Breakup Quotes in hindi | हिन्दी शायरी | breakup statues|

LOVE, SAD, BREAKUP AND EMOTIONAL QUOTES IN HINDI
मोहब्बत कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है . जो दो अनजान लोगों के बीच में किसी भी टाइम, कहीं भी किसी भी वजह से हो सकता है .मोहब्बत किसी खूबसूरती की मोहताज नहीं है, यह जरूरी नहीं है कि यह रिश्ता दो खूबसूरत लोगों के बीच हो ,यह कहीं भी और किसी के बीच में भी हो जाता है ,क्योंकि यह एक ऐसा रोग है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं है.मोहब्बत करने वाले कभी जात पात और धर्म नही देखते .यह आखों से शुरू होकर रूह का रूह से मिलन है.जिनको को अपनी मोहब्बत आसानी से कबूल हो जाती है,तो वो अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए कहीं जात-पात तो, कहीं गरीबी या फिर घरवाले बीच में आ जाते हैं,और उनका प्यार हमेशा के लिए अधूरा रह जाता है,और वह इस दूरी को सहन नहीं कर पाते और कभी-कभी वही लोग गम में शायर बन जाते हैं. मोहब्बत दो अजनबी लोगों का एक खूबसूरत सा रिश्ता है .इसके बारे में वही लोग ज्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं ,जिन्होंने कभी किसी से दिल से मोहब्बत की हो .अगर कि आप भी किसी से मोहब्बत करते हो तो मैं आज आपके लिए कुछ ऐसे sad quotes in hindi में लेकर आए हैं. कहीं किसी का दिल टूटा हुआ है तो अगर आप भी किसी के लिए अभी तड़पते हो यह love Quotes अपने प्यार करने वालों को और अपने फ्रेंड्स को शेयर कर सकते हो. मोहब्बत कुदरत का एक अनमोल तोहफा है. 
Love, sad breakup truelove and betrayal quotes in hindi written by kiran . !!

* मोहब्बत हर किसी का इम्तिहान लेती है इसमें कुछ पास तो कुछ फ़ेल हो जाते है। 


 * इश्क एक ऐसा बिमारी है, जिसकी न कोई वजह होती , न कोई दवा नही होती ..!!


* बात बात पर जान कहने वाले,ऐसे अनजान हो गए ,वो  अब वो किसी और की जान हो गए।



* मेरी नादानिया ही मेरी पहचान है।।


Quotes-

Quotes .1
सब कुछ बताया जाए तो ठीक रहेगा अब कुछ ना छुपाया जाए तो कोई इलजाम ना रहेगा..अदालत सजी है तेरे मोहल्ले में कुछ गवाह मेरे मोहल्ले से भी बुलाये जाए तो अच्छा रहेगा...!! 



Quotes. 2
मेरे इश्क का कत्ल करने के बाद उसकी साजिश तो देखो पास से गुजरी तो चेहरे से नकाब हटा लिया..!!

Quotes. 3
निकाल दिया उसने मुझे अपनी जिंदगी से भीगे हुए कागज़ की तरह ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के...!!

Quotes. 4
मुझे मत पूछो ठिकाना मेरा..
तुझ में ही लपता हूं कहीं...!! पागलपन की हद से गुजर रहा
अब इश्क मेरा..!!

Quotes. 5
यह मत समझ कि तेरे काबिल नहीं है हम, तड़प रहे हैं वो आज भी जिसे हासिल नहीं हुए हम..!!

Quotes. 6
कितनी कसमें खाते रहे 
वो जिस्म पाने के लिए
झुठी मोहब्बत निभाते रहे वो
वो पल भर की खुशी पाने के लिए
कितना नीचे तक गिर हैं वो...!!

Quotes. 7
बेखबर हो गये वो लोग जो कभी शाम नहीं बिताते थे हमारे बिना कभी बातें बहुत किया करते थे....
अब हमसे खैरियत तक नहीं पूछते जिनकी कभी जान हुआ करते थे हम..!! 

Quotes 8
मुझे इतना भी बुरा मत समझ
मुझे दर्द सहने की आदत है
क्योंकि मैं औरत हूं ,दर्द देने की नहीं लेने की आदत है...!!

Quotes. 9
शराब को कड़वा कहकर तौहीन ना कर किसी गमजादे से पूछिए इसमें कितनी मिठास है...!!

quotes .10
इशक किसको कब हो जाए,
कोई अंदाजा नहीं होता...
यह ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं होता...!!

Quotes. 11
हवाओं के रुख बदल गए,
थोड़ी सी तबीयत क्या बिगडी
जो अपने थे वो किसी और के हो गए..!!

Quotes. 12
शिद्दत ए इशक नहीं देखता 
महबूब पत्थर है या कोहिनूर..
गर इश्क... इश्क है 
तो हर हाल में है मंजूर...!!

Quotes. 13
वो इश्क ही क्या..
जो किसी के चेहरे से हो
मजा तो तब है जब उसकी नादानियां भी पसन्द हो...!!

Quotes. 14
जिंदगी भर दर्द से जीते रहे 
दरिया पास था फिर भी पानी से प्यासे रहे कई बार सोचा..
 कह दू हाल-ए-दिल उससे
पर ना जाने क्यों हम अपने होठों को सीते रहे...!! 

Quotes .15
माना लिखा नहीं खुदा ने
तुझे किस्मत में मेरी...! 
लेकिन फिर भी दिल बहला लेते हैं देखकर तस्वीर तेरी...!!

Quotes .16
मेरे इश्क का कत्ल करने के बाद उसकी साजिश तो देखो पास से गुजरी तो चेहरे से नकाब हटा लिया..!!

Quotes.17
इशक किसको कब हो जाए,
कोई अंदाजा नहीं होता
यह ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं होता...!!

Quotes.18
संगत में अच्छे बुरे का हिसाब कहां वरना कांटे कहां, और गुलाब कहां चुभना वालों से भी दोस्ती रखना
 हर किसी के फन ये नयाब कहां..!!

Quotes.19
इशक में अगर हार जाओ तो कोई बात नहीं,लेकिन फूल से जैसे चेहरों को कभी तेजाब से जलाऔ नहीं...!!

Quotes.20
छोड़ दिया हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना, जिसे मोहब्बत की कदर ना हो उसे दुआओं में क्या मांगना..!!

Quotes. 21
हंसीन है चांद कितना भी पर उसकी तुम्हारे सामने औकात क्या मोहब्बत के मोहल्ले से आया हूं ना पूछो मुझसे मेरी जात क्या..!!

Quotes.22
सच्चा प्यार एक तरफा ही होता है यदि दोनों तरफ से हो तो उसे किस्मत कहते हैं..!!

quotes. 23
कितना अजीब जिंदगी का सफर निकला सारे जहां का दर्द अपना मुकद्दर निकला जिसके नाम अपनी जिंदगी का हर लम्हा कर दिया अफसोस वह हमारी चाहत से बेखबर निकला..!!

Quotes.24 
अजमाना अपने यारों को पतझड़ में जनाब, सावन में तो हर पत्ता हरा नजर आता है..!!

Quotes.25
मत लिख नाम अपने हाथों पर मेहंदी से दुनिया बदनाम करेगी, वो पगली कहती है, मर जाऊंगी तेरे इश्क में, फिर दुनिया याद करेगी..! 


Quotes. 26
पता ही नहीं था, इश्क इतना कड़वा होता है, जरा सा चखा था कभी आज भी मर मर के जी रहे है..!!

Quotes. 27
यह तो दिल की जिद है, जो तुझे अपना मानता है,वरना दिमाग तो कब का कह चुका है, बेगानी है वो..!!

Quotes. 28
क्यों रोते हो किसी की याद में
जो तुम्हारा था ही नहीं,
आंसुओं से अगर तकदीर बदलती तो इतिहास में कोई प्यार करने वाला मरता ही नहीं...!!

Quotes.29
कहां मालूम था इस इस कदर लाचार करेगा दिल, जानती हूँ कि वो दूर है ,लेकिन फिर भी आज तक उनका इन्तजार करती हूँ ..!!

Quotes. 30
शायर तो पत्थर दिल के होते हैं, जनाब, वरना अपने आह पर और किसी और से वाह सुनना कोई मजाक नहीं..!!

Quotes. 31
लोगों में कहां दम था, मुझे मेरे इश्क ने मारा......उसके संग जीने की तमन्ना थी पर उसके बिना जीना कहां मुमकिन था...!!


Quotes. 32
 बहुत गौर से देखा पूरे जमाने को
मोहब्बत करने वालों से बड़ा दुश्मन नहीं कोई इस जमाने मे...!!

Quotes. 33
 सर झुकाने की आदत नहीं,
 आंसू बहाने की आदत नहीं ,
अगर हम खो गए तो पछताओगे
  क्योंकि हमें लौट कर आने की आदत नहीं...!!

Quotes. 34
  हम तो दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं, हाथ नहीं उठाते 
बस नजरों से गिरा देते हैं...!!

Quotes. 35
 अजीब सी आदत है, और गजब की फितरत है मेरी ,मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूं..!!

Quotes. 36
माना कि कभी दिल की बात नही बताओगे,पर आंखों में जो हो वह कैसे छुपाओगो, वादा रहा हमारा तुमसे 
जब भी दिल में झांककर देखोगे   तो हमारी तस्वीर सामने पाओगे..!!
 
Quotes with image 





Last thoughts..

यहां पर लिखे गए सभी love  quotes उम्मीद करती हूं, आपको अच्छे लगे हो.दोस्तों अगर आपको मेरे लिखे हुए कोटस अच्छे लगे तो अपने चाहने वाले, दोस्तों और प्यार करने वालों को शेयर करना ना भूले.
All types quotes love,sad ,betrayal and break up quotes अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें.  अगर मेरे कोटस में कहीं कोई कमी लगी हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और अगर अच्छी लगे हो तब भी प्लीज मुझे motivate करें, और इन सारे कोटस अगर आप भी किसी को प्यार करते हो तो उन तक जरूर शेयर करें. मेरे इस लेख को पसंद करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
Thankyou you everyone. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ