Brother day quotes in hindi-हर साल 24 मई को हर साल भाई दिवस ( brother day) मनाया जाता है. सबसे पहले भाई दिवस दुनिया में अमेरिका में मनाया गया था. इसके बाद और देशों में भी लोग इसे धूमधाम से मनाने लगे. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को भाईचारे को बढावा देने का था. यह दिन भाइयों को समर्पित है भाई छोटा हो या बड़ा वह अपनी बहन भाइयों का पेरेंट्स की तरह देखभाल करता है. भाई अपने बहन भाइयों का दोस्त भी होता है और माँ बाप का भी रोल भी प्ले करता है .भाई हर तरह का सुख दुख का साथी बन जाता है. इस दिन लोग भाई छोटे हो या बड़े भाइयों को ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं देते हैं.
इसलिए आजकल लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हैं ,लोग अपने संदेश फेसबुक, व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम और टि्वटर के जरिए से अपने भाइयों को संदेश भेज कर शुभकामनाएं भेज सकते हैं .क्योंकि अब सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है .भाई चाहे कहीं भी हो पर कुछ ही सेकेंड बाद आपके भाई तक आपका मैसेज जरूर पहुंच जाएगा.अगर आप भी अपने भाई को मैसेज भेजना चाहते हो तो आप सोशल मीडिया के जरिए उनको बेस्ट wishes भेज सकते हो.
Best wishes special for brothers day.
☆.मेरी दुआओं में इतना असर हो कि मेरे भाई की उम्र मेरे से भी ज्यादा हो...!!
☆ मेरे भाई जैसा और ना कोई होगा मैं आरती उतारकर करू अपने भाई की पूजा...!!
☆.जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,उसकी हर परेशानी का हल बड़ी जल्दी मिल जाता है..!!
☆.मां प्यार देती है, पिता सिखाता है अनुशासन,भाई खुलकर जीना सिखाता है,तभी तो वह भाई कहलाता है...!!
☆ बहन कितनी भी नखरे वाली हो भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता ...!!
☆.चाहे कितनी भी झगड़े भाईयों मे लेकिन एक भाई दुसरे भाई की जान होता है...!!
☆. दुनिया में दोस्त तो आते और जाते हैं ,लेकिन मेरे प्यारे भाई हमेशा मौजूद होते है ...!!
☆.भाई बहन की जान होता है, वह चेहरे की मुस्कान होता है...!!
☆. दुनिया में केवल भाई का रिश्ता ऐसा होता है जो पिता की तरह डांट सकता है, जो मां की तरह दुलार सकता है बहन की तरह लड़ सकता है ,और दोस्तों की तरह मुस्कुराकर हर मुश्किल में साथ खड़ा रह सकता है...!!
☆ बड़ा भाई पापा जैसा होता है, और छोटा भाई दोस्त जैसा होता है..!!
☆. जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है जब यह भाई कह देता है कि तू डर मत मैं हूं ना तेरे साथ ..!!
☆.बहन भाई की यारी दुनिया में है सबसे प्यारी...जिसमें कभी नहीं आती दुरी...!!
☆. सबसे अच्छा है मेरा भाई, सबसे सच्चा है मेरा भाई, दुनिया में खुशियां मिलती नहीं पर पूरी दुनिया मे ढूंढकर खुशियाँ ले आता है मेरा भाई..!!
☆. भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वह चाहे दूर भी हो तो भी कोई गम नहीं होता ..!!
☆.अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं और भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता है...!!
☆.ऐ खुदा अगले जन्म में और चाहे कुछ मिले ना मिले पर तू मेरा भाई फिर मुझे यही देना..!!
☆.लिखा है जो किस्मत में वह मिटा देंगे भाई का साथ रहा तो नहीं तकदीर नई बना लेंगे...!!
☆. मेरे हाथों की लकीरों में कुछ खास है ,तभी तो मेरे पास दो दो भाईयो का साथ हैं...!!
☆. भाई बहन एक दूसरे के लिए फरिश्ता होते है, क्योंकि वह एक दुसरे का रूप होते हैं ..
☆.कभी लड़ना कभी झगड़ना बिना बताए मेरी हर बात को समझने का हुनर मेरे भाई को ही आता है ..!!
☆.ऐ खुदा एक भाई सबको देना पर विभषण जैसा नहीं राम जैसा देना..!!
☆. ऐ खुदा अगले जन्म में रोटी चाहे कम दे देना ,पर मुझे अपना यही भाई फिर से वापस दे देना..!!
☆.मेरे भाइयों की है कुछ अलग बात क्योंकि हर मुश्किल में देते हैं वह मेरा साथ...!!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
हमारे जीवन में जितना मां-बाप का महत्व होता है .उतना ही भाई का भी होता है. जब मां-बाप दुनिया मे नहीं रहते तो बडा भाई अपने बहन और भाईयों का मां-बाप की तरह खयाल रखता है. छोटा भाई हो या बड़ा वह अपनी बहनों का बहुत ख्याल रखते हैं.
.स्कूल जाने से लेकर वापस आने तक हर बात का उनको ख्याल रहता है.भाई की किसी व्यक्ति के जीवन में एक अलग ही तरह की जगह होती है. भाई हमारे लिए दुसरी बाजू की तरह काम करता है. हमने आपको इस पोस्ट में भाई के महत्व को समझाते यह सुंदर विचार और कोटस लिखे है.
यह सारे विचार और कोटस आप अपने भाई को शेयर कर सकते हो. अगर आपको मेरे कोटस और विचार अच्छे लगे हो तो आप अपने फ्रेंड्स और दोस्तों में शेयर करें ,और साथ में अपने प्यारे से भाइयों को भी शेयर करें. दुनिया में भाई बहन का एक रिश्ता ऐसा है जिनका कभी प्यार कम नहीं होता है.
0 टिप्पणियाँ