सफलता के लिए कुछ अनमोल वचन |motivational quotes for success | सफलता कैसे हासिल करें | success quotes in hindi |


 Tittle- MOTIVATIONL AND INSPIRATIONAL QUOTES- 
इस दुनिया में कोई भी चीज ऐसी नहीं है जो संभव ना हो .इंसान में ऐसी ताकत है जो असंभव को संभव कर सकता है .लेकिन इसके लिए हमारे अंदर तीनों  जनून की जरूरत है और कड़ी मेहनत, होसंला ,नियम और दृढ निश्चय की  जरूरत है. इंसान के पहुंच कुछ भी दूर नहीं है .माइकल जैक्सन ,सचिन ,नेलसन मंडेला, स्टीव जोब्स और  बिल गेट्स आदि  जितने भी सफल लोग हुए हैं, इस दुनिया में इसके पीछे सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत है.यही इनकी सफलता का राज है. यह सभी लोग अपनी अपने अपने काम के लिए माहिर हैं .इन लोगों ने सफलता के नए शीर्ष स्थापित किए हैं, लेकिन इन सब की सफलता के पीछे एक ही कारण रहा है , जो भी काम करा नियम से करा. सफलता का एकमात्र यही मंत्र है .जो भी काम करो नियम से करो .इन व्यक्तियों की यही सोच रही है कि कोई भी काम असंभव नहीं हो सकता .इनकी और हमारी सोच में बस यही फर्क है .उन्होंने यह सोचा कि यह काम मैं कर सकता हूं ,इसे सिर्फ मैं ही कर सकता हूं और मेरा इस दुनिया में जन्म इसी काम को करने को लेकर हुआ है .और इसी विश्वास के कारण इन सब व्यक्तियों के नाम इतिहास में दर्ज हैं. इसी सोच के कारण इन लोगों ने पूरी दुनिया को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया ,इंसान चाहे कुछ भी कर सकता है .बस जरूरत है एक अच्छी सोच की जो कभी ना टूटने वाले हौसलों की और ना कभी हार मानने वाली दृढ़ इच्छा की.
दोस्तों अगर आप भी अपनी जिंदगी में कुछ बनना चाहते हो तो अपने लक्ष्य तय करने से पहले सबसे पहले यह सोचो कि जो मुझे मुकाम हासिल करना है ,उसको पूरी शिद्दत से जुड़ जाएं ,और अपने मन में एक दृढ़ निश्चय धारण कर ले कि मैं इस लक्ष्य को हासिल करके ही रहूंगा.
इसी बात को आगे बढ़ाते में आपके लिए कुछ ऐसे हिंदी motivational  quotes लेकर आई हूं, जो दुनिया के सफल लोगों द्वारा कुछ अनुभव से निकली हूई कुछ प्रेरणादायक बातें हैं, जो आपके संघर्ष के समय में आपको कभी हार ना मानने वाले मुश्किलो से डटकर सामना करने के लिए हिम्मत बढ़ाते हैं.
 किसी भी मुकाम को हासिल करने से पहले आपके अंदर दो बातों का जुनून होना चाहिए एक तो नियम और और दूसरा दृढ़ निश्चय और कभी ना टूटने वाला हौसंला फिर भी संघर्ष के रास्ते में अगर आपका हौसला टूटने लगे तो उस समय किसी ऐसे की जरूरत होती है ,जो एक बार फिर आपको उठकर खाने खड़ा होने के लिए प्रेरित करें।
हम आपके साथ कुछ महान लोगों के द्वारा कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोटस शेयर कर रहे है , जिन्हे पढ़कर आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में हिम्मत और हौसला मिलेगा।
अगर आपका की राह में कोई अड़चन आ जाती है ,तो ऐसे बेस्ट मोटिवेशनल विचार पढकर आपको और ताकत बढ़ेगी और आपका रास्ता आसान और शूगम हो जायेगा।

Quotes-
ताकत अपने लफ्ज़ो में डालो आवाज में नहीं, क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं ,
बाड़ से नहीं...!!
Quotes-
सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है..।।

Quotes- 
उड़ान तो भरनी है , चाहे कई बार गिरना पड़े । सपनों को पूरा करना है , चाहे खुद से भी लड़ना पड़े...!! 

Quotes-
मुझे अब रातों को नींद नही आती, कयोंकि मेरा जनून मुझे सोने नहीं देता....!!

1.संसार में केवल मनुष्य ऐसा प्राणी है, जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है ,इसी खुलकर हँसे और बात कर लेने से कोई पैसा खर्च नहीं होता ,
इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं ,बस इंसानियत कहीं-कहीं पैदा होती है..!!

2. प्रेम ने मृत्यु से कहा मुझे 
सब चाहते हैं ....
तुझसे नफरत क्यों करते हैं 
मृत्यु ने प्रेम से कहा ,तू असत्य है, और मैं एक सत्य हूं 
और सत्य हमेशा कड़वा होता है...!!

3. चालाक होना अच्छी बात है पर दूसरों को मूर्ख समझना सबसे बड़ी बेवकूफी है...!!

4. शक और बहस दोनों रिश्ता को बर्बाद कर देते हैं...!!

 5.  जब भी समस्या आए और आपको सताने लगे तो बस धीरे से मुस्कुराना और कहना तु इतनी भी बडी नहीं है ,जो मेरा रास्ता रोक सके...!!

6. जैसा आप सोचते हो वैसा ही बन जाते हो ,फिर आपका अच्छा सोचने में क्या जाता है...!!

7. दूसरे का टाइमपास बनने से अच्छा है, आप अपने कैरियर पर ध्यान दो...!!


8.बाद में पछतावा करने से अच्छा है एक बार और जी जान लगाकर कोशिश कर ली जाए...!!

 9. जिंदगी में वही लोग असफल होते हैं जो सोचते तो बहुत कुछ है मगर करते कुछ भी नहीं....!!

10. सफल होने के लिए उम्र ,जाति विशेष शिक्षा या योग्यता मायने नहीं रखती ,बस आपकी सोच सही होनी चाहिए....

11.सफलता का एक ही राज है सकारात्मक सोच और लगातार कोशिश...!!

12. कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है लोग तो आपके पीछे तब चलते हैं, जब आप हम कामयाब हो जाते हैं...!!

 13. याद रखो आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है ,वरना इस दुनिया में लाखों लोगों का एक ही जैसा नाम है...!!


 14. जब तक आप खुद हार नहीं मानते तब तक दुनिया की कोई भी ताकत आपको पराजित नहीं कर सकती...!!

 15. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हैं ,और यकीन मानिए आदतें आपका भविष्य बदल देंगे...!!

16. जिस में लगन होती है ,वह एक दिन इतिहास जरूर बदलता है..!!

 17. अगर आपको इतिहास में नाम दर्ज कराना है ,तो रातो को आपको जागना ही पड़ेगा ...!!

18.अगर तुम उड़ना चाहते हो तो पहले उन चीजों को हटाओ ,जो तुम्हें बोझ बनकर रोक रही हैं...!!

19. भगवान दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर है और मेडिटेशन दुनिया की सबसे बड़ी दवाई...!!

20. जैसे घर के निर्माण में एक ,एक ईट का महत्व होता है ,ठीक वैसे ही हमारे चरित्र निर्माण में एक-एक विचार का महत्व होता है, हमें हमेशा अपनी सोच सकारात्मक और विचार सदा सुंदर रखें....!!

21. जीवन में मेहनत करने से दिमाग साफ रहता है और सत्य बोलने से दिल साफ रखता है...!!

 22. जिंदगी में मुश्किलें आए तो उदास ना होना तो की कठिन रोल हमेशा अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं...!!

 24.अपनी  तुलना कभी दूसरों से ना करें ,क्योंकि हर पल का स्वाद अलग अलग होता है...!!

25. प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य हैं ,परंतु दोनों में इतनी ताकत है कि नामुमकिन को मुमकिन बना देता है...!!


26. सफलता की सबसे पहली सीढ़ी खुद पर विश्वास है..!! 

27. अच्छा वक्त उसी का आता है जो कभी किसी का बुरा नहीं चाहता...!!

28. इतने काबिल तो जरूर बनो कि मैं की मजाक उड़ाने वालों की बोलती हमेशा के लिए बंद हो जाए..!!

29. फर्क होता है खुदा और फकीर में ,फर्क होता है किस्मत और लकीर में ,अगर कुछ चाहो और वह ना मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में...!!


30. बिल गेट्स ने क्या खूब कहा है ,यदि क्षणिक सुख चाहते हो तो गाने सुन लो ,
यदि 1 दिन का सुख चाहते हो तो पिकनिक पर चले जाओ ,
एक सप्ताह का सुख चाहते हो तो यात्रा पर चले जाओ ,
एक दो महीने का सुख चाहते हो तो शादी कर लो ,
कुछ सालों को सुख चाहते हो तो धन कमाओ 
 लेकिन अगर पूरी जिंदगी भर सुख चाहते हो तो अपने काम से प्यार करो...!!


31. आपकी बुराई अक्सर वही लोग कर सकते हैं जो आप की बराबरी नहीं कर सकते...!!


 32. अगर आप ने एक बार ठान लिया कि आप को जीतना है तो फिर आप को कोई नहीं रोक सकता चाहे वह फिर ओलंपिक की दौड़ हो या जीवन की दौड...!!

33.अपने लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखो जब तक मत रुको जब तक अपनी मंजिल हासिल ना कर लो..!!

34. मुझे अब अलार्म की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि हर सवेरा मुझे जुनून उठा देता है...!! 

35.आप हमेशा इतने छोटे बनो कि हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके ,और आप इतने बड़े बनो कि जब उठे तो कोई बैठा ना रहे...!!

36. किसी के पैरों में गिर कर कामयाबी पाने से बेहतर अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो...!!

37. जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में आती है जिसे लोग कहते कि आप नहीं कर सकते...!!

38. पतझड़ हुए बगैर कभी पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी प्रकार मुश्किल और कठिनाई के बिना जिंदगी में अच्छे दिन नहीं आते...!!


39. अगर बुरी आदते वक्त पर नहीं बदली जाएं, तो वो आपका वक्त बदल देती हैं...!!

40. बीते हुए समय को बदला नहीं जा सकता ,लेकिन भविष्य आपके हाथ में है...!!

 Last  thoughts ••••••••••
 मेरे द्वारा बताए गए हिदी मोटिवेशनल कोटस और  प्रेरणादायक बातें सिर्फ आपको आगे बढ़ने के लिए हिम्मत दे सकती है लेकिन असल में तो आपको आगे बढ़ने के लिए और सफलता हासिल करने के लिए खुद आगे बढ़ना होगा, और साथ में मेहनत भी करनी होगी तभी यह सभी बातें सच साबित होंगी .जब आप अपने जीवन में कोई बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहते हो तो खुद को मेहनत की आग में झोंकना होगा ,तभी आप एक दिन सूर्य की तरह चमक सकोगे. हर कोई अपना नाम चमकाना चाहता है पर नाम तभी चमकता है .जब हम सूर्य की तरह दिन रात ड्यूटी करके अपना काम करते हैं .हमारे जीवन में अपना कोई लक्ष्य होना चाहिए .लक्ष्य  के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है .मै उम्मीद करती हूं आपको मेरे द्वारा लिखे हुए कोटस अच्छे लगे हो और पसंद आए हो.जो कौटस सबसे ज्यादा पसंद आये उनके बारे में कमेंट जरूर बताएं ।
इसके साथ ही आप मेरे कोटस को आपने फ्रेंड्स को ,फेसबुक ,व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ