ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती हैं।
वह मिस वर्ल्ड होने के साथ-साथ एक खूबसूरत अदाकारा भी है। वह फिल्म इंडस्ट्री सबसे famous के बच्चन परिवार की बहू है।
इससे जयादा वह अपने काम खूबसूरती की वजह से जानी जाती है।
आईये जानते हैं ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ अनसुनी बातें जो आपने अब तक नहीं सुनी होंगी
ऐश्वर्या राय की कुछ अनसुनी बातें
( unknown facts about aishwarya rai bachchan)
ऐश्वर्या राय का जन्म कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ है ।
उनकी माता का नाम वृंदा राय है , जो एक लेखक हैं , और उनके पिता कृष्णराज समुद्री मरीन इंजीनियर है.
ऐश्वर्या राय पहली बार कैमलीन पेसिंल के विज्ञापन में टीवी पर नजर आयी , उस समय वे नौंवी कक्षा में थीं ।
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय रातोंरात स्टार बन गयी । ऐश्वर्या राय ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरआत 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म ' इरूवर ' से की थी ।
ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी फिल्म थी । ' जींस ' ऐश्वर्या राय की पहली सफल कामर्शियल फिल्म थी ।
ऐश्वर्या राय भारत की पापुलर और हाईप्रोफाइल सेलिब्रिटीज मानी जाती हैं ।
ऐश्वर्या राय का नाम दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओ में भी गिना जाता है ।
ऐश्वर्या राय को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है । 2009 में भारत सरकार ने ऐश्वर्या राय को पद्मश्री , और 2012 में फ्रांस सरकार ने और डेस आर्टस एट डेस लेट्रेस से सम्मानित किया था ।
उनकी फिल्म ' जोधा अकबर और धूम 2 ने देश विदेश में सबसे अधिक कमाई की ।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ' देवदास ' और ' हम दिल दे चुके सनम ' ने उन्हें Bollywood में नयी पहचान दी , और वे सभी के दिल पर राज करने लगी ।
ऐश्वर्या राय की फिल्म ' दिल का रिश्ता ' के सह - निर्माता उनके भाई आदित्य राय थे ।
ऐश्वर्या राय की फिल्म ' देवदास ' को टाईम मैगजीन ने मिलेनियम की 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में गिना जाता है ।
उनकी इस फिल्म को भारत में 10 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे । फिल्म ' देवदास ' के लिए ऐश्वर्या राय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था ।
ऐश्वर्या राय ऐक ऐसी अभिनेत्री है , जिन्होंने कोका कोला और पेप्सी दोनों को एंडोर्स किया है ।
ऐश्वर्या राय ने सन 2004 में में गुरिंदर चड्ढा की एक अंग्रेजी फिल्म ब्राइड ऐंड प्रेज्यूडिस में काम किया।
ऐश्वर्या राय ने 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी कर ली । ऐश्वर्या राय की एक बेटी भी है , जिसका नाम आराध्या है ।
फिल्म ' धूम 2 ' में ऐश्वर्या राय और रितिक रौशन के एक किसिंग सीन की काफी चर्चा हुई थी , जिससे उनके पति अभिषेक बच्चन इससे काफी नाराज हुए थे ।
शादी के कुछ समय बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था ।
एक फोब्स मैगजीन के अनुसार जनवरी 2013 तक उनकी सालाना आय लगभग 14 करोड़ रूपयों की थी ।
वे एक फिल्म के लिए लगभग छह करोड़ रूपए लेती हैं । एक अन्य स्त्रोत के अनुसार उनकी व्यक्तिगत सम्पत्तियां लगभग 210 करोड़ रूपए के आसपास है ।
उनकी प्रतिभा देश के साथ साथ विदेश में भी फैली हुई है।
ऐश्वर्या राय ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री दर्शकों को भी बेहद पसंद आती है।
ऐश्वर्या राय के करियर में एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था। हैरानी इस बात की थी कि उन्हें कभी भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था।
ऐसे में जब सिमी ग्रेवाल ने एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा तब वे भी कुछ खास नहीं बता पाई थीं।
ऐश्वर्या ने कहा अब मैं इस सवाल का जवाब कैसे दूं।,
हां ये सच है कि उस समय मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला था, लेकिन अचानक से कुछ भी नहीं हुआ।
कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया।
ऐश्वर्या राय बच्चन का निकनेम ऐश नहीं, बल्कि ‘गुल्लू’ है।
ऐश्वर्या राय बच्चन को जेव्लेरी पसंद नहीं है। लेकिन उन्हें घड़ियां कलेक्ट करने का बहुत शौक है। इतना ही नहीं, बल्कि ऐश को खुद से जुड़े न्यूज आर्टिकल जमा करना भी पसंद है।
ऐश्वर्या राय बच्चन की वजह से दुबई में घंटों तक सड़क जाम हो गई थी। क्योंकि एक झलक पाने के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। ऐशवर्या एक एड शूट करने के लिए दुबई गई थीं।
ऐश्वर्या राय बच्चन पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी मोम की स्टाच्यू लंदन के मैडमे तुसाद में लगाई गई थी।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि अभिषेक को ऐश से शादी के काफी सालों पहले ही प्यार हो गया था। फिल्म कभी अलविदा न कहना कि शूटिंग के वक्त अभिषेक एक इमोशनल सीन करते वक्त काफी दुखी हो गए थे।
ऐश्वर्या राय बचपन से ही बेहद खूबसूरत थी, स्कूल और उनके मोहल्ले के लोग उन्हें घूरते थे, वो हमेशा यही सोचती थीं, कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या अपराध किया है कि लोग उन्हें ऐसे घूरते हैं। किसी पडोसी ने उनके बारे में कहा था कि उनकी बेटी बड़ी होकर दुनिया में अपना नाम और सौहरत के लिए जानी जायेगी।
पढ़ाई में ऐश्वर्या राय हमेशा अव्वल रहीं। मेरिट के आधार पर उनका चयन लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में हुआ था। ऐश की दिल से तमन्ना थी कि वो डॉक्टर बनें लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
ऐश्वर्या का सफलता मंतर
उनका पहला मंत्र है , जो भी कार्य करो , उसमें अपना सब कुछ झोंक दो और उसमें आने वाली कठिनाइयों पर ध्यान मत दो ।
2002 में फिल्म " देवदास " में " डोला रे डोला .. गाने की शूटिंग के दौरान उनके कान में से काफी खून बहने लगा । इसका मुख्य कारण था उनकी बहुत भारी कान की बाली । उन्होंने इसकी बिलकुल भी परवाह नहीं की और अपने डांस को जारी रखा । इसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने बहुत अच्छा डांस किया और दर्शकों ने भी उसको बहुत सराहा ।
उनकी छात्रों को सलाह है कि हर छात्र का अपना एक सपना होता है । यदि वह किसी कारण से पूरा ना हो तो निराश न हों, कयोंकि यह संसार का अंत नहीं है ।
0 टिप्पणियाँ