* जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो सिर्फ राज बनकर ही रह जाते हैं।


* मेरा रोग अब किसी के बस का नही  कयोंकि मुझे इश्क की हवा लगी है, कोई बिमारी नही...!!


* हमने वफादारी बड़ी इमानदारी से निभाई, पर बदले में सिर्फ बेवफाई पाई, क्योंकि मेरी मोहब्बत रुह से थी जिस्म से नही...!!


* कलयुग के इस दौर में न अब किसी को पाने की चाहत है न खोने का डर, क्योंकि हर किरदार को मैंने अब बिकता हुआ देखा है..!!


* रिश्तों की भी एक उम्र होती है साहब्
कब क्या कहना है और क्या न कहना है इस बात का लिहाज रखना, कयोंकि यहाँ कोई किसी का मोहताज नही है
आपकी  इज्ज़त आपके हाथ में है अगर सामने वाला सुन सकता तो वो सुना भी सकता है
अपनी जुबान रूपी हथियार को अपने काबू में रखना कयोंकि यह आपको इज्जत दिलवा भी सकती है और बेइज्जत भी करवा सकती है...!! 


* रिश्ते काँच  सरीख़े हैं, टूट कर बिखर ही जाते हैं..समेटने की ज़हमत कौन करे,लोग काँच ही नया ले आते हैं...!

* पयार करना बहुत आसान है, पर उसका भुलना सबसे मुुश्किल है। 

Quotes.1 
प्यार तो बहुत आसानी से हो जाता है, साहब
पर खुदा भी तो राजी होना चाहिए उसे मिलाने के लिए !!


Quotes. 2
हर बात का जवाब देने की जरूरत नहीं  होती, कुछ बातों का जवाब खुदा देता है  वक़्त के साथ और हम से बेहतर तरीके से देता है..!! 

Quotes 3
क्या जरूरी है हर मोहब्बत मुकम्मल हो ,कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं...!!  

Quotes 4
नापा नहीं करते खूबसूरती चांद की ,
वह चांद है इसीलिए तो आसमान में है..!!

Quotes. 5
हमें रो कर नहीं हंस कर ही जाएंगे,
 हम तो पैमाने हैं थोड़ा छलक कर ही जाएंगे...जिन्होंने ही हमसे मांगा था उधार का पानी ,हम तो बादल हैं ,बस अब थोड़ा बरस कर ही जाएंगे..!!

Quotes.6
दुनिया में मोहब्बत ,आज भी बरकरार है ,क्योंकि एक तरफा प्यार अभी भी वफादार है...!!

Quotes .7
जिंदगी में चाहे कुछ भी बनना पर कभी किसी कि बसी बसाई गृहस्थी मे दूसरी औरत मत बनना...!!

Quotes. 8
दुनिया बहुत स्वार्थी है, साथ कोई क्या देगा ,मुफ्त का यहां कफन नहीं मिलता तो बिना गम के प्यार कौन देगा ...!!

Quotes. 9
कलयुग का दौर है साहब कुछ हुनर सीख ले इस जहान से जड़ों में नमक डालकर पतियों पर मरहम लगाते हैं अब लोग ..!!

Quotes 10
लगता है,तुम मोहब्बत की बरसात की मौसम की तरह निभाते हो,
 कभी जमकर बरसते हो तो कभी एक बूंद के लिए भी तरसा देते हो..!!

Quotes. 11
तेरी यादों से भरी है, मेरे दिल की तिजोरी कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा ना करूं..!!

Quotes .12
वक्त ,दोस्त और सेहत इन तीनों पर कोई रेट नहीं लगा होता, इनकी सही कीमत हमें तब मालूम पड़ती है जब हमारे अपने साथ छोड़ जाते हैं..!!

Quotes 13
लफ्ज कहां रिश्ता तोड़ा करते हैं, कत्ल तो खामोशी किया करती है...!!

Quotes .14
दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में यह ढाई अक्षर का इश्क बााज़ी मार जाता है..!!
Quotes .15
जिनके पास ज्ञान है वह भविष्यवाणी नहीं करते जो भविष्यवाणी करते हैं उनके पास ज्ञान नहीं है..!!

Quotes.16
जुबा खामोश दिल गुमसुम मगर ये आंखें नम क्यों हैं जो अपने ही ना हो सके उन्हें खोने का क्या गम कयु है..!!

Quotes .17
 मेरी औकात से बाहर मुझे कुछ ना देना मेरे मालिक , जरूरत से ज्यादा रोशनी में इंसान को अंधा बना देती है..!!

Quotes .18
मेरे प्यार की कहानी अधूरी रह गई मैं इंतजार करता रहा वो किसी और की हो गई...!!

quotes. 19
तेरी तलब ऐसी थी कि तुझे पाकर भी मैं प्यासी थी, दुनिया के लिए तुम गैर थे पर मेरे लिए दिल के बहुत करीब थे ,लेकिन तुम हर बार आधे अधूरे से आए मेरे कुछ ख्वाब आज भी पूरे ना हो पाए..!!

quotes. 20
दुनिया की क्या मजाल थी जो तेरा होने से मुझे रोक देती ,कुछ गुनाह मैंने ऐसे करे होंगे जो खुदा ने तेरे नाम की मेहंदी मेरे हाथों में नहीं लिखी होगी..!!


Quotes. 21
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था बंसी वाले का असली मकसद तो दुनिया को प्यार का सही मतलब समझाना था..!!

Quotes 22
ऐ खुदा एक आईना ऐसा भी बना दे जो झूठे लोगों की असलियत बता दे..!!

Quotes 23
अपने अपने नसीब की बात है, कुछ पत्थर ठोकरे खाकर पत्थर से भगवान बन गए ,कुछ कागज रद्दी में बिक गये ,कुछ गीता कुरान बन गए, कुछ लोग कलम से सोहरत पा गए और मेरे जैसे गुमनाम ही रह गए..!!

Quotes .24
कई लोग मिले जिंदगी के इस मेले में पर तुम हर बार याद आए जब भी  बैठे अकेले में..!!

Quotes 25
औरत- दुख, दर्द और दूरी सब कुछ सहन कर सकती है, पर पति की बेवफाई नहीं.
.....

Quotes 26.
वक्त ने ऐसी करवट ली
तेरे बगैर जो कभी सो नही सकती थी, अब वो अकेले जीना सिख गई है...!!


Quotes- 27
शक तो शुरु से था कि शायद तू बेवफा है; पर कोई सबूत नहीं था..!!

Quotes-28
तन्हा जिंदगी गुजार देंगे,. पर किसी बेवफा के साथ और सोना अब मंजूर नहीं...!!

 Quotes-29
मेरा शक यकीन में बदल गया, जब तेरे बदन से किसी और के इत्र की महक आने लगी...!!


Quotes- 30
किसी और के पास जाने से पहले एक बार सोच लेना, जो तेरे साथ सो सकती है वह किसी और की भी हो सकती है...!!

Quotes- 31
मुझे हर तकलीफ है मंजूर, पर तेरा बंटवारा नहीं ...!!

Quotes- 32
मुझे दुख इस बात का नहीं कि तुम किसी और के हो गए, बस ये बता दो मुझे सजा किस गुनाह की दी...!!

Quotes- 33
मैं अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीती हूं इसीलिए बेवफाई के लिए कोई माफ़ी नहीं ...!!

Quotes- 34
कलयुग का दौर है साहब
तुम किसी और के हो गए कोई बात नहीं, हम भी किसी और के हो जाएंगे ...!!

Quotes- 
तेरा मेरा मिलना एक ख्वाब था, पर अब वो ख्वाब, ख्वाब ही रह गया..!!


Quotes- 
कुछ जख्म ऐसे होते हैं ,जिनके निशान जिंदगी भर रहते हैं...!!

Quotes- 
तेरे इश्क ने मुझे ऐसा पागल कर दिया कि अपनी सुध बुध खो कर तेरा नाम लिख दिया...!!

Quotes- 
पहले इश्क सिर्फ इम्तिहान लेता था, पर अब इश्क जान भी ले लेता है, क्योंकि कलयुग का दौर है साहब्...
अब इश्क टुकड़ों में काटकर जंगलो में फैंक दिया जाता है..!!


Last alfaaz- 
उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने 
Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज comment में जरूर करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ