ब्लॉग कैसे बनाये | blog kaise banaye in hindi | बलोग बनाकर पैसा कैसे कमाये |


 ब्लोग कैसे बनायें- ( Blog kaise banaye in hindi) आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया और आज बहुत सारे लोग इन्टरनेट से blogging or YouTube से पैसे घर बैठे पैसै कमा रहे है। अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो blog बनायें और घर बैठे पैसै कमाये। अगर आप भी अपना ब्लॉग या website बनाना चाहते है, और उससे Online पैसे कमाना चाहते है। आज हम आपको इस आर्टिकल मे Free ब्लॉग या वेबसाइट बनाना सिखायेंगे। जिससे आप भी  Online पैसे कमा सकते हो। 

यदि आप कही पर जॉब करते , फिर आप एक स्टूडेंट है या house wife है तब भी आप Blogging को Part Time शुरू कर सकते है। और यदि आपको इससे अच्छी Income होने लगे तो आप इसे Full Time भी यह काम कर सकते है। 

कुछ लोगों ने  blogging को  शुरुआत मे Part Time स्टार्ट किया था। आजकल वे blogging से अच्छा पैसा कमा रहे है। जिससे वो ब्लॉग्गिंग को Full Time भी कर सकते है। 

फ्री ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है। जहा पर आप अपनी वेबसाइट ( blog)कुछ ही मिनटो मे बना सकते है। 

लेकिन आज हम आपको  ऐसे प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाना सिखायेंगे। जो इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर और विश्वसनीय है। जिससे आप बिल्कुल फ्री मे ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है। 


Blog kya h or kesy banaye:---

ब्लॉग एक ऐसी पब्लिक Online डायरी है। जहाँ पर हम अपने ज्ञान, विचार या फिर अपने काम या दुसरी भाषा में कहूँ कोई हुनर जैसे खाना की रेस्पी जिसे लिखकर हम दूसरे लोगों के साथ Share करते है। आप ब्लॉग किसी भी भाषा मे लिख सकते है। आपकी अपने ब्लॉग मे जो भी लिखेगे, उस कोई भी Search कर सकता है। और पढ़ सकता है। 
आप किसी भी विषय पर ब्लॉग बना सकते है। जैसे की आप एक डॉक्टर है। तो आप एक हेल्थ ब्लॉग बना सकते है। आप अपने ब्लॉग मे हेल्थ के टिप्स और कुछ आयुर्वेदिक या घेरेलू उपाय  के बारे मे लिख सकते है। और आप गृहणी है तो खाने के बारे में या फिर घेरेलू जानकारी कुछ भी लिख सकते हो ।
ब्लॉग बनाकर आप अपने विचार प्रकट करने के साथ साथ इससे अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप किसी भी उम्र मे और किसी भी टाइम शुरू  कर सकते हो।
Blogging kya h ....? 
ब्लॉग बनाकर उसपर नियमित रूप से काम करते रहना ही Blogging कहलाता है। अपने ब्लॉग पर सीमित अंतराल के अंदर उस पर नई नई पोस्ट लिखते रहना। अपने कंमेंट् के जवाब देना ही ब्लॉग्गिंग को बेहतर बनाने का एक अच्छा तरीका है।  आता है। यदि हम सिंपल भाषा मे कहे तो अपने ब्लॉग को मेन्टेन करना ही ब्लॉग्गिंग कहलाता है। 

Blogging  benefits--

ब्लॉग्गिंग करने के वैसे तो बहुत फायदे है:---
1. आपको किसी के Under मे काम नही करना पड़ता। आप खुद ही अपने बॉस और मालिक बने  रहते हो। 

2. आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

3. ब्लॉग्गिंग से आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है। 

4. जब चाहे तब काम करें। यह आप पर निर्भर करता है। 

5. आप हमेशा फ्री रहते है। आप कही  घूमने गए , तो आप चाहे जितने दिन घूमो और घूमते हुए भी काम कर सकते है। ऑफिस जाने की चिंता नही रहेगी। ना सर्दी का डर ना गरमी सतायेगी।
6. इसमें आपको समय की कोई पाबंद नही 

आईये जानते है blog कैसे बनायें :--- 
यदि आप थोड़ा मोबाइल या कंप्यूटर मे इंटरनेट चलाना जानते है। तो आप बड़ी ही आसानी से Free मे ब्लॉग या वेबसाइट बनाना सीख जायेंगे। हम आपको दो प्लेटफॉर्म के बारे मे बता रहे है। जहा पर आप अपनी Free ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर अपने ब्लॉग्गिंग केरियर की शुरुआत कर सकते है। 

आज के समय मे Blogger और Wordpress यह दोनों प्लेटफॉर्म Free ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। आज हम आपको इस आर्टिकल के मध्यम से दोनों प्लेटफॉर्म पर Free ब्लॉग बनाने की Step By Step जानकारी देंगे। 

गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाए....? 

आपको ब्लॉग्गर पर ब्लॉग बनाने की सर्विस Google द्वारा प्रदान की जाती है। क्योकि Blogspot गूगल का ही प्रोडक्ट है। जोकि Free Blog या Website बनाने के लिए बहुत ज्यादा Popular है।

अधिकतर Blogger अपने Blogging Career की शुरुवात यही से करते है। मैंने खुद अपने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत यही से की और फिर इसके बाद मैंने wordpress पर एक health से रिलेटिड बनाया हुआ है। आप भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉग्गिंग Careeer की शुरुआत कर सकते है। यहाँ पर अपने ब्लॉग को मैनेज करना बहुत ही आसान है। 

1. सबसे पहले अपने Chrome ब्राउज़र या फिर Google पर Blogger Search करके www. Blogger. Com पर जाये। 

2. blogger.com पर जाने के बाद आप अपने Gmail Account से Sign Up करें।

3. अब आपको अपने ब्लॉग का Title और Blog Addresss डालना है।

TITTLE:-- ( name)

Title के सामने आप अपने ब्लॉग का Title लिखे। जैसे कि हमने लिखा है  

 Dilkalfaaz.in आप अपने ब्लॉग के टॉपिक के हिसाब से अपने Title का नाम चुज कर सकते हो। 

Address:------

Address के सामने आप अपने ब्लॉग का Url जो आप रखना चाहते है। उसको आपको लिखना है। यहां पर आपको ऐसा Unique Address देना है। जो पहले से किसी और का ना हो।

अब यदि आपके आपने जो ब्लॉग Address डाला है। यदि वह उपलब्ध होगा तो वह  Blog Address Available" Massage दिखाई देगा। अब यदि कोई गूगल पर www.dilkalfaaz.in blogspot Search करेगा, तो वह हमारे ब्लॉग पर पहुच जायेगा। 

Theme-----

Theme मे आपको यह Select करना है कि आपके ब्लॉग का Wallpaper क्या होगा। जो Theme आपको पसंद हो आप रख सकते है। जिसे आप बाद मे भी बदल सकते है। याद रखे ब्लॉग का Address कभी नही बदल सकते। इसलिए अच्छे से रिसर्च करके ही डाले। वरना आपको फिर से नया ब्लॉग बनाना पड़ेगा। 

अब आपको Create Blog पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा। अब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते है। 50-60 पोस्ट लिखने के बाद आप अपने ब्लॉग को Google Adsense मिलेगा और फिर एड से आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है। 

इस प्रकार आप घर बैठे अपना blog बनाकर पैसा कमा सकते हो। जिस काम में आपकी रुचि हो वह लिख कर लोगों  तक अपनी बात पहुंच सकते हो। 










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ