दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕
ये प्यार बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .मेरे अल्फ़ाज़ो से आपका प्यार का दर्द कम हो . मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता मोहब्बत से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं..
प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे मेरी मोहब्बत और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है.अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं. उसके बिना अब मैं किसी काम का नहीं.
वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं.
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल अक्सर शायर बन जाते है. ना उन्हें भूख लगती हैं ना प्यास, ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में नींद आती.
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं.
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...
मेरे अल्फ़ाज़ का यह छोटा सा संग्रह आप को बेहद पसंद आए बस यही उम्मीद करती हूँ. जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
अगर आपको कुछ अचछा लगे तो फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...
All types quotes in hindi
love ,betrayal and heartbroken quotes in hindi
Written by kiran ( kpk)
1. तेरे प्यार ने बहुत कुछ सिखा दिया ,पहले इंसान था अब पत्थर बना दिया
2 . तेरी दूरियों के बाद समझ में आया शायद मुझे प्यार करना ही नहीं आया पर तूने भी कोन सा मेरे साथ निभाया...!!
3. दुनिया चाहती है मै तुझे याद ना करूं, लेकिन चाहत अपनी जगह और दिल की बेबसी अपनी जगह..!!
4. बहुत कोशिश करती हूं कि किसी और की बातें में तेरा जिक्र ना करूं लेकिन क्या करूँ बेवजह तेरी याद आ ही जाती है ..!!
5. मोहब्बत करके मोहब्बत ना मिली, जिंदगी मिली पर कभी दिल को राहत ना मिली ,तेरी महफिल में हर किसी को हंसता देखा और मुझे ही हंसने की इजाजत ना मिली, महफिल में तुम हर किसी को गले मिल रहे थे ,एक कमबख्त हम थे जिसको तुम्हें छूने की इजाजत ना मिली...!!
6. तेरे इश्क की मेहरबानियां कुछ ऐसी रही हम इंतजार करते रहे और तुम किसी और के हो गये ...!!
7. लोगों की बातों को पर दिल पर मत लेना ,ये तो तेरे मुंह पर तेरे और मेरे मुंह पर मेरे और पीठ पीछे ना तेरे ना मेरे ...!!
8. इश्क की कहानी हम दोनों की थी फिर ना जाने क्यों बदनामी के दाग सिर्फ मेरे हिस्से आये...!!
9. तुमसे मिलकर पता चला मोहब्बत क्या होती अगर तुम ना मिलते तो हम तन्हा ही मर जाते ...!!
10. किसी को पा लेना सिर्फ इश्क नहीं होता ,यह कलयुग का दौर है, साहब...यहां प्यार तो सात फेरों के बाद भी नहीं होता..!!
11. तेरे इश्क में हर हद पार कर दू अगर तू एक बार कह दे मैं सिर्फ तेरी हूं ....!!
12. मैं बेवफा नहीं थी मेरे कुछ मजबूरियां थी,जमाने का डर था, वीर की राखी की लाज रखनी थी, और बाप की पगड़ी माँ हाथों में लिए खड़ी थी...!!
13. खामोश हूँ ,खामोश ही रहने दो जज्बात में लिख नहीं पाऊंगी और दिल की बात तुम समझ नहीं पाओगे
15 मेरी मोहब्बत का सिलसिला भी बड़ा अजीब था मैं उसके पीछे पागल था वह किसी और के पीछे पागल थी..!!
16 मेरे इश्क ने मुझे कुछ इस तरह मारा ना उसने अपना बनाया ना किसी और का होने दिया ...!!
17. मर्द हूँ ,कोई पत्थर नहीं दर्द बहुत है दिल में ,पर किसी और को बताने की मेरी फितरत नहीं...!!
18. खुशी एक एहसास है, जिसे हर कोई पाना चाहता है ,दुख बहुत बुरा अनुभव है, जो सबके पास है ,जिंदगी में वही कामयाब होगा जिसको इन दोनों का एहसास है ,और खुद पर विश्वास है...!!
19. तुम मेरा सब कुछ छीन सकते हो , लेकिन मेरी कलम की आवाज नहीं, क्योकि मैं सम्पुर्ण औरत हूं..... किसी की और की मोहताज नहीं ...!!
20. हम तुम्हारी मोहब्बत में नीलाम कुछ इस तरह हुए ,कि इश्क़ हमने किया और बेकदर भी हम ही हुए,चले थे लड़ने ज़माने से तेरे इश्क के लिए, पलट के देखा तो हम तो दूर खड़े थे और तुम किसी और का हाथ थामे खड़े थे ..!!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
आखिरी अल्फ़ाज़
Love, breakup and motivational quotes in hindi
अल्फाज कुछ दिल से....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब ये मेरे दिल के अल्फाज अपनी
Facebook ,WhatsApp, Instagram or status और अपने friends के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज comment में जरूर करे और अगर अच्छे लगे तो तो शेयर करे .
0 टिप्पणियाँ