Tittle- inspirational quotes in Hindi -कुछ ऐसे सुविचार जो आपको आपकी मंजिल तक पहुँचाने में मदद करेंगे ।
अगर आपके अन्दर जुनून, लगन और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब आप दुनिया में कोई भी काम कर सकते हो,और कुछ भी हासील करके अपनी किस्मत चमका सकते हो .
friends ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे जरूरी है आपकी मेहनत और आपका धैर्य है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए और कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है.
friends ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे जरूरी है आपकी मेहनत और आपका धैर्य है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए और कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है.
लेकिन दोस्तों आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है.
Friends कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है, किसी ऐसे व्यक्ति या कोई हमें motivate करे जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से भर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को हासिल करने के लिए जुट जाएं.
आज हम आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित करने के लिए आपके लिए कुुछ ऐसे अनमोल वचन लेकर आये है जिन्हे पढ़कर निश्चित रूप से खुद को प्रेरित महसूस करेंगे. ये सभी बेस्ट हिंदी क़ोट्स हम आपके लिए ही खास चुनकर लाये है, आशा करती हूँ कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद करोगे।
Motivational Quotes in hindi-
Friends कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है, किसी ऐसे व्यक्ति या कोई हमें motivate करे जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से भर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को हासिल करने के लिए जुट जाएं.
आज हम आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित करने के लिए आपके लिए कुुछ ऐसे अनमोल वचन लेकर आये है जिन्हे पढ़कर निश्चित रूप से खुद को प्रेरित महसूस करेंगे. ये सभी बेस्ट हिंदी क़ोट्स हम आपके लिए ही खास चुनकर लाये है, आशा करती हूँ कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद करोगे।
Motivational Quotes in hindi-
Quotes 2
अगर बच्चों से कुछ उम्मीदें हैं तो पहले बुजुर्गों का मान रखो ,शुरुआत छोटी ही सही भीड़ से हटकर पहले एक अलग पहचान रखो…!!
जरूरत से ज्यादा बारिश हो जाने पर फसलें खराब हो जाती हैं,इसी प्रकार जरूरत से जरूरत से ज्यादा गलत तरीके से धन आने पर नस्लें खराब हो जाती हैं…!!
भ्रम हमेशा रिश्तो को खोखला कर देता है और प्रेम में वो ताकत है जिससे अजनबी भी बंध जाते हैं..!!
Quotes 5
अपनी मंजिल को पाने में हमेशा इतने व्यस्त रहो कि,जिंदगी में कभी भी लोगों के बारे में सोचने का मौका ही ना मिले…!!
Quotes 6
कर्म करोगे तो फल मिलेगा,आज नहीं तो कल मिलेगा जितना गहरा कुआं होगा उतना ही मीठा जल मिलेगा…!!
कर्म करोगे तो फल मिलेगा,आज नहीं तो कल मिलेगा जितना गहरा कुआं होगा उतना ही मीठा जल मिलेगा…!!
Quotes 7
सफलता की यात्रा में धूप का बड़ा महत्व है,क्योंकि छाँव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं…!!
Quotes 8
मंदिर गए तो पत्थर पड़ा था,
मस्जिद गए तो खाली पड़ा था,
चर्च गये तो सूली पर खड़ा था
गुरुद्वारे गए तो ढका हुआ था
मगर जब भीतर गए तो
वो अपने अंदर ही खड़ा था….!!
Quotes 9
कोरोना से मत डरो अपने कर्मो से डरो अगर उतना ही डर अपने बुरे कर्मों से लगने लगे तो धरती पर अपने आप स्वर्ग बन जाएगा….!!
Quotes 10
जो मजा खुद की पहचान बनाने में वह दूसरों की परछाई बनने में कहां…!!
Quotes 11
मूर्खों के साथ बहस करना
सबसे बड़ी मूर्खता है..!!
Quotes 12
इंसान कितना भी खुश किस्मत क्यों ना हो उसकी कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है..!!
Quotes 13
जब भगवान ने एक पेड़ के 2 पत्ते एक जैसे नहीं बनाए, हर पत्ते की अपनी अलग पहचान है इसी प्रकार अपने बच्चों की तुलना कभी दूसरों से ना करें हर बच्चे की अपनी पहचान है ..!!
Quotes 14
विश्वास कभी भी चमत्कारों की इच्छा नहीं रखता ,किंतु कई बार विश्वास के कारण चमत्कार हो जाते है…!!
Quotes 15
दूसरों ने हमारे लिए क्या किया इससे अधिक महत्वपूर्ण होता हमने दूसरों के लिए क्या किया…!!
Quotes 16
एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए यह स्वीकार करना बहुत जरूरी है कि,जो कुछ भी हमारे पास है,
वो सबसे अच्छा है... !!
Quotes 17
उस इंसान से दोस्ती कभी मत करो जो अपनी मां से उनकी आवाज में बात करता हो,क्योंकि जो अपनी मां की इज्जत नहीं कर सकता वह आपकी क्या इज्जत करेगा…!!
Quotes 18
दोस्ती का रिश्ता रिश्तेदारी से बहुत अच्छा होता है,क्योंकि रिश्तेदारों से रिश्ता खून का होता है और दोस्तों से रिश्ता दिल का होता है ,और दिल हमारे पुरे शरीर को खून पहुंचाता है…!!
Quotes 19
जरूरी नहीं है,कि आप किसी को मिठाई खिलाकर ही मुंह मीठा कर सकते हो,आप मीठा बोल कर भी दूसरों को खुशियां दे सकते हो…!!
Quotes 20
धरती पर शोर मचा था
हमारी हुकूमत हमारी मर्जी
फिर परमात्मा ने कोरोना नाम का अदृश्य हथियार बनाया और सबको याद कराया मेरी दुनिया मेरी मर्जी….!!
Quotes 21
परमात्मा को अलग-अलग समझने वाले अरबों खरबों इस दुनिया से चले गए परमात्मा कल भी एक था और आज भी एक ही है…!!
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वो जो खुद दुनिया को अपने अनुसार बदल लेते हैं और दुसरे वो जो दुनिया के अनुसार अपने आप को बदल लेते हैं…!!
Quotes 24
इत्र से कपड़ों को महकना कोई बड़ी बात नहीं है, चरित्र की पहचान तब है आपके किरदार से खुशबू आए और बिना बताए ही चारों और फैल जाए….!!
Quotes 25
सपनों को पूरा करने के लिए समझदार नहीं पागलपन की हद से गुजरना पड़ता है…!!
Quotes 26
उडान बड़ी चीज होती है ,लेकिन शाम को रोज नीचे आ जाओ क्योंकि आपकी कामयाबी पर ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं…!!
quotes 27
सोने की लंका पुष्पक विमान तो रावण के पास भी थे .....
राम ने तो वनवास ही देखा था_ _ _
राजपाट तो कंस के पास था ,
जेल में जन्म तो कृष्ण ने ही लिया था
राम ने तो वनवास ही देखा था_ _ _
राजपाट तो कंस के पास था ,
जेल में जन्म तो कृष्ण ने ही लिया था
राजमहल में तो कौरव रहते थे , वनवास.....
तो पांडवों को ही भोगना पड़ा था राहु - केतु अमृत पीने के बाद भी राक्षस हैं ...
और शिव विष पीने के बाद भी देवों के देव महादेव हैं....
इसीलिए तो हम शिव ,राम और कृष्ण को पूजते हैं ....
राहु केतु ,रावण या कंस को नहीं ..
जब हमारे भगवान का जीवन सरल नहीं था....
तो हमारी तो औकात क्या है... अगर हमारे जीवन भी में संघर्ष लिखा है ,तो अपने आप को साधारण भी नहीं समझना ....
क्योकी बुरी परिस्थियों का सामना तो राम और कृष्ण को भी करना पडा था ,बिना हथोड़े की चोट खायें बगैर कोई
पत्थर भगवान् नहीं होता इसलिए इनसान भी सघर्षो के बिना महान होता ..!!
तो पांडवों को ही भोगना पड़ा था राहु - केतु अमृत पीने के बाद भी राक्षस हैं ...
और शिव विष पीने के बाद भी देवों के देव महादेव हैं....
इसीलिए तो हम शिव ,राम और कृष्ण को पूजते हैं ....
राहु केतु ,रावण या कंस को नहीं ..
जब हमारे भगवान का जीवन सरल नहीं था....
तो हमारी तो औकात क्या है... अगर हमारे जीवन भी में संघर्ष लिखा है ,तो अपने आप को साधारण भी नहीं समझना ....
क्योकी बुरी परिस्थियों का सामना तो राम और कृष्ण को भी करना पडा था ,बिना हथोड़े की चोट खायें बगैर कोई
पत्थर भगवान् नहीं होता इसलिए इनसान भी सघर्षो के बिना महान होता ..!!
Quotes 28
कुछ पाकर अपनी औकात मे रहो
कयोंकि आसमान में उड़ने वाले पंछी भी शाम को नीचे आ जाते हैं…!!
कयोंकि आसमान में उड़ने वाले पंछी भी शाम को नीचे आ जाते हैं…!!
Quotes 29
सफलता की खुशियां मनाना ठीक है लेकिन असफलताओं से सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है…!!
( बिल गेट्स )
quotes 30
जब आपके हाथ में पैसा होता है तब आप भूल जाते हो कि आप कौन है लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं तो पूरा संसार भुल जाता है कि आप कौन हैं …!! ( बिल गेट्स )
Quotes 31
आप अपने बच्चों की तुलना कभी दूसरों से मत करो,यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो आप अपने बच्चों की बेइजती नहीं,आप अपनी ही बेइजती खुद कर रहे हो…!!
quotes 32
दूसरों की सलाह लेकर चलोगे तो थोड़ी दूर ही चल पाओगे अगर खुद के दिल की सुन कर चलोगे तो मंजिल खुद बना पाओगे..!!
Quotes 33
इंसान भगवान से लाखों-करोड़ों की चाहत रखता है, लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब में सिक्के ढूंढता है…!!
Quotes 34
दुःख दो तरह के होते हैं एक वो जो आपको तकलीफ देता है दूसरा वो जो आप को बदल देता है..!!
quotes 35
ज्ञान धन से उत्तम है,क्योंकि धन की हमको रक्षा करनी पड़ती है, और ज्ञान हमारी रक्षा करता है…!!
quotes 36
मैंने समय से पुछा आज के दौर में इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है,समय मुस्कुरा कर बोला इंसान की अच्छाई…!!
दूसरों की सलाह लेकर चलोगे तो थोड़ी दूर ही चल पाओगे अगर खुद के दिल की सुन कर चलोगे तो मंजिल खुद बना पाओगे..!!
Quotes 33
इंसान भगवान से लाखों-करोड़ों की चाहत रखता है, लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब में सिक्के ढूंढता है…!!
Quotes 34
दुःख दो तरह के होते हैं एक वो जो आपको तकलीफ देता है दूसरा वो जो आप को बदल देता है..!!
quotes 35
ज्ञान धन से उत्तम है,क्योंकि धन की हमको रक्षा करनी पड़ती है, और ज्ञान हमारी रक्षा करता है…!!
quotes 36
मैंने समय से पुछा आज के दौर में इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है,समय मुस्कुरा कर बोला इंसान की अच्छाई…!!
quotes 37
हमेशा अच्छे लोगों की संगत में रहो,सुनार का कचरा भी
हमेशा अच्छे लोगों की संगत में रहो,सुनार का कचरा भी
बनिया के बादाम से महंगा होता है…!!
Quotes 38
हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन दोस्तों पुराने ही अच्छे होते हैं..!!
Quotes 39
गलतियां सुधारी जा सकती हैं, लेकिन गलतफहमिया नहीं…!!
Quotes 40
हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है ,
मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती
और शेर पानी में राजा नहीं बन सकता इसलिए सब की अहमियत को पहचानो ....!!
quotes 41
मंदिर गए तो पत्थर पड़ा था, मस्जिद गए तो खाली पड़ा था, चर्च में गये तो सूली पर खड़ा था, गुरुद्वारे गए तो ढका हुआ पड़ा था, मगर जब भीतर गए तो वह अपने अंदर ही खड़ा था..!!
Quotes-42
नेकी करते समय किसी से उम्मीद मत रखना क्योंकि अच्छाई का बदला भगवान देता है, इंसान नहीं...!!
Last alfaaz-
अगर आपको यह जीवन को बदलाव लाने वाले कुछ अनमोल वचन अच्छे लगे हो तो इसे प्लीज अपने चाहने वाले और दोस्तों में जरूर शेयर करें, हो सकता है किसी एक सुविचार से किसी की जिंदगी में बदलाव आ जाए। कयोंकि बदलाव किसी उम्र का मोहताज नहीं हो सकता है। इसलिए जितना ज्यादा हो सके प्लीज ऐसे विचारों को लोगों तक जरूर पहुंचाएं।
0 टिप्पणियाँ